शॉर्ट टर्म होने के कारण अर्थव्यवस्था में ब्याज दर में होने वाले बदलाव का ज्यादा असर नहीं पड़ता है
Balance Advantage Funds: शेयर बाजार में जब भी तेजी का दौर आता है सबसे पहले ध्यान बैलेंस्ड एडवांटेज फंड (Balance Advantage Funds) की ओर जाता है. दरअसल बाजार में तेजी आते ही करेक्शन की बात होने लगती है और ऐसी परिस्थितियों में बैलेंस्ड एडवांटेज फंड की चर्चा तेज हो जाती है. वर्तमान में शेयर बाजार में अच्छी खासी तेजी बनी हुई है और यही कारण है कि इन दिनों बैलेंस्ड एडवांटेज फंड में लोगों की रुचि बढ़ रही है. ज्यादा से ज्यादा निवेश सलाहकार इसमें ही निवेश की सलाह दे रहे हैं.
मुद्रास्फीति की बढ़ती दर और अस्थिर बाजार चिंता का विषय है इसके कारण लोग बैलेंस्ड एडवांटेज फंड की ओर आकर्षित हो रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी और शेयर बाजार में तेजी के इस अस्थिर दौर में लोग बैलेंस्ड एडवांटेज फंड में रुचि ले रहे हैं.
दरअसल इस फंड में निवेश किया पैसा इक्विटी और डेट दोनों में लगाया जाता है. बैलेंस्ड एडवांटेज फंड्स में काफी कम जोखिम होता है और निवेशक बाजार में तेजी के दौर में अधिक जोखिम लेना नहीं चाहते.
16,571 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की शुरुआत के बाद से बैलेंस्ड एडवांटेज फंड्स में अब तक 29,300 करोड़ रुपये से अधिक का शुद्ध प्रवाह देखा गया है.
जबकि अगस्त में 16,571 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था. एसबीआई बैलेंस्ड एडवांटेज फंड के एनएफओ की बात करे तो इसमें 5234 करोड़ का निवेश हुआ था.
एलआईसी म्यूचुअल फंड (एमएफ) 20 अक्टूबर को अपना बैलेंस्ड एडवांटेज फंड लॉन्च करने की योजना बना रहा है. हाल ही में, एक्सिस म्यूचुअल फंड (एमएफ) ने अपने मौजूदा एक्सिस डायनेमिक इक्विटी फंड का नाम बदलकर एक्सिस बैलेंस्ड एडवांटेज फंड कर दिया है.
निवेशकों को बाजार की अस्थिरता से न हो कोई नुकसान
एक्सिस एएमसी के एमडी और सीईओ चंद्रेश निगम ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा, “हम सभी इस विश्वास के साथ निवेश करना चाहते हैं कि हमारे निवेशक बाजार की अस्थिरता का शिकार न हो, बैलेंस्ड एडवांटेज फंड निवेशकों को एक संरचित प्रक्रिया के माध्यम से इक्विटी जोखिम को कम करने की अनुमति देते हैं.
हमारा मानना है कि बैलेंस्ड एडवांटेज फंड निवेशकों के लिए निवेश के अनुभव को बदल देंगे और उन्हें इसका लाभ उठाने की अनुमति देंगे.” वैल्यू रिसर्च के आंकड़ों से पता चलता है कि डायनेमिक एसेट एलोकेशन फंड ने पिछले एक साल में 26.62 फीसदी का रिटर्न दिया है.