बड़ी तादाद में निवेशक इन दिनों म्यूचुअल फंड में एंट्री कर रहे हैं. खास कर SIP के जरिये इसमें निवेश करने वालों की तादाद लगातार बढ़ रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक औसतन हर महीने 1 लाख SIP अकाउंट खोले जा रहे हैं. जबकि एक साल सिर्फ पहले दस हजार SIP अकाउंट जोड़े जा रहे थे. फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें तो वो आपको इक्विटी में पैसे लगाने के लिए SIP के जरिये म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए कहेंगे. म्यूचुअल फंड्स की कई ऐसी स्कीम्स हैं, जिन्होंने महज तीन साल में निवेशकों का पैसा डबल कर दिया. ऐसी 5 स्कीम्स के बारे में जानते हैं.
PGIM इंडिया मिडकैप अपॉच्युनिटीज फंड
PGIM इंडिया मिडकैप अपॉच्युनिटीज फंड ने 3 साल में 39.49 फीसदी सालाना का रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 2.71 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 रुपये मंथली SIP की वैल्यू बढ़कर 7.61 लाख रुपये हो गई है. इसमें मिनिमम निवेश 5000 रुपये का है. वहीं, मिनिमम 1000 रुपये की SIP से निवेश शुरू कर सकते हैं. इसमें एक्सपेंश रेश्यो 0.34 फीसदी है. यह स्कीम 2 दिसंबर 2013 को लॉन्च हुई थी.
ICICI प्रुडेंशियल टेक्नोलॉजी फंड
ICICI प्रुडेंशियल टेक्नोलॉजी फंड ने 3 साल में 37.94 फीसदी सालाना का रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 2.62 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 रुपये मंथली SIP की वैल्यू बढ़कर 8.19 लाख रुपये हो गई है. इसमें मिनिमम निवेश 5000 रुपये का है. वहीं, मिनिमम 100 रुपये की SIP से निवेश शुरू कर सकते हैं. इसमें एक्सपेंश रेश्यो 2.21 फीसदी है. यह स्कीम 1 जनवरी 2013 को लॉन्च हुई थी.
आदित्य बिड़ला सन लाइफ डिजिटल इंडिया फंड
आदित्य बिड़ला सन लाइफ डिजिटल इंडिया फंड ने 3 साल में 37.85 फीसदी सालाना का रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 2.62 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 रुपये मंथली SIP की वैल्यू बढ़कर 7.68 लाख रुपये हो गई है. इसमें मिनिमम निवेश 1000 रुपये का है. वहीं, मिनिमम 100 रुपये की SIP से निवेश शुरू कर सकते हैं. इसमें एक्सपेंश रेश्यो 2.17 फीसदी है. यह स्कीम 1 जनवरी 2013 को लॉन्च हुई थी.
टाटा डिजिटल इंडिया फंड (Tata Digital India Fund)
टाटा डिजिटल इंडिया फंड ने 3 साल में 38.06 फीसदी सालाना का रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 2.63 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 रुपये मंथली SIP की वैल्यू बढ़कर 7.91 लाख रुपये हो गई है. इसमें मिनिमम निवेश 5000 रुपये का है. वहीं, मिनिमम 150 रुपये की SIP से निवेश शुरू कर सकते हैं. इसमें एक्सपेंश रेश्यो 0.50 फीसदी है. यह स्कीम 28 दिसंबर 2015 को लॉन्च हुई थी.
कोटक स्माल कैप फंड (Kotak Small Cap Fund)
कोटक स्माल कैप फंड ने 3 साल में 37.35 फीसदी सालाना का रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 2.59 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 रुपये मंथली SIP की वैल्यू बढ़कर 7.56 लाख रुपये हो गई है. इसमें मिनिमम निवेश 5000 रुपये का है. वहीं, मिनिमम 1000 रुपये की SIP से निवेश शुरू कर सकते हैं. इसमें एक्सपेंश रेश्यो 0.48 फीसदी है. यह स्कीम 1 जनवरी 2013 को लॉन्च हुई थी.
(सोर्स: वैल्यू रिसर्च)
Disclaimer: यहां money9 द्वारा किसी भी फंड में निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है. यहां दी गई जानकारी का सिर्फ़ सूचित करने का उद्देश्य है. म्यूचुअल फंड निवेश बाज़ार जोखिम के अधीन हैं, योजना संबंधी सभी दस्तावेज़ों को सावधानी से पढ़ें. किसी भी फंड में निवेश से पहले अपने फाइनांसियल एडवाइजर की सलाह अवश्य लें.