रोज 33 रुपये जमा करें, पोस्‍ट ऑफिस की PPF स्‍कीम दिलाएगी 26 लाख रुपये

PPF में कम से कम 500 रुपये का निवेश करना होता है. अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा कराए जा सकते हैं.

  • Team Money9
  • Updated Date - November 1, 2021, 03:43 IST
Post office's PPF scheme will provide Rs 26 lakh on depositing Rs 33 per day

इस स्कीम में कम से कम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 रुपये तक जमा करा सकते हैं.

इस स्कीम में कम से कम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 रुपये तक जमा करा सकते हैं.

पोस्ट ऑफिस के कई प्लान और स्कीम हैं जिसमें आपको कम समय में अच्छा रिटर्न मिलता है. पोस्ट ऑफिस चूंकि सरकारी संस्था है, इसलिए पैसे डूबने का सवाल नहीं है. इसमें आप निवेश को सुरक्षित और टिकाऊ मान सकते हैं. इसी तरह की एक स्कीम है पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF). इसे पोस्ट ऑफिस के जरिये चलाया जाता है. इसमें जो भी पैसा जमा होता है, उस पर 7 परसेंट का ब्याज मिलता है. इसमें कम से कम 500 रुपये का निवेश करना होता है. अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा कराए जा सकते हैं. 15 साल के लिए निवेश कर सकते हैं और अंत में टैक्स फ्री रिटर्न मिलता है. इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत टैक्स छूट मिलती है.

निवेश के बारे में कहा जाता है कि उसका फायदा तब और बढ़ जाता है, जब जल्द निवेश शुरू कर दिया जाए. जल्द निवेश शुरू करने से जमा पैसे को मैच्योर होने का ज्यादा वक्त मिलेगा. अंत में हाथ में बंपर रिटर्न आएगा. पब्लिक प्रोविडेंट फंड या PPF भी इसी तरह की निवेश योजना है. यह गारंटीड रिटर्न की स्कीम है. यानी आप पैसे लगाएंगे तो मुनाफा मिलना ही मिलना है.

नेशनल सेविंग्स ऑर्गेनाइजेशन ने 1968 में यह निर्देश दिया था कि छोटी बचत की योजनाओं को मुनाफेदार बनाया जाए ताकि लोग आकर्षित हो सकें. कम जमा पूंजी वाले लोग भी निवेश की आदत डाल सकें और निवेश के लिए प्रेरित हो सकें. कुछ ऐसी ही विशेषता पीपीएफ में भी है. अगर सही समय पर एकमुश्त राशि के साथ इसमें निवेश शुरू करें तो यह उच्च प्रॉफिट दे सकता है.

ये है बचत की योजना

उदाहरण के लिए, अगर कोई व्यक्ति पीपीएफ में 1000 रुपये से निवेश शुरू करता है तो उसे आगे चलकर लाखों रुपये का रिटर्न मिल सकता है. आइए जानते हैं कि कोई व्यक्ति कैसे 26 लाख रुपये का रिटर्न पा सकता है, वह भी हर महीने 1,000 या रोजाना 30 रुपये बचा कर. पीपीएफ पर अभी 7.1 परसेंट का ब्याज मिल रहा है.

इस स्कीम में कम से कम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 रुपये तक जमा करा सकते हैं. यह एक साल के लिए जमा करने का नियम है. कोई भी पीपीएफ अकाउंट 15 साल के लिए होता है जिसके बाद वह मैच्योर हो जाता है. उसके बाद रिटर्न की राशि मिल जाती है. 15 साल बाद आप पीपीएफ का पैसा निकाल लें या उसी पैसे को अगले 5 साल के लिए निवेश कर दें. यह पूरी तरह से निवेशक पर निर्भर करता है.

कितना पैसा जमा करना है

अगर कोई व्यक्ति 1 हजार रुपये 15 साल तक जमा करता है तो वह 1.80 लाख रुपये जुटा लेगा. इस राशि पर ब्याज के साथ 3.25 लाख रुपये बनते हैं. इस राशि में 7.1 परसेंट के हिसाब से 1.45 लाख रुपये का ब्याज भी शामिल है. अब अगर इस पीपीएफ को अगले 5 साल के लिए बढ़ा दिया जाए और हर महीने 1000 रुपये जमा करते रहें तो और ज्यादा रिटर्न मिलेगा.

5 साल के बाद 3.25 लाख रुपये 5.32 लाख रुपये में तब्दील हो जाएगा क्योंकि इसमें ब्याज दर जुड़ जाएगी. अब इस पैसे को फिर 5 साल के लिए जमा कर दें.

कैसे मिलेगा 26 लाख

इस बार आप 5.32 लाख रुपये लेकर पीपीएफ में प्रवेश कर रहे हैं. हालांकि अकाउंट नया नहीं होगा क्योंकि उसी को बढ़ाया जा रहा है. हर महीने 1000 रुपये के निवेश के साथ यह राशि 8.24 लाख रुपये में तब्दील हो जाएगी.

अब आप तीसरी बार पीपीएफ में मिले पैसे को 30 साल के लिए निवेश कर दें. इससे आपकी राशि 12.36 लाख रुपये हो जाएगी. 30 साल के बाद आप चाहें तो इसे और 5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं.

इसके बाद यही राशि 18.15 लाख रुपये हो जाएगी. पांचवीं बार अगर फिर से 5 साल के लिए पैसा जमा कर दिया और हर महीने 1000 रुपये जमा करते रहें तो पीपीएफ अकाउंट में 26.32 लाख रुपये जुट जाएंगे.

अगर 20 साल का कोई युवा 1000 रुपये से पीपीएफ में निवेश शुरू करता है तो रिटायरमेंट के वक्त उसे आराम से 26 लाख रुपये मिल जाएंगे.

Published - November 1, 2021, 03:43 IST