कोरोना काल में इस तरह से करें फाइनेंशियल प्‍लानिंग

हम आपको यहां कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिसे अपनाकर अब अपना संकट काफी हद तक कम कर सकते हैं.

Financial, Financial Plan, Planning For Emergency, Emergency Funds, Mutual Funds

अपने परिवार की मेडिकल हिस्ट्री को ध्यान में रखते हुए हेल्थ प्लान का विकल्प जरूर चुनें. साथ ही, यह भी इंश्योर करें कि परिवार का प्रत्येक सदस्य इस प्लान में कवर हो रहा है

अपने परिवार की मेडिकल हिस्ट्री को ध्यान में रखते हुए हेल्थ प्लान का विकल्प जरूर चुनें. साथ ही, यह भी इंश्योर करें कि परिवार का प्रत्येक सदस्य इस प्लान में कवर हो रहा है

कोरोना की दूसरी लहर ने एक बार फिर लोगों का संकट गहरा दिया है. डर है कि अगर पिछले साल जैसे हालात बने तो घर खर्च कैसे चलेगा?, लोन की किश्‍तें कैसे अदा होंगी?, लेकिन इस समय घबराने नहीं सब्र से काम लेने की बात है. इसके लिए अभी से ही फाइनेंशियल प्‍लानिंग (Financial Planing) शुरू करनी होगी. हम आपको यहां कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिसे अपनाकर अब अपना संकट काफी हद तक कम कर सकते हैं.

हिसाब लगाएं कितने पैसों की आवश्‍यकता पड़ेगी

फाइनेंशियल प्‍लानिंग (Financial Planing) करने को सबसे पहले यह हिसाब लगाएं कि आपका एक माह में कितना खर्च हो जाता है. इसी के अनुसार आने वाले महीनों की भी योजना बनाना शुरू कर दें. ऐसे में सबसे पहले इमरजेंसी फंड बनाएं. इसमें औसतन छह माह के हिसाब से अमाउंट रख दें. हालांकि इसका सख्‍ती से पालन करना होगा. गैर जरूरी खर्चों में कटौती करनी होगी. वही खर्च करें जिसकी सबसे ज्‍यादा जरूरत हो, लेकिन अपने सेविंग अकाउंट में पड़े हुए पैसों को बिलकुल न छेड़ें. इमरजेंसी फंड के लिए अन्‍य बचत योजनाओं में निवेश कर सकते हैं. दो से तीन माह के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट भी करा सकते हैं.

Published - July 25, 2021, 03:24 IST