एलआईसी का इक्विटी निवेश 30 सितंबर तक 9.39 ट्रिलियन रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले महीनों से 11.4% अधिक है.
Millennials Money-Making Habits: आज इंटरनेशनल युथ दिन है और आज के दिन हम जानेंगे भारत की युवा पीढ़ी कहां इंवेस्टमेंट करती है. कौन से एसेट मिलेनियल्स के फेवरिट है और टेकनोलोजी ने युवा निवेशक को कितना प्रभावित किया है. युवा पीढ़ी में टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिक व्हिकल और ब्लॉकचेन सेक्टर सबसे लोकप्रिय हैं. यहां जानिए मिलेनियल्स की टॉप-9 मनी-मेकिंग आदतों के बारे में.
म्यूचुअल फंडः
विभिन्न म्यूचुअल फंड्स ने पिछले एक साल में तगड़ा रिटर्न दिया है, जिसने युवा निवेशकों को आकर्षित किया है और म्यूचुअल फंड में निवेश का रास्ता Zerodha, Groww, Paytm, Upstox, Tarrakki जैसी मोबाइल एप्स के कारण आसान बन गया है. पेटीएम के रिपोर्ट के मुताबिक, उसके 70 लाख युजर्स में से 64% युजर्स म्यूचुअल फंड में निवेश करते है. पेटीएम के 80% युजर्स 35 साल से कम उम्र के है.
फोरेन इक्विटीः
Winvesta की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, अमरिका में meme स्टॉक घटना के कारण युवा निवेशकों की रुचि में तेज वृद्धि हुई है. पोर्टफोलियो का 10-20% निवेश फॉरेन में करने वाले 60% भारतीय निवेशक की उम्र 25-40 साल के बीच है. Winvesta प्लेटफोर्म पर 35+ आयु वर्ग के निवेशकों का ETF AUM 65% है. युवा निवेशक Apple, Tesla, GameStop, Amazon, Microsoft, AMC Entertainment, Facebook, Netflix, Palantir Technologies & NIO जैसे स्टोक में ज्यादा निवेश करते है औऱ अब उनकी दिलचस्पी AMC, PLTR, और COIN. GME जैसे काउंटर में भी बढ़ी है.
IPOs और शेयर ट्रेडिंगः
डेटा दर्शाता है कि मिलेनियल्स नए निवेशकों के रूप में बाजार में आए हैं. भारतीय शेयर बाजार में अब व्यक्तिगत निवेशकों की संख्या 44% हो गई है. वित्त वर्ष 2021 के दौरान लगभग 90 लाख नए निवेशकों ने NSE के प्लेटफॉर्म पर एन्ट्री की थी, जबकि BSE ने मई 2020 से अब अब तक 1.78 करोड़ नए निवेशक जोड़े हैं. टेकनोलोजी कंपनी के IPOs ने भी युवा निवेशकों को इक्विटी की ओर खींचा है.
डिजिटल गोल्डः
ओनलाइन इंवेस्टमेंट एप्लीकेशन Tarrakki के CEO और को-फाउंडर सौम्य शाह कहते है कि, अगर आप निवेश के नजरिए से देखें तो डिजिटल गोल्ड हमेशा एक पसंदीदा विकल्प रहेगा. इसके कई कारण हैं जैसे टूट-फूट न होना, चोरी का डर न होना और इंस्टंट लिक्विडिटी. धन बनाने और उसकी रक्षा करने के लिए डिजिटल गोल्ड तेजी से युवा पीढ़ी के बीच पसंद की संपत्ति बन रहा है. मिलेनियल्स इसमें निवेश करते आकांक्षात्मक जरूरतों को पूरा कर सकते है और यह अच्छा आपातकालीन फंड बना सकते हैं.
