Atal Pension Yojana: नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के तहत आने वाली अटल पेंशन योजना (APY) सबसे लोकप्रिय सोशल सिक्योरिटी स्कीम के तौर पर सामने आई है. खासतौर पर नॉन-मेट्रो शहरों में इसकी लोकप्रियता काफी ज्यादा है. APY (Atal Pension Yojana) से अब तक 2.8 करोड़ से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं.
नेशनल पेंशन सिस्टम ट्रस्ट (NPS Trust) की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, 2020-21 के अंत में 4.2 करोड़ नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) सब्सक्राइबर्स में से 66 फीसदी से ज्यादा ने अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) को चुना है.
स्टेट गवर्नमेंट स्कीम इस मामले में 11 फीसदी हिस्सेदारी के साथ दूसरे नंबर पर है. जबकि, सेंट्रल ऑटोनोमस बॉडीज (CAB) अभी भी 1 फीसदी के साथ NPS में सबसे कम सब्सक्राइबर वाली स्कीम बनी हुई है. इसके मुकाबले स्टेट ऑटोनोमस बॉडीज (SAB) 2 फीसदी हिस्सेदारी रखती है.
रिपोर्ट में कहा गया है, “नॉन-मेट्रो शहरों में APY सबसे ज्यादा सब्सक्राइब की जाने वाली स्कीम है. इससे देश का डेमोग्रैफिक पैटर्न भी पता चलता है.”
नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के तहत साल के अंत तक टोटल एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 38% की सालाना ग्रोथ के साथ 5.78 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गए हैं. 2020-21 के अंत तक NPS में कुल 4.2 करोड़ सब्सक्राइबर थे.
नेशनल पेंशन सिस्टम रिटायरमेंट के लिए एक सेविंग स्कीम है जिसे पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) रेगुलेट करता है.