ऐप के जरिए करें म्यूचुअल फंड में सीधे निवेश

मोबाइल ऐप से म्यूचुअल फंड में निवेश करने से निवेशक को वार्षिक रिटर्न, टैक्स, स्विच, रीडिम जैसी सुविधाएं केवल एक क्लिक करने पर मिल जाती हैं.

bank, bank account, account balance, missed call, sms

कुछ एप्स म्यूचुअल फंड में जीरो कमीशन पर डायरेक्ट निवेश करने का मौका देती है और उनके स्टॉक्स में ट्रेडिंग के ब्रोकर शुल्क भी नगण्य है.

कुछ एप्स म्यूचुअल फंड में जीरो कमीशन पर डायरेक्ट निवेश करने का मौका देती है और उनके स्टॉक्स में ट्रेडिंग के ब्रोकर शुल्क भी नगण्य है.

Mutual Fund Direct Investment Apps: कई निवेशक मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए म्यूचुअल फंड में डायरेक्ट निवेश करने लगे है. विभिन्न स्टार्ट-अप्स और ब्रोकरेज हाउसिस के अत्याधुनिक एप्स ने निवेशकों का काम काफी आसान कर दिया है, क्योंकि छोटी सी स्क्रीन के जरिए निवेश करना, वार्षिक रिटर्न की गीनती करना, टैक्स के बारे में जानना, अपने निवेश और उस पर मिल रहे रिटर्न को ट्रैक करना आसान और सरल बन गया है. आप इन एप्स से म्यूचुअल फंड में निवेश के अलावा स्टॉक ट्रेडिंग भी कर सकते है. कुछ एप्स म्यूचुअल फंड में जीरो कमीशन पर डायरेक्ट निवेश करने का मौका देती है और उनके स्टॉक्स में ट्रेडिंग के ब्रोकर शुल्क भी नगण्य है. गूगल प्ले स्टोर से सबसे ज्यादा डाउनलोड हो चुकी ऐसी 9 ऐप्स के बारे में जानते है.

(1) Groww (1 करोड से ज्यादा डाउनलोड)
सरल और इंटरैक्टिव यूजर इंटरफेस की वजह से Groww एप निवेशको में लोकप्रिय है क्योंकि, इसमें लेनदेन के लिए SSL एन्क्रिप्शन के 128 bit आते, है, इसलिए डायरेक्ट SIP के लिए इसे ज्यादा सुरक्षित माना जाता है. इसमें आपको सीखने के वीडियो और म्यूचुअल फंड को समर्पित ब्लॉगों का एक विशाल डेटाबेस मिलता है. गूगल प्ले स्टोर पर इसे 5 में से 4.6 का रेटिंग मिला है.

(2) ETMoney (50 लाख से ज्यादा डाउनलोड)
मुफ्त में ऑफर किया जाता ETMoney का टैक्स सेवर सोल्युशन आपको 46,800 रूपये तक की बचत करा सकता है. आप विभिन्न श्रेणियों में वर्गीकृत अपने खर्चों को स्वचालित रूप से ट्रैक भी सकते हैं. ये एप इंस्टंट लोन, बीमा पॉलिसी जैसी फाइनेंशियल सर्विसिस की पूरी श्रेणी ऑफर करता है और आपके खर्च, बचत, निवेश इत्यादि का संचालन भी करता है.

(3) Kuvera (5 लाख से ज्यादा डाउनलोड)
Kuvera ऐप आपको जीवन के लक्ष्य निर्धारित करने देता है और लक्ष्य के अनुसार म्यूचुअल फंड निवेश की सिफारिश करता है. संक्षेप में, इस ऐप के साथ, आप अपने निवेश पर नज़र रख सकते हैं और अपने लक्ष्य प्राप्ति प्रतिशत का पूरा अवलोकन कर सकते है, शेयर बाजार और सोने में भी निवेश कर सकते हैं. इसमें कोई कमीशन नहीं है और कोई छिपा हुआ शुल्क भी नहीं है.

(4) myCAMS (10 लाख से ज्यादा डाउनलोड)
MyCAMS की विभिन्न विशेषताएं हैं जिनमें मोबाइल पिन और पैटर्न लॉगिन, नए फोलियो खोलना, खरीद, रिडीम, स्विच, सेट अप एसआईपी और बहुत कुछ शामिल हैं. यह लेनदेन विकल्प को शेड्यूल करने में भी मदद करता है जो निवेशकों को भविष्य के म्यूचुअल फंड लेनदेन को स्थापित करने की अनुमति देता है.

(5) KFinKart (10 लाख से ज्यादा डाउनलोड)
विभिन्न फंड हाउसिस में ओपन किए गए आपके परिवार के सदस्यों के सारें फोलियो, एनएफओ, एसआईपी को लिंक और ट्रैक करती इस एप का मुख्य उद्देश्य ग्राहक को अधिकतम सरलता प्रदान करना है. यह वन-टच लॉगिन ऐप से आपको विभिन्न फंड हाउसों की कई ऐप को डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है.

(6) Coin by Zerodha (10 लाख से ज्यादा डाउनलोड)
Zerodha coin से आपको 34 फंड हाउस के 3,000 से अधिक कमीशन-मुक्त डायरेक्ट म्यूचुअल फंड में निवेश का मौका मिलता है. केपिटल गेइन स्टेटमेंट, प्रोफिट-लोस विज़ुअलाइज़ेशन, वार्षिक (XIRR) और ऐब्सोलुट रिटर्न का सिंगल स्टेटमेंट उपलब्ध कराया जाता है. म्युचुअल फंड डीमैट रूप में रखे जाते हैं, और इस प्रकार लोन लेने की जररूत पडे तो युनिट इन्हें गिरवी रखने में आसानी होती है.

(7) Paytm Money (50 लाख से ज्यादा डाउनलोड)
Paytm Money के जरिए आप म्यूचुअल फंड योजनाओं में डायरेक्ट निवेश करके 1% अधिक रिटर्न कमा सकते है. आपको कोई कमीशन या खरीद और बिक्री पर किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होता है.
आपको पारदर्शी ट्रैकिंग, डेटा गोपनीयता और सुरक्षा, रेग्लुयलर से डायरेक्ट प्लान में स्विच, SIP निवेशों को आसानी से ट्रैक, मैनेज और ओटोमेट करने जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती है.

(8) Scripbox (10 लाख से ज्यादा डाउनलोड)
सुविधाजनक इंटरफेस के साथ आती Scripbox एप सर्वोत्तम म्यूचुअल फंड और एसआईपी में आसान निवेश रणनीतियां प्रदान करता है. इसके एसआईपी प्लानर टूल्स से टैक्स बचाने का विकल्प मिलता है. सही फंड का चयन करने के लिए आप इसके एल्गोरिदम-आधारित टूल का इस्तेमाल कर सकते है.

(9) invesTap by SBI Mutual Fund (10 लाख से ज्यादा डाउनलोड)
invesTap के जरिए आप आसानी से आपको एनएवी और पोर्टफोलियो प्रदर्शन का दैनिक अपडेट मिलता है, जो निवेशक को प्रभावी और कुशल निर्णय लेने में मदद करता है.

Published - August 6, 2021, 03:46 IST