अटल पेंशन योजना: 40 साल की उम्र छूने से पहले इस स्कीम में जरूर निवेश करें

अटल पेंशन योजना 60 साल की उम्र के बाद आपको गारंटी पेंशन ऑफर करती है, बशर्ते मासिक योगदान का भुगतान 60 साल की आयु तक किया जाता रहे.

State-owned banks, Reserve Bank of India, RBI, family pension liability, five years, government cap of ₹9,284, pension liabilities, actuaries, public sector banks, profitability, death certificate, pensioner,

image: Pixabay, 80 साल और उससे ज्यादा उम्र वाले पेंशनर्स को 1 अक्टूबर से 30 नवंबर, 2021 तक जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अनुमति होगी. बाकी अन्य पेंशनर्स 1 नवंबर से 30 नवंबर 2021 तक अपना DLC जमा कर सकते हैं.

image: Pixabay, 80 साल और उससे ज्यादा उम्र वाले पेंशनर्स को 1 अक्टूबर से 30 नवंबर, 2021 तक जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अनुमति होगी. बाकी अन्य पेंशनर्स 1 नवंबर से 30 नवंबर 2021 तक अपना DLC जमा कर सकते हैं.

कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव और फाइनेंशियल सिक्योरिटी को लेकर बढ़ती जागरुकता के कारण लोग लंबी अवधि के निवेश की ओर रुख कर रहे हैं. हालिया दौर में रिटायरमेंट फंड को लेकर लोगों की सोच और विचार में सकारात्मक बदलाव देखने को मिला है. इसके लिए अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yoajana- APY) एक बढ़िया विकल्प के रूप में सामने आया है. APY एक सरकारी स्पॉन्सर्ड सोशल सिक्योरिटी स्कीम है, जो साल 2015 में लॉन्च हुई थी. सभी बैंक खातेदार इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं, जो कम से कम 1000 रुपये और अधिकतम 5000 रुपये पेंशन का ऑफर देती है. अटल पेंशन योजना 60 साल की उम्र के बाद आपको गारंटी पेंशन ऑफर करती है, बशर्ते मासिक योगदान का भुगतान 60 साल की आयु तक किया जाता रहे.

गारंटी रिटर्न

अटल पेंशन योजना के लोकप्रिय होने का कारण रिटायरमेंट के बाद गांरटी रिटर्न का वादा है. यह सब्सक्राइबर को आजीवन पेंशन, उपभोक्ता की मृत्यु के बाद जीवनसाथी को आजीवन पेंशन का ट्रिपल लाभ देने का वादा करती है. इसके अलावा, उन दोनों की मृत्यु के बाद, पूरी राशि नॉमिनी (बच्चे या अन्यों) को वापस कर दी जाती है.

करयोग्यता

उपरोक्त तीन फायदों के अलावा, आयकर अधिनियम की धारा 80CCD (1B) के तहत 50,000 रुपये तक कर कटौती के लिए योग्य है, जो कि धारा 80C के तहत अनुमत 1.5 लाख रुपये के अतिरिक्त मिलती है.

शुद्ध मुनाफा

इस योजना में योगदान आपकी उम्र, पेंशन राशि और योगदान अवधि पर निर्भर करती है. उदाहरण के लिए 5 हजार रुपये मासिक पेंशन हासिल करने के लिए एक 39 साल के व्यक्ति को हर महीने 1318 रुपये 60 साल की उम्र तक देने होंगे. 21 तक योगदान देने के बाद उपभोक्त को बाकी बची जिंदगी 5 हजार रुपये महीने मिलेंगे. उपभोक्ता की मृत्यु के बादस पेंशन उसके जीवनसाथी को मिलेगी. उनकी मौत के बाद कुल 3,32,136 रुपये की राशि को नॉमिनी (बच्चे या अन्यों) को दी जाएगी.

कुल मिलाकर देखें तो अटल पेंशन योजना (APY) पॉलिसी की पूरी अवधि में लगभग 6.08% का नेट रिटर्न मिलता है. कैलकुलेशन के लिए, औसत जीवन प्रत्याशा आयु पुरुष के लिए 68 मानी जाती है, और पत्नी की अनुमानित आयु 71 साल मानी जाती है.

स्कीम का फायदा

— इस योजना का लाभ 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के सभी व्यक्ति उठा सकते हैं. 40 से ऊपर के लोग योजना के लिए पात्र नहीं हैं.

— उपभोक्ता को पेंशन की शुरुआत 1000 रुपये महीने से लेकर 2 हजार, 3 हजार, 4 हजार और 5 हजार रुपये के रूप में 60 साल के बाद पूरी जिंदगी मिलती है.

— भारत सरकार गारंटी पेंशन देने का वादा करती है

— आधार कार्ड इस स्कीम के लिए प्राइमरी KYC है

— बैंकों को लेट भुगतानों के लिए न्यूनतम 1 रुपये से लेकर 10 रुपये प्रति माह तक अतिरिक्त राशि एकत्र करने की आवश्यकता होती है.

— भुगतान बंद करने के हालात में, खाता 6 महीने के बाद फ्रीज हो जाता है. 12 महीने के बाद निष्क्रिय और 24 महीने के बाद बंद कर दिया जाता है.

भुगतान का तरीका

60 साल की आयु पूरी करने पर, योग्य पेंशन राशि का भुगतान ग्राहक को किया जाएगा.

ग्राहक की मौत के मामले में: पेंशन मृतक के जीवन साथ को दी जाएगी. और दोनों की मौत होने पर (ग्राहक और जीवनसाथी), पेंशन की बची हुई रकम नॉमिनी को दी जाएगी

बाहर निकलने का समय: स्कीम के नियमों के मुताबिक कोई भी व्यक्ति 60 साल की आयु से पहले योजना से बाहर नहीं निकल सकता है. हालांकि, असाधारण परिस्थितियों में, जैसे कि लाभार्थी की मृत्यु या लाइलाज बीमारी के केस में स्कीम से बाहर निकलना संभव है.

क्या करना चाहिए?

अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yoajana- APY) कम कमाई वाले वर्ग के लिए एक