SBI रिटायरमेंट बेनेफिट फंड: SIP पर 50 लाख तक इंश्‍योरेंस, मिलेगा FD से डबल रिटर्न

SBI Retirement Benefit Fund: SBI MF का कहना है कि यहां पैसा निवेश करने वालों को FD से ज्यादा रिटर्न मिलेगा. इसमें 50 लाख रुपये तक बीमा भी मिल रहा है.

  • Team Money9
  • Updated Date - August 29, 2021, 11:29 IST
SBI Retirement Benefit Fund: Insurance up to 50 lakhs on SIP, will get double profit from FD

SBI Retirement Benefit Fund: अगर आप रिटायरमेंट के लिए किसी बेहतर निवेश योजना की तलाश में हैं तो SBI म्‍यूचुअल फंड की नई स्‍कीम आपके बेहद काम की हो सकती है. SBI रिटायरमेंट बेनेफिट फंड, एक सॉल्‍यूशन ओरिएंटेड फंड है, जो रिस्‍क प्रोफाइल में 4 प्लान ऑफर कर रही है. इस स्‍कीम में SIP के जरिए निवेश करने वालों को 50 लाख रुपये तक का टर्म इंश्‍योरेंस कवर भी मिल रहा है. इस प्लान में डिविडेंड ऑप्शन में SWP (Systematic Withdrawal Plan) की सुविधा और तिमाही आधार पर विद्ड्रॉल की सुविधा है.

चार इन्वेस्टमेंट प्‍लान (Investment Plans)

SBI रिटायरमेंट बेनेफिट फंड चार इन्वेस्टमेंट प्‍लान ऑफर करता है. इनमें एग्रेसिव (Aggressive Plan), एग्रेसिव हाइब्रिड (Aggressive Hybrid Plan), कंजर्वेशन हाइब्रिड (Conservative Hybrid Plan) और कंजर्वेटिव (Conservative Plan) शामिल हैं.

FD से ज्यादा रिटर्न (Return More than FD)

SBI म्युचूअल फंड का कहना है कि यहां पैसा निवेश करने वालों को FD से ज्यादा रिटर्न मिलेगा. FD में सालाना 5% रिटर्न मिल रहा है, जबकि म्यूचुअल फंड्स में यह रिटर्न 10% से भी ज्यादा हो सकता है.

किसको मिलेगा 50 लाख रुपये का इंश्योरेंस

SBI म्युचूअल फंड अपने ग्राहकों को 50 लाख रुपये तक का बीमा भी दे रहा है. कोई भी निवेशक 3 साल और उससे ज्यादा वक्त के लिए SBI रिटायरमेंट बेनेफिट फंड के तहत टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance) कवर का ऑप्शन चुन सकता है. इससे किसी दुर्घटना होने की स्थिति में नॉमिनी को 50 लाख रुपये तक का कवर मिल जाएगा.

SBI रिटायरमेंट बेनेफिट फंड (SBI Retirement Benefit Fund) कई तरह के फीचर हैं. इसमें रिटायरमेंट कॉरपस को इंवेस्‍टमेंट प्‍लान को ट्रांसफर करने की भी सहूलियत दी गई है. यहां 40 साल तक के लोगों को एग्रेसिव इंवेस्‍टमेंट प्‍लान मिलेगा. 40-50 साल की उम्र के लोगों को एग्रेसिव हाइब्रिड इंवेस्‍टमेंट प्‍लान दिया जाएगा. 50-60 साल के लोगों को कंजर्वेटिव हाइब्रिड और 60 साल से ज्‍यादा उम्र के लोगों को कंजर्वेटिव प्‍लान मिलेगा.

बीच में भी निकाल सकते हैं पैसा

रिटायरमेंट बेनेफिट फंड सॉल्‍यूशन ओरिएंटेड फंड स्कीम में भी ये सुविधा मिल रही है. निवेशक स्‍कीम में डिविडेंड विकल्‍प पर SWP सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं और अपने निवेश को तिमाही आधार पर सिस्‍टेमैटिक तरीके से निकाल सकते हैं. हालांकि, यह लॉक-इन अवधि के अधीन होगा. यह सुविधा निवेशक को रिटायरमेंट के बाद अपने खर्चों को पूरा करने में मदद कर सकती है.

निवेशकों को मिलते हैं कई ऑप्शन

SBI म्यूचुअल फंड्स निवेशक ‘माई च्‍वाइस’ फैसिलिटी के तहत अपनी मर्जी से ऑप्शन चुन सकते हैं. उन्हें उन्‍हें किस प्‍लान में निवेश करना है.

पैसा लगाने पर क्या ज्यादा चार्जेस देने होंगे

NFO के एग्रेसिव प्‍लान का एक्‍सपेंस रेशियो रेगुलर ऑप्‍शन में 2 फीसदी है. कंजर्वेटिव प्‍लान के मामले में यह 1-1.25 फीसदी है. अगर आसान शब्दों में कहें तो म्यूचुअल फंड हाउस (एसेट मैनेजमेंट कंपनी यानी AMC) के कई खर्च एक्सपेंस रेशियो में शामिल किये जाते हैं. इसी आधार पर ये रेशियो तय होता है.

Published - August 29, 2021, 11:29 IST