पोस्ट ऑफिस स्कीम: रोज 95 रुपये जमा करें, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 14 लाख रुपये

डाकघर योजनाः मनी बैक इंश्योरेंस पॉलिसी ग्राम सुमंगल योजना में अधिकतम 10 लाख रुपये का सम एश्योर्ड मिलता है.

  • Team Money9
  • Updated Date - August 23, 2021, 02:36 IST
what should be the investment strategy of new and old investors, here's the tips

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस (Post Office) की योजनाएं निवेशकों को बंपर रिटर्न दे रही है और इसमें किसी भी तरह के पैसे का रिस्क भी नहीं है. इन स्कीम की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इन पर सरकार का हाथ है. इन्हीं में से एक है ग्राम सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा. ये एक एंडोमेंट स्कीम (endowment ) है, जो कि ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को मनीबैक के साथ साथ इंश्योरेंस कवर भी देती है. इसके जरिए आप आसानी से 14 लाख रुपये का फंड बना सकते हैं. तो आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में-

क्या है ग्राम सुमंगल स्कीम

ये पॉलिसी उन लोगों के लिए बड़ी फायदेमंद है जिन्हें समय समय पर पैसों की जरूरत पड़ती रहती है. मनी बैक इंश्योरेंस पॉलिसी ग्राम सुमंगल योजना में अधिकतम 10 लाख रुपये का सम एश्योर्ड मिलता है. पॉलिसी लेने के बाद व्यक्ति की मृत्यु पॉलिसी अवधि के दौरान नहीं होती है तो उसे मनीबैक का फायदा भी मिलता है. व्यक्ति की मृत्यु होने पर नॉमिनी को सम अश्योर्ड के साथ साथ बोनस राशि भी दी जाती है.

इस योजना का लाभ कौन ले सकता है

>> इस पॉलिसी की अवधि 15 साल और 20 साल है
>> पॉलिसी लेने की न्यूनतम आयु 19 साल
>> 15 वर्ष की पॉलिसी लेने की अधिकतम आयु 45 वर्ष है
>> 20 साल की पॉलिसी लेने के लिए प्रवेश की अधिकतम 40 साल है
>> इस स्कीम का लाभ कोई भी भारतीय नागरिक ले सकता है
>> इसमें अधिकतम 10 लाख रुपये तक का सम एश्योर्ड मिलता है

पॉलिसी के फायदे-

1. 15 साल की पॉलिसी- 6 साल, 9 साल और 12 साल पूरे होने पर 20% और मैच्योरिटी पर अर्जित बोनस के साथ 40 दिया जाता है.
2. 20 साल की पॉलिसी- 8 साल, 12 साल और 16 साल पूरे होने पर 20% और मैच्योरिटी पर अर्जित बोनस के साथ 40% दिया जाता है.

सिर्फ 95 रुपये रोजाना प्रीमियम

प्रीमियम की करें तो अगर 25 साल का व्यक्ति 7 लाख रुपये के सम एश्योर्ड के साथ इस पॉलिसी को 20 साल के लिए ले उसे हर महीने 2853 रुपये का प्रीमियम पड़ेगा, यानी रोजाना के हिसाब से करीब करीब 95 रुपये. तिमाही प्रीमियम 8449 रुपये होगा, छमाही प्रीमियम 16715 रुपये और वार्षिक प्रीमियम 32735 रुपये होगा.

कैसे मिलेगें 14 लाख रुपये?

पॉलिसी में 8वें, 12वें और 16वें साल में 20-20 परसेंट के हिसाब से 1.4-1.4 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा. आखिर में 20वें साल में 2.8 लाख रुपये सम अश्योर्ड के रूप में भी मिलेंगे. जब प्रति हजार सालाना बोनस 48 रुपये है, 7 लाख रुपये के सम एश्योर्ड पर वार्षिक बोनस हुआ 33600 रुपये. यानी पूरी पॉलिसी की अवधि यानी 20 सालों में बोनस हुआ 6.72 लाख रुपये. 20 सालों में कुल 13.72 लाख रुपये का फायदा होगा. इसमें से बतौर मनी बैक 4.2 लाख रुपये पहले ही मिलेंगे और मैच्योरिटी पर एक साथ 9.52 लाख रुपये दिए जाएंगे.

Published - August 23, 2021, 02:36 IST