फेस्टिव सीजन में पैसों की करें ज्यादा फिक्र, फ्रॉड करने वाले हो गए हैं एक्टिव

फेस्टिव सीजन में लोगों को बहकाने के लिए धोखेबाज नई चाल चल रहे हैं और डिस्काउंट, कैशबैक जैसे आकर्षक ऑफर से लोगों की गाढ़ी कमाई लूट रहे हैं.

  • Team Money9
  • Updated Date - August 25, 2021, 06:14 IST
QR Code, QR Code Fraud, QR Code latest news, What is QR Code, Scanning scam, Avoid QR Code scanning, Banking fraud

अगर आप सावधानी नहीं बरतेंगे तो पल भर में आपकी सालों की सेविंग गायब हो सकती है.

अगर आप सावधानी नहीं बरतेंगे तो पल भर में आपकी सालों की सेविंग गायब हो सकती है.

विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की टिकट केवल ऑनलाइन बुक होती है और हाल ही में केवडिया पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई शिकायत में यह सामने आया है कि, टिकट बुक कराते समय धोखेबाजों को निजी जानकारी देने की वजह से एक व्यक्ति के अकाउंट से 3 लाख रुपये गायब हो चुके है. धोखेबाजों ने उसके बैंक अकाउंट की जानकारी हासिल करके यह फ्रॉड किया है. फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है और लोग घूमने-फिरने लगे है, शोपिंग करने लगे है. ऐसे में उनके साथ फ्रॉड भी बढ़ने लगा है. ऐसे में आपको रेलवे का टिकट बुक करते वक्त या ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त अलर्ट रहना होगा और कुछ बातें ध्यान में रखनी होगी वर्ना आपकी सालों की सेविंग कुछ ही सेकंड में उड़ा ली जाएगी.

IRCTC ने कहा अलर्ट रहें

रेलवे के पास आई शिकायतों में सेंधमारी करके आपका डेटा निकाल लिया जाने की बात सामने आई है. कई बार आपके सोशल प्रोफाइल, जैसे कि फेसबुक या ट्विटर के जरिए आप पर नज़र रखी जाती है. जैसे ही फ्रॉड करने वालों को ये जानकारी मिलती है कि आपको रेलवे में रिफंड या टिकट को लेकर कोई परेशानी हो रही है तो वो लोग आपको निशाना बनाते है.

इसलिए, IRCTC ने ट्वीट करके कहा है कि, “ऐसे लोग अलग-अलग नंबरों से कॉल करके ग्राहकों को कुछ लिंक भेजते हैं. कृपया ऐसे लिंक या कॉल का जवाब न दें. रिफंड की पूरी प्रक्रिया ऑटोमैटिक है. IRCTC की रिफंड प्रक्रिया में किसी भी तरह का मानवीय हस्तक्षेप शामिल नहीं है.”

D-Mart का मेसेज हुआ वायरल

कुछ दिनों से व्होट्सएप पर D-Mart का मेसेज सर्क्युलेट किया जा रहा है. 5,000 रूपये तक का डिस्काउंट पाने के लिए आपको यह मेसेज दूसरें 10 लोगों को भेझने के लिए कहा जाता है. मेसेज में वेबसाइट की लिंक दी गई है, जिस पर क्लिक करने से कंपनी की फर्जी वेबसाइट खुल जाती है और यहां आपसे कई तरह के सवाल पूछे जाते है. यह एक फ्रॉड मेसेज है. विभिन्न शहरों की पुलिस ने इस मेसेज को तुरंत डिलिट करने के लिए एड्वाइजरी भी जारी की है.

ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए फ्रॉड

ई-कॉमर्स वेबसाइट खोलते समय बहुत सावधान रहने की जरूरत है. आपको सही URL और साइट के नाम की जांच कर लेनी चाहिए. बिक्री के मौसम के दौरान, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की कई नकली वेबसाइटें लॉगिन विवरण चुराने के लिए अलग-अलग URL में पॉप-अप करती हैं जैसे: फ्लिपकार्ट के बजाय Filpkart या Flipcart, या ऐसा ही कुछ.

कूपन घोटाला

लोग ऑनलाइन खरीदारी करते समय भारी छूट पाने के लिए Google पर कूपन कोड खोजने जाते हैं. आपकी लालच का फायदा उठाने के लिए आपको नकली कूपन कोड दिए जा सकते है और फ़िशिंग के लिए लिंक पर क्लिक करने को कहा जा सकता है.

सार्वजनिक कंप्यूटरों और Wi-Fi से दूर रहें

आपको साइबर कैफे जैसे सार्वजनिक कंप्यूटरों पर ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से लेनदेन करने से दूर रहना चाहिए. यहां तक कि अगर आप सुनिश्चित हैं कि कोई भी आपकी स्क्रीन को नहीं देखता है और आपने ध्यान से लॉग आउट कर दिया है, तो भी धोखेबाज आपके खाते को हैक कर सकता है और आपकी गतिविधि को रिकॉर्ड करके आपका निजी डेटा चोरी कर सकता है.

WhatsApp मेसेज से बचें

व्हाट्सएप वह जगह है जहां सबसे ज्यादा फर्जी खबरें या ऑफर भेजे जाते हैं. कई व्हाट्सएप ग्रुप हैं जो लोकप्रिय ब्रांडों के उत्पादों पर छूट की बात करते हैं लेकिन आप इस पर आँख बंद करके विश्वास न करें. कुछ फ़िशिंग प्रयास ऑनलाइन बैंकिंग क्रेडेंशियल्स को चुराने का भी होता हैं.

फीडबैक कॉल

डिलीवरी पूरी होने के बाद आपके द्वारा ऑनलाइन की गई एक निश्चित खरीदारी पर आपकी प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए तथाकथित एग्जिक्यूटिव कॉल करते है. तथाकथित फीडबैक राउंड के बाद, आपको लकी ड्रा में उपहार मिला है ऐसा कहा जाता है. फिर आपको इस उपहार को संसाधित करने के लिए “पंजीकरण शुल्क” भेजने के लिए कहा जाता है और फ्रॉड की शुरुआत होती है.

ध्यान रखें

– कभी भी AD या ADS पर क्लिक ना करें.
– QR कोड स्कैन करने से दूर रहें, क्योंकि QR कोड स्कैन करने से कभी पैसा नहीं मिलता है.
– यदि आपके पास कोई फोन आता है और आपकी निजी जानकारी मांगी जाती है तो तुरंत सावधान हो जाएं और किसी तरह के झांसे में न आएं.
– http से शुरु होने वाली लिंक पर कभी भी बैंक, ई-वॉलेट या कार्ड कि जानकारी देने से दूर रहें, क्योंकि ऐसी वेबसाइट पर आपका डेटा एन्क्रिप्टेड नहीं होता है.
– जब भी पेमेंट करें तब VPP या CDD (केश ऑन डिलिवरी) विकल्प को ही चुनें. जिस वेबसाइट पर ऐसे विकल्प ना हो वहां से शोपिंग ना करें.
– अवास्तविक लगने वाली ऑफर पर भरोसा ना करें.
– किसी को भी अपने कार्ड का सीवीवी और पिन नंबर ना दे.

Published - August 25, 2021, 04:33 IST