बढ़ती महंगाई को देखते हुए पैरेंट्स अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए बेहतर स्कीम में निवेश करना चाहते हैं. ऐसे में आपके लिए म्यूचुअल फंड एक अच्छा विकल्प हो सकता है. कई म्यूचुअल फंड कंपनियां बच्चों के लिए विशेष स्कीम चलाती हैं. इन स्कीम ने काफी रिटर्न दिया है. म्यूचुअल फंड की दुनिया में कुछ ऐसे चिल्ड्रेन्स गिफ्ट फंड्स हैं जो आपके बच्चों को शादी के खर्च, भविष्य की स्कूल फीस आदि जैसी चीजों के लिए फाइनेंशियल हेल्प कर सकते हैं.
जानिए कैसे बनेंगे बच्चे करोड़पति
इन म्यूचुअल फंड स्कीमों में अगर मान लिया जाए कि 12 फीसदी ही रिटर्न औसतन हर साल मिलेगा तो बच्चे नौकरी मिलने की उम्र यानी 25 साल में आराम से करोड़पति हो जाएंगे. इसके लिए आपको केवल 5000 रुपये महीने (म्यूचुअल फंड सिप) का ही निवेश करना होगा.
एलआईसी एमएफ चिल्ड्रन फंड
एलआईसी के इस गिफ्ट फंड ने पिछले साल के मुकाबले 32.78 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसने अपनी स्थापना के बाद से हर साल औसतन 10.50 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. इसके टॉप पांच होल्डिंग्स में भारत सरकार, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड, इंफोसिस लिमिटेड, और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज शामिल हैं. फंड का एक्सपेंस रेश्यो 2.45 फीसदी है, जो कि अन्य बैलेंस्ड हाइब्रिड फंडों की तुलना में ज्यादा है. फंड में वर्तमान में 88.16 फीसदी इक्विटी में निवेश होता है और 10.50 प्रतिशत का ऋण जोखिम है.
एक्सिस चिल्ड्रेन्स गिफ्ट फंड
यह एक सॉल्यूशन ओरिएंटेड चिल्ड्रन फंड हैं. इसमें किसी तरह का लॉइ इन पीरियड नहीं है. यानी आप जब चाहे इससे पैसा निकाल सकते हैं. इसका मार्केट कैप 643 करोड़ रुपए है. इसमें अगर 365 दिनों के भीतर स्कीम रिडीम करते हैं, तो आपको 3 फीसदी बोनस मिलेगा. 366 और 730 दिनों के बीच, रिडीम पर 2 फीसदी बोनस और 731 और 1095 दिनों के बीच एक फीसदी बोनस मिलेगा. एक्सिस चिल्ड्रेन्स गिफ्ट म्यूचुअल फंड स्कीम ने 1 साल में 36.31 फीसदी का रिटर्न दिया है.
एचडीएफसी चिल्ड्रन गिफ्ट फंड
यह एक डायरेक्ट प्लान है, जिसका एयूएम 4,959 करोड़ है. इस म्यूचुअल फंड ने 1 साल में 41.23 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसकी स्थापना के वक्त से औसतन इसने सालाना रिटर्न 16.41 फीसदी का दिया है. इसमें निफ्टी 50 टीआरआई प्राइमरी इंडेक्स के रूप में और निफ्टी 50 हाइब्रिड कम्पोजिट डेट 65:35 इंडेक्स सेकेंडरी इंडेक्स के रूप में है.
एसबीआई मैग्नम चिल्ड्रन बेनिफिट फंड
यह एक हाइब्रिड म्यूचुअल फंड प्लान है. भारत सरकार, मुथूट फाइनेंस लिमिटेड, लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज लिमिटेड, पावरग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट और कैथोलिक सीरियन बैंक लिमिटेड फंड इसके टॉप 6 होल्डिंग्स हैं. एसबीआई मैग्नम चिल्ड्रन बेनिफिट म्यूचुअल फंड स्कीम ने 1 साल में 23.68 फीसदी का रिटर्न दिया है.
यूटीआई सीसीएफ निवेश योजना
यूटीआई सीसीएफ- इन्वेस्टमेंट प्लान एक यूटीआई म्यूचुअल फंड सॉल्यूशन-ओरिएंटेड – चिल्ड्रन फंड फंड है. इसका मार्केट कैप 529 करोड़ रुपए है. फंड की टॉप 3 होल्डिंग्स इंफोसिस, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक हैं. यूटीआई सीसीएफ- निवेश योजना म्यूचुअल फंड स्कीम ने 1 साल में 51.92 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसने अपनी स्थापना के बाद से औसतन 15.07 फीसदी का वार्षिक रिटर्न दिया है. फंड में अधिकांश पैसा वित्तीय, प्रौद्योगिकी, सेवाओं, एफएमसीजी और ऑटोमोबाइल उद्योगों में निवेश किया जाता है.
(note: 25 अगस्त 2021 की एनएवी के आधार पर रिटर्न की गणना की गई है)
(disclaimer: यहां money9 द्वारा किसी भी फंड में निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है. यहां दी गई जानकारी का सिर्फ़ सूचित करने का उद्देश्य है. म्यूचुअल फंड निवेश बाज़ार जोखिम के अधीन हैं, योजना संबंधी सभी दस्तावेज़ों को सावधानी से पढ़ें और एक्सपर्ट्स की सलाह को अनुसरें)