Small Savings Schemes: स्मॉल सेविंग स्कीम्स लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. सरकार ने इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में इन लोकप्रिय बचत स्कीम्स पर ब्याज दरों से छेड़छाड़ नहीं की. लेकिन क्या आप जानते है अगर आपने इन् स्मॉल सेविंग स्कीम्स को चुना तो कितने समय में आपका पैसा दोगुना हो जायेगा? Money9 आपको इस सवाल का जवाब देगा.
Rule of 72: यह इन्वेस्टमेंट का एक ऐसा नियम है जिसका कई लोग पालन करते हैं. बस 72 को किसी इन्वेस्टमेंट स्कीम द्वारा दी जाने वाली वार्षिक ब्याज दर से विभाजित (divide) करें और भागफल आपको निवेशित राशि को दोगुना करने के लिए कितना समय लगेगा ये बता देगा.
पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड(PPF) की वर्तमान ब्याज दर 7.1% है. यदि ब्याज दर समान रहती है, तो आपके निवेशित धन को दोगुना करने में 10 वर्ष से थोड़ा अधिक समय लगेगा.
वर्तमान समय में पोस्ट ऑफिस 5-वर्ष की FD में 6.7% का ब्याज दर दे रहा है. ये ब्याज दर बैंक द्वारा आम लोगों को पेश किये जाने वाले ब्याज दर के मुकाबले लगभग 150 बेसिस पॉइंट अधिक है. इसमें आपका निवेश किया हुआ पैसा दोगुना होने में 10 साल 10 महीने का समय लगेगा.
वर्तमान में यह साधन 7.4% की ब्याज दर देता है. अगर ब्याज दर समान रहती है, तो 9 साल 9 महीने बाद निवेश की गई राशि दोगुनी हो जाएगी.
यह योजना विशेष रूप से बालिकाओं के लिए तैयार की गई है. यह सभी स्माल सेविंग्स स्कीम्स के मुकाबले सबसे ज्यादा ब्याज देती है. वर्तमान में यह 7.6% ब्याज दर प्रदान करती है। यानी निवेश किए गए पैसे को दोगुना करने में 9 साल 5.5 महीने लगेंगे। यह पैसा आपकी बेटी का भविष्य सुरक्षित करेगा.
NSC: राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) अच्छे और सबसे पुराने स्माल सेविंग्स स्कीम्स में से एक है. यह साधन वर्तमान में सालाना 6.8% ब्याज दर प्रदान करता है. अगर आप इस स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो इसे 2 लाख रुपये में बदलने में 10 साल 7 महीने लगेंगे.
KVP: किसान विकास पत्र (KVP) सालाना 6.9% की ब्याज दर प्रदान करता है। इसलिए, यदि इन्वेस्टमेंट अवधि के दौरान ब्याज दर समान रहती है, तो आपके निवेशित धन को दोगुना करने में 10 साल 5 महीने लगेंगे।