एफोर्डेबल रियल एस्टेटः
6.5% से 8% इंटरेस्ट रेट पर होम लोन उपलब्ध है. कोविड के बजह से वर्क फ्रोम होम कल्चर को बढ़ावा मिला है और रियल एस्टेट डेवलपर डिस्काउंट में किफ़ायती रियल एस्टेट बेच रहे है, जिसने युवा पीढ़ी को घर का सपना पूरा करने के लिए प्रेरित किया है. CII-ANAROCK के एक सर्वेक्षण के अनुसार, घर से काम करने वाले लोगों में घर का मालिक बनने की इच्छा बढ़ गई है और लगभग आधे मिलेनियल ने इस प्रक्रिया को तेज कर दिया है. 62% उत्तरदाता तुरंत घर खरीदने की योजना बना रहे हैं, उनमें से 24% ने घर बुक कर लिया है, और 38% नई-लॉन्च की गई परियोजनाओं की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
अनलिस्टेड मार्केटः
इस साल IPOs की धमाकेदार एन्ट्री से रिटेल इंवेस्टर रोमांचित हो उठे है और रिटर्न कमाने की भूख उन्हें अनलिस्टेड मार्केट की ओर ले गई है. लिस्टिंग के बाद उनका मुनाफ़ा कई गुना बढ़ जाए इस उम्मीद से अब युवा इंवेस्टर्स IPO से पहले ही सस्ते वैल्यूएशन का फायदा उठाके अनलिस्टेड शेयर खरीदने लगे है. युनिकॉर्न पर शुरुआती निवेश के लिए मजबूत मांग की वजह से अनलिस्टेड शेयरों की कीमतों में ऊपर की ओर रुझान दिख रहे है और प्रचुर मात्रा में तरलता के बीच IPO लाने वाली कंपनीयों के शेयरों की मांग बढ़ी है.
P2P लेंडिंगः
शोर्ट-टर्म के लिए पैसे उधार देकर अच्छा रिटर्न कमाने का मौका देने वाले P2P प्लेटफॉर्म के 80% से ज्यादा निवेशक यंगस्टर्स है, जिसमें सैलरिड प्रोफेशनल्स से लेकर CXOs शामिल है. Faircent पर उधार देने वालों की संख्या 20 लाख, Lendenclub पर 19 लाख, Lendbox पर 50,000 से ज्यादा, Finzy पर 20,000 और i2ifunding पर 10,000 से ज्यादा है. Lendenclub की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, उसके प्लेटफोर्म पर 21-30 वर्ष के लोग सबसे अधिक सक्रिय है, जिसमें उधारकर्ता 56 प्रतिशत और ऋणदाता 54 प्रतिशत के रूप में है. 31-40 वर्ष के आयु वर्ग के उधारकर्ता 37 प्रतिशत और ऋणदाता 33 प्रतिशत है.
क्रिप्टोकरंसीः
अधिकांश भारतीयों को क्रिप्टोकरंसी के बारे में 2020 या 2021 में पता चला होगा, लेकिन इंजीनियरिंग और टेकनोलोजी से ज़ुडे कई स्टुडंट ने उनकी टीन-एज से ही इसमें निवेश शुरु कर दिया था. इन डिजिटल करंसी के 70% निवेशक मिलेनियल्स है. वरिष्ठ लोग निवेश के अधिक विकसित रूपों पर विचार करते हैं जैसे कि एक निश्चित आय योजना या एक SIP, वहीं किशोरावस्था और 20 के दशक की शुरुआत के लोग क्रिप्टो ट्रेडिंग में अधिक शामिल हो रहे हैं.
गुरु बनके दूसरों को प्रभावित करनाः
वीडियो के ज़रिए फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स की जानकारी देकर अपने व्यूअर्स और फोलोअर्स बढ़ाके पैसा कमाने की ट्रिक मिलेनियल्स को काफी पसंद आ रही है. यूट्यूब, ट्विटर और लिंक्डइन जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या ब्लॉगिंग के माध्यम से दूसरों की पैसा बनाने की आदतों को प्रभावित करने के लिए कई मिलेनियल्स सक्रिय हो गए है.