Tata Mutual Fund: टाटा के इस NFO में क्या आपको निवेश करना चाहिए?

Tata Mutual Fund: टाटा म्यूचुअल फंड का ये न्यू फंड ऑफर 16 जुलाई 2021 को खुलकर और 30 जुलाई 2021 को बंद होगा.

infrastructure mutual funds that delivered 108 percent returns in last one year

इंफ्रास्ट्रक्चर फंड मुख्य रूप से पावर, कंस्ट्रक्शन, कैपिटल गुड्स और मेटल सेगमेंट की कंपनियों के शेयरों में निवेश करते हैं.

इंफ्रास्ट्रक्चर फंड मुख्य रूप से पावर, कंस्ट्रक्शन, कैपिटल गुड्स और मेटल सेगमेंट की कंपनियों के शेयरों में निवेश करते हैं.
Tata Mutual Fund: टाटा म्यूचुअल फंड ने टाटा बिजनेस साइकिल फंड (Tata Business Cycle Fund) लॉन्च करने के लिए 7 जुलाई 2021 को बाजार नियामक सेबी के साथ एक योजना सूचना दस्तावेज प्रस्तुत किया है. टाटा म्यूचुअल फंड का यह न्यू फंड ऑफर (New Fund Offer) 16 जुलाई, 2021 को खुलेगा और 30 जुलाई 2021 को बंद होगा.
यानी यह योजना एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है जो व्यापार-चक्र यानि बिजनेस साइकिल आधारित निवेश के अधीन होगी.
निवेश का मकसद
फंड निवेश का उद्देश्य निवेश योजनाओं के माध्यम से निवेशकों की लॉन्ग टर्म कैपिटल बढ़ाना है जो व्यापार चक्र के विभिन्न बिंदुओं पर आधारित इक्विटी और दूसरे क्षेत्रों में आवंटित करके व्यापार चक्र  पर जोर देती है. इस योजना को निफ्टी 500 टीआरआई के साथ शुरू किया जाएगा.
हालांकि, इस बात का कोई वादा या गारंटी नहीं है कि योजना के निवेश उद्देश्य को पूरा किया ही जाएगा. यह योजना रिटर्न के संबंध में कोई गारंटी या आश्वासन नहीं देती है क्योंकि यह बाजार जोखिम के अधीन है.
फंड संबंधी रणनीति
योजना की नेट संपत्ति का कम से कम 80% बिजनेस साइकिल के आधार पर चुनी गई कंपनियों के स्टॉक/इक्विटी से संबंधित सिक्योरिटीज में निवेश किया जाएगा.
अपनी विषयगत प्रकृति के कारण, यह योजना विषय/क्षेत्र में निहित जोखिमों से प्रभावित होगी.
यह फंड उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है जो बहुत अधिक जोखिम लेने की क्षमता रखते हैं, जैसा कि इस फंड के रिस्क-ओ-मीटर में उल्लेख किया गया है. हालांकि, ऐसे उच्च जोखिम वाले उत्पादों में निवेश करने से पहले निवेशकों को अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह ले लेनी चाहिए.
निवेशकों को क्या पता होना चाहिए?
यह एक रेगुलर प्लान है, अर्थात, वे निवेशक जो किसी वितरक के साथ सीधे निवेश करना चाहते हैं, और एक डायरेक्ट प्लान भी, यानी उन निवेशकों के लिए जो किसी प्लान में यूनिटों की खरीद/सदस्यता सीधे फंड हाउस से करते हैं.
कोई शुरुआती प्रभार नहीं है;  हालांकि, एक निकास शुल्क है;  यदि निकासी या स्विच-आउट राशि निवेश की मूल लागत के 12% से कम है, तो कोई एंट्री लोड नहीं है.
हालांकि, अगर निकासी या स्विच-आउट 12% से अधिक है, तो आवंटन की तारीख से 365 दिनों की समाप्ति से पहले ऐसा करने पर 1% का एक्जिट लोड लगेगा.
न्यूनतम सदस्यता रकम 5,000 रुपये से शुरू होती है और उसके बाद 1 रुपये के गुणकों में. अधिकतम कुल व्यय अनुपात 2.25% तक है.
Published - July 9, 2021, 11:07 IST