अब Google Pay से भी करा सकते हैं FD, 6.35% तक मिलेगा ब्याज, जानें डिटेल

Google Pay कस्टमर्स को FD करने की सुविधा दे रहा है. कस्टमर्स, ऐप के जरिए FD करा सकेंगे.

Now you can buy health insurance with Google Pay, SBI General Insurance partnered

आरोग्य संजीवनी पॉलिसी में अस्पताल में भर्ती होने, भर्ती होने से पहले और बाद का खर्च, आयुष इलाज और मोतियाबिंद का इलाज कवर होता है.

आरोग्य संजीवनी पॉलिसी में अस्पताल में भर्ती होने, भर्ती होने से पहले और बाद का खर्च, आयुष इलाज और मोतियाबिंद का इलाज कवर होता है.

कोरोना महामारी के बीच हमारे देश में डिजिटल पेमेंट बहुत तेजी से बढ़ा है. देश में बड़ी संख्या में लोग डिजिटल पेमेंट ऐप का यूज कर रहे हैं. ऐसे में ये पेमेंट ऐप भी कस्टमर्स को कई सुविधा दे रहे हैं. डिजिटल पेमेंट ऐप Google Pay बहुत जल्द ही अपने कस्टमर्स को फिक्स डिपॉजिट(FD) करने की सुविधा दे रहा है. कस्टमर्स, ऐप के जरिए FD करा सकेंगे. Google ने कस्टमर्स को FD की सुविधा देने के लिए सेतु नाम की फिनटेक कंपनी के साथ समझौता किया है.

सेतु के एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (API) के जरिये कस्टमर्स को FD खोलने की सुविधा दी जाएगी. Google खुद की FD स्कीम नहीं बेचेगा बल्कि दूसरे बैंकों की FD को Google Pay के जरिये ग्राहकों को देगा. Google के साथ हुए करार के तहत इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक की FD एक साल के लिए ही मिलेगी. फिलहाल Google Pay के 1.5 करोड़ मंथली एक्टिव यूजर्स हैं.

कितना मिलेगा ब्याज

कस्टमर्स को मैक्सिमम 6.35% और मिनिमम 3.5% का ब्याज मिलेगा. जानकारी के मुताबिक, 7-29 दिन, 30-45 दिन, 46-90 दिन, 91-180 दिन, 181-364 दिन और 365 दिन के लिए FD की जाएगी. कम समय की FD के लिए 3.5% और 1 साल की FD पर 6.35 % का ब्याज दिया जाएगा.

KYC करना होगा जरूरी

Google ऐप के जरिए FD करने के लिए कस्टमर्स को KYC कराना जरूरी होगा. इसके लिए आधार नंबर देना होगा. जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा.

Google Pay से जुड़े खाते में आ जाएगा पैसा

जब FD मैच्योर होगी तो उसका पैसा कस्टमर के उस अकाउंट में ट्रांसफर होगा जो Google Pay से जुड़ा हुआ है. जानकारों की मानें तो यह सिस्टम कामयाब रहा तो अन्य पेमेंट ऐप पर भी लागू हो सकता है.

बड़ी पहल मानी जा रही है Google Pay की FD स्कीम

Google Pay के जरिए FD की सुविधा को कस्टमर्स के लिए बड़ी सुविधा माना जा रहा है. अभी तक ग्राहकों को FD के लिए बैंक पर निर्भर रहना पड़ता था. वहीं FD खोलने के लिए उस बैंक में बचत खाता होना जरूरी नहीं होगा. Google Pay से FD करने के लिए आपको कहीं जाना नहीं पड़ेगा बल्कि आपके स्मार्टफोन के जरिए ही इस सुविधा का लाभ लिया जा सकेगा.

Published - August 27, 2021, 01:22 IST