क्या आप लिक्विड फंड में पैसा रखना चाहते हैं, लेकिन कैसे चुनेंगे बेस्ट लिक्विड फंड?

Liquid Fund: अच्छे लिक्विड फंड को चुनने के लिए क्रेडिट रेटिंग, AUM, एक्स्पेंस रेशियो, लिक्विडिटी जैसे पहलू को ध्यान में लेना चाहिए.

Equity Markets:Indian markets’ outperformance should not be seen as a bubble: Gaurang Shah

image: pixabay, इक्विटी में निवेश के बारे में सोच-समझ कर निर्णय लें.

image: pixabay, इक्विटी में निवेश के बारे में सोच-समझ कर निर्णय लें.

Liquid Fund: आपके पास कुछ अतिरिक्त फंड है, लेकिन उसे कहां निवेश करना चाहिए वह समझ में नहीं आता या आप अस्थायी निवेश करना चाहते है तो लिक्विड फंड को चुन सकते है. सरप्लस कैश को कम अवधि के लिए जोखिम से दूर और सुरक्षित जगह पर निवेश करने के लिए लिक्विड फंड अच्छा विकल्प है.

लिक्विड फंड क्या हैः

म्यूचुअल फंड विभिन्न प्रकार के होते हैं, जिसमें एक प्रकार है लिक्विड फंड. लिक्विड फंड डेट फंड कैटेगरी में सबसे ज्यादा लोकप्रिय फंड है.

लिक्विड फंड का पैसा कहां निवेश होता हैः

आपका पैसा ट्रेजरी बिल्सं, गर्वमेंट सिक्योशरिटीज और कॉल मनी जैसे शॉर्ट टर्म वाले मार्केट इंस्टूंमेंट्स में निवेश होता हैं. लिक्विड फंड्स 91 दिनों की परिपक्वटता अवधि वाले यंत्र में निवेश करते है.

कैसे चुने बेस्ट लिक्विड फंडः

इसमें निवेश का प्राथमिक लक्ष्य पूंजी की तरलता और सुरक्षा होना चाहिए. “अच्छा लिक्विड फंड चुनने के लिए आपको इस केटेगरी के फंडों के बीच AUM, रिटर्न, क्रेडिट रेटिंग, एक्स्पेंस रेशियो और लिक्विडिटी की तुलना करनी चाहिए,” ऐसा सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर विशाल शाह बताते है.

AUM: अच्छा लिक्विड फंड चुनने में एसेट अंडर मेनेजमेंट (AUM) की मदद ले सकते है. AUM जितनी ज्यादा होगी उतना उस फंड का कैश फ्लो ज्यादा होगा. शाह के मुताबिक, लिक्विड फंड का चयन करने में AUM सबसे अहम है. 20,000 करोड रूपए की AUM वाला लिक्विड फंड अच्छा विकल्प माना जाता है.

क्रेडिट रेटिंगः फंड की रेटिंग चेक किए बिना कभी निवेश ना करें. क्रेडिट रेटिंग जितनी अच्छी होगी फंड की साख भी उतनी अच्छी होगी. AAA सबसे उच्च रेटिंग है, जो बताता है कि फंड पैसा समय पर चुकाने के काबिल है. आप जो लिक्विड फंड चुने वह डेट सिक्योरिटीज में कितना निवेश करता है यह जांच करे.

एक्स्पेंस रेशियोः ये रेशियो बताता है कि, फंड का मेनेजर खर्च का प्रबंधन कैसे करता है. फंड के अच्छे पर्फोर्मंस के लिए एक्टिव मेनेजमेंट जरूरी है, लेकिन उससे एक्स्पेंस रेशियो बढता है. लिक्विड फंड में मेनेजर को ज्यादा एक्टिव रहने की जरूरत नहीं होती है, इसलिए इनका एक्स्पेंस रेशियो कम होता है.

क्या लिक्विड फंड सही विकल्प हैः

इमरजेंसी फंड के लिए पैसे बचाके रखने है तो लिक्विड फंड में निवेश करना चाहिए. शाह बताते है, “मार्च 2022 तक लिक्विड फंड सालाना 9-11% औसतन रिटर्न देने के लिए समर्थ है. यदि निवेशक इक्विटी में जोखिम लेने से डरते है तो उन्हें अच्छी क्वोलिटी के लिक्विड फंड्स में निवेश करना चाहिए.” सेविंग्स बैंक अकाउंट में आपको सालाना 2.5-3.5% ब्याज मिलता है, उसकी तुलना में लिक्विड फंड ने बीते 1 साल में ओसतन 3.25%, 3 साल में 5.29% और 5 साल में 6% से भी ज्यादा रिटर्न दिया है.

Published - July 16, 2021, 05:02 IST