Nippon India Growth Fund: निप्पोन इंडिया ग्रोथ फंड की नेट एसेट वैल्यू (NAV) 2,000 रुपये को पार कर गई है. म्यूचुअल फंड के इतिहास में पहली बार किसी फंड की NAV ने यह मुकाम हासिल किया है. रिसर्च एजेंसियां और रजिस्टर्ड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर भी अच्छे रिटर्न के लिए इस फंड मे निवेश करने की सिफारिश करते हैं. लेकिन, आपको अपने लक्ष्य, जोखिम उठाने की क्षमता और निवेश की अवधि को ध्यान में लेने के बाद ही किसी फंड को चुनना चाहिए. यह फंड मिड-कैप कैटेगरी में आता है, इसलिए इसमें वोलेटिलिटी अधिक होती है, यदि आप कुछ वक्त के लिए नुकसान झेलने को तैयार हैं तो ही ऐसे फंड में निवेश करें.
मिड-कैप कैटेगरी के इस फंड की शुरुआत वर्ष 1995 में 8 अक्टूबर से हुई थी. उस वक्त NAV 10 रुपये थी. आज इस फंड की NAV 2,001.6880 रुपये हो गई है. 26 साल के सफर में इस फंड ने 10 रुपये से 2,000 रुपये तक का लंबा फासला तय किया है और जम के रिटर्न दिया है. भारत में म्यूचुअल फंड के इतिहास में पहली बार किसी फंड की NAV ने यह मुकाम हासिल किया है.
निप्पोन इंडिया ग्रोथ फंड की शुरुआत 8 अक्टूबर, 1995 से हुई, तब यदि आपने 1,000 रुपये की SIP की होती तो आज आप करोड़पति बन जाते. हर महीने 1,000 रुपये के निवेश के हिसाब से इन 26 साल में आप 3,09,000 निवेश कर चुके होते, जिसकी वैल्यू 1,26,18,020.63 है, यानी आपको सिर्फ 1,000 रुपये के SIP निवेश से 1,23,09,020.63 का मुनाफा होता. इस हिसाब से फंड ने 3,983.50% का एब्सोल्यूट रिटर्न दिया है.
यदि आपने 1995 के शुरुआती दिनों में इस फंड में 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होता, तो आज आपको 2 करोड़ रुपये से भी अधिक पैसा मिलता. यदि आपने 10,000 रुपये निवेश किए होते तो आज उसकी वैल्यू 20 लाख रुपये से ज्यादा होती. यानी, आपको 200 गुना रिटर्न मिलता.
AMFI-रजिस्टर्ड म्यूचुअल फंड डिस्ट्रिब्यूटर और Investor Point के फाउंडर जयदेवसिंह चुडासमा बताते हैं कि, “SIP निवेश से आप अनुशासित रूप से निवेश कर सकते हैं और लंबी अवधि के विभिन्न लक्ष्य हासिल करने के साथ साथ संपत्ति भी बना सकते हैं. इस बात का श्रेष्ठ उदाहरण है निप्पोन इंडिया ग्रोथ फंड. इस फंड की NAV ने 2,000 रूपये का लेवल क्रॉस किया हैं, जो म्यूचुअल फंड के इतिहास में पहली बार है. अभी तक किसी फंड की NAV इसके आगे नहीं पहुंची है.”
चुडासमा के मुताबिक, ज्यादातर लोग ऐसा मानते हैं कि म्यूचुअल फंड में शेयर बाजार जैसा ही रिटर्न मिलता है, लेकिन निप्पोन इंडिया ग्रोथ फंड ने इस मान्यता को गलत ठहराया है क्योंकि 1995 में सेंसेक्स 4,600 के करीब था, जो आज 58,000 के करीब हैं, यानि 12-13 गुना बढ़ा है, लेकिन निप्पोन इंडिया ग्रोथ फंड इस अवधि के दौरान 200 गुना बढ़ा है. यदि आप म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि तक निवेश करते हैं तो यह आपको शेयर बाजारों के मुकाबले कई गुना रिटर्न दे सकते हैं.
निप्पोन इंडिया ग्रोथ फंड के फंड हाउस का नाम निप्पोन इंडिया म्यूचुअल फंड हैं और उसकी एसेट अंडर मेनेजमेंट (AUM) 11,107.41 करोड़ रुपये है. यह फंड मिड-कैप कैटेगरी में पांचवे नंबर पर है, इस कैटेगरी में 30 फंड हैं. मिड-कैप फंड 98% निवेश शेयरों में करते हैं, जिसका 7.85% लार्ज-कैप स्टॉक्स में, 58.39% मिड-कैप स्टॉक्स और 21.66% स्मॉल-कैप स्टॉक्स में निवेश किया गया है.
निप्पोन इंडिया ग्रोथ फंड का एक्स्पेंस रेशियो 1.94% है, जो केटेगरी के औसत 2.15% एक्स्पेंस रेशियो से कम है. इस फंड का बेंचमार्क इंडेक्स S&P BSE Midcap TRI है.
यदि आप कम से कम 5 साल तक निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं और उच्च रिटर्न कमाना चाहते हैं तो इस मिड-कैप फंड में निवेश कर सकते हैं. इस कैटेगरी में जोखिम की मात्रा भी ज्यादा है और इसलिए आपको कुछ समय के लिए नुकसान भी झेलना पड़ सकता है.