How to Use Diwali Bonus & Incentive: कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को दिवाली में बोनस और इंसेंटिव का लाभ प्रदान करती हैं. कई लोगों को दिवाली बोनस मिलना शुरु हो चुका हैं, और कुछ लोगों को इस हफ्ते मिलने की उम्मीद हैं. यदि आपको भी ऐसा वित्तीय लाभ मिल रहा हैं, तो उसका अच्छी तरह से इस्तेमाल करने से काफी फायदा होगा. दिवाली में आपको चाहे जितना भी बोनस मिले, उसका उपयोग आने वाले कल को बेहतर बनाने के लिए होना चाहिए. ज्यादा खर्च करके पैसे बिगाडने से अच्छा है ज्यादा निवेश करें और अपने भविष्य को ज्यादा उज्जवल बनाने के बारे में सोचें.
अगर आप के ऊपर अधिक कर्ज है तो उसे कम करने के बारे में सोचें. बोनस के साथ सबसे पहले पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड जैसे कर्जों से छुटकारा पाना जरूरी है. पर्सनल लोन कि ब्याज दर 15 फीसदी से अधिक होती हैं, जबकि क्रेडिट कार्ड कि बकाया राशि पर बैंक सालाना 40-45 फीसदी ब्याज वसूल करती हैं. इसलिए, अपने बोनस या इंसेंटिव का उपयोग ऐसे महंगे ऋण को चुकाने के लिए करें.
आप अपने बोनस का उपयोग मोबाइल फोन या वॉशिंग मशीन या रेफ्रिजरेटर खरीदने के लिए कर सकते हैं. आपको इन चीजों के लिए EMI का विकल्प चुनने के बजाय बोनस के पैसों से अग्रिम भुगतान करना चाहिए. ‘बाय नाउ, पे लेटर’ और ‘जीरो कोस्टEMI’ जैसे ऋण विकल्पों ने खरीदारी को सुविधाजनक बना दिया है, हालांकि वे प्रति वर्ष 15-25% की भारी ब्याज दर वसूलते हैं.
यदि आपने घर लेने का सपना देखा है, तो उसे जल्दी पूरा करने में बोनस के पैसें से मदद मिल सकती है. पति-पत्नी दोनों को बोनस मिला हैं, तो उसका उपयोग घर खरीदने के लिए डाउन पेमेंट का प्रबंधन करने के लिए करना चाहिए.
पर्याप्त अमाउंट का इमर्जेंसी फंड तैयार होना बेहद जरूरी हैं, क्योंकि कभी भी इस फंड की जरूरत पड़ सकती है. आपकी 6-12 महीनों की बेसिक जरूरतों को पूरा कर सके इतना इमर्जेंसी फंड तो होना ही चाहिए. यदि आपने ऐसा फंड नहीं बनाया हैं तो बोनस का पैसा इसके लिए इस्तेमाल करें. यदि आपके पास पहले से ऐसा फंड हैं और वह कम हैं तो इसे बढाने के लिए बोनस का इस्तेमाल करें.
यदि आपको लगता है कि आपको स्किल बढ़ाने की जरूरत है तो उसके लिए बोनस का पैसा खर्च करना चाहिए. आप किसी छोटी अवधि का कोर्स करके स्किल डिवेलप कर सकते है, जो बाद में आपको और भी ज्यादा इनकम बढ़ाने में मदद कर सकता है. ऐसे कोर्स की फी चुकाने के लिए बोनस का पैसा काम आ सकता हैं.
बोनस का कुछ पैसा अपने निवेश को बढाने के लिए किया जा सकता हैं. आप चाहे तो म्यूचुअल फंड में एकमुश्त निवेश कर सकते हैं, या मौजूदा फोलियो में ज्यादा यूनिट शामिल कर सकते हैं. आप अच्छी क्वॉलिटी के शेयर भी खरीद सकते हैं.