ICICI प्रू फ्लेक्सीकैप फंड सबसे बड़ा NFO बनाया, 10,000 करोड़ रुपये जुटाए

ICICI: इससे पहले, रिलायंस नेचुरल रिसोर्सेज फंड ने अपने NFO में 2008 में बुल रन पीक में 5,660 करोड़ रुपये के साथ सबसे ज्यादा फंड जुटाया था.

ICICI प्रू फ्लेक्सीकैप फंड सबसे बड़ा NFO बनाया, 10,000 करोड़ रुपये जुटाए

ICICI Bank ने ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए इंस्टैंट ‘कार्डलेस ईएमआई’ सुविधा को शुरू किया है.

ICICI Bank ने ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए इंस्टैंट ‘कार्डलेस ईएमआई’ सुविधा को शुरू किया है.

ICICI: बढ़िया इन्वेस्टर रिस्पांस के चलते ICICI प्रूडेंशियल AMC का नया ऑफर ICICI प्रू फ्लेक्सीकैप फंड ने अपने न्यू फंड ऑफरिंग (NFO) में लगभग 10,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

इस इश्यू को चार लाख से ज्यादा रिटेल एप्लीकेशंस रिसीव हुई और NFO को 15,000 से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर्स द्वारा बेचा गया था.

NFO को शानदार सफलता मिली

ICICI एमएफ के प्रवक्ता ने मनी 9 को बताया “ICICI प्रूडेंशियल फ्लेक्सीकैप फंड NFO को शानदार सफलता मिली. चार लाख से अधिक रिटेल इन्वेस्टर्स ने NFO में आवेदन किया.

यह देश भर में फैले 15,000 से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर के सपोर्ट के बिना संभव नहीं होता, जिन्होंने प्रोडक्ट को हर समझदार निवेशकों तक पहुंचाने में हमारी मदद की, ”

रिलायंस ने 5,660 करोड़ रुपये जुटाए थे

ओरिएंटेड अप्रोच और रोबस्ट परफॉर्मेंस ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए NFO कलेक्शन का रिकॉर्ड कोई हैरानी की बात नहीं है. इससे पहले, रिलायंस नेचुरल रिसोर्सेज फंड ने 2008 के बुल रन में NFO में सबसे ज्यादा 5,660 करोड़ रुपये जुटाए थे.

28 जून को लॉन्च और 12 जुलाई को बंद

ICICI प्रू फ्लेक्सीकैप फंड 28 जून को लॉन्च किया गया और 12 जुलाई को बंद हुआ था. फंड मार्केट के डायनामिक्स के अनुसार लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में निवेश करेगा.

फंड हाउस ने एक इन-हाउस मार्केट कैप मॉडल डेवलप किया है, जिसमें टोटल मार्केट कैप के प्रतिशत के रूप में मार्केट कैप वेट जैसे पैरामीटर, वैल्यूएशन और रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) डिफरेंशियल शामिल हैं.

इसके अलावा, इसने स्टॉक चुनने के लिए एक टेंटेटिव एसेट एलोकेशन रेंज – लार्जकैप रेंज (50-100%) और मिड एंड स्मॉलकैप रेंज (0-50%) निर्धारित की है.

एक्सपर्ट व्यू

कैटरपिलर इंश्योरेंस एंड इनवेस्टमेंट सर्विसेज के फाउंडर म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर अवधेश मिश्रा कहते हैं, ” स्टॉक चुनने की इसकी स्ट्रेटजी और एक टेंटेटिव एसेट एलोकेशन ने फंड के फेवर में काम किया, जिससे रिटेल निवेशकों को प्रोडक्ट समझाना आसान हो गया.

मिश्रा कहते हैं कि फंड ने उनके खुद के लिए सेट टार्गेट को तोड़ दिया है. उन्होंने कहा “मैं सिर्फ 12 दिनों में अपने AUM में 7-8% और जोड़ सकता हूं, जो मेरी उम्मीदों से बहुत ज्यादा है”

हाई वैल्यूएशन

बहुत सारे NFO ऐसे समय में आ रहे हैं, जब शेयर मार्केट इंडेक्स अपने ऑल टाइम हाई के आस-पास मंडरा रहे हैं.

मिश्रा के मुताबिक “जबकि मार्केट अपने आल टाइम हाई पर है, फंड हाउस ने साफ किया है कि वो अगले छह से नौ महीनों में पैसा डिप्लॉय करेंगे.

इसलिए, यदि मार्केट यहां से क्रैश हो जाता है, तो यह फंड (और निवेशकों) के लिए बेहतर रिटर्न अर्जित करने का एक अवसर होगा. फंड की स्ट्रेटजी ने मुझे अपने कस्टमर्स को इस प्रोडक्ट में इन्वेस्ट करने का विश्वास दिलाया.”

Published - July 14, 2021, 03:47 IST