आज निवेशकों के पास बाजार में निवेश करने के बहुत से तरीके हैं. कम समय में बेहतर रिटर्न चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड एक बेहतरीन ऑप्शन है. इसमें आप एकमुश्त और एसआईपी दोनों तारीके से निवेश कर सकते हैं. म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि के निवेश निवेशकों को काफी लुभा रहे हैं. इस तरह के निवेश में एक तो निवेशकों का पैसा सुरक्षित रहता है दूसरे इससे उन्हें अच्छे-खासे रिटर्न भी मिल जाते हैं. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संचालित SBI Mutual Fund की कुछ स्कीम सबसे पुरानी म्यूचुअल फंड योजनाओं में शामिल हैं. जिन्होने निवेशको को अच्छा रिटर्न दिया है.
एसबीआई फोकस्ड इक्विटी फंड
इस फंड का 21 सप्टेंबर 2021 तक कुल एसेट्स 19,429 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 0.71 फीसदी. अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इसमें 1 लाख रुपये का निवेश किया था तो आज वह राशि बढ़कर 2.37 लाख रुपये हो गई है. ठीक ऐसे ही अगर किसी ने 10 हजार रुपये के मंथली SIP से शुरू किया है तो आज उसे 10.87 लाख रुपये मिलेंगे. इस फंड का 5 साल का रिटर्न 18.80% है. इस फंड की टॉप 5 प्रमुख होल्डिंग्स में मूथूट फाइनांस, HDFC Bank, भारती एरटेल, Alphabet Inc Class A और डिविस लेबोरेटरीज हैं.
SBI Large & Midcap Fund
SBI Large & Midcap Fund में कम से कम 500 रुपये की SIP की जा सकती है. वहीं इसमें एकमुश्त निवेश करना हो तो कम से कम 5000 रुपये लगाने होंगे. इस फंड का 21 सितंबर 2021 तक कुल एसेट्स 4985 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 2.14 फीसदी.
अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इसमें 1 लाख रुपये का निवेश किया था तो आज वह राशि बढ़कर 1.99 लाख रुपये हो गई है. ठीक ऐसे ही अगर किसी ने 10 हजार रुपये के मंथली SIP से शुरू किया है तो आज उसे 9.75 लाख रुपये मिलेंगे. इस फंड का 5 साल का रिटर्न 14.70% है. इस फंड की टॉप 5 प्रमुख होल्डिंग्स में ICICI Bank, HDFC Bank, Page Industries, NUVOCO Vistas Corp. और SBI हैं.
एसबीआई मैगनम मिडकैप फंड
इस फंड का 21 सप्टेंबर 2021 तक कुल एसेट्स 6056 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 1.09 फीसदी. अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इसमें 1 लाख रुपये का निवेश किया था तो आज वह राशि बढ़कर 1.95 लाख रुपये हो गई है. ठीक ऐसे ही अगर किसी ने 10 हजार रुपये के मंथली SIP से शुरू किया है तो आज उसे 10.49 लाख रुपये मिलेंगे. इस फंड का 5 साल का रिटर्न 14.31% है. इस फंड की टॉप 5 प्रमुख होल्डिंग्स में शिला फोम, कार्बोरंडम युनिवर्सल, पेज इंडस्ट्रीज, ट्युब इंवेस्टमेन्ट ओफ इंडिया और जे.के.सिमेन्ट है.
एसबीआई ब्लूचिप फंड रेगुलर प्लान
इस फंड का 21 सप्टेंबर 2021 तक कुल एसेट्स 30,886 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 1.67 फीसदी. अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इसमें 1 लाख रुपये का निवेश किया था तो आज वह राशि बढ़कर 1.89 लाख रुपये हो गई है. ठीक ऐसे ही अगर किसी ने 10 हजार रुपये के मंथली SIP से शुरू किया है तो आज उसे 9.45 लाख रुपये मिलेंगे. इस फंड का 5 साल का रिटर्न 13.59% है. इस फंड की टॉप 5 प्रमुख होल्डिंग्स में ICICI Bank, HDFC Bank, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलोजिस और HDFC हैं.
सोर्सः वैल्यू रिसर्च
Disclaimer: यहां money9 द्वारा किसी भी फंड में निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है. यहां दी गई जानकारी का सिर्फ़ सूचित करने का उद्देश्य है. म्यूचुअल फंड निवेश बाज़ार जोखिम के अधीन हैं, योजना संबंधी सभी दस्तावेज़ों को सावधानी से पढ़ें. किसी भी फंड में निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह अवश्य लें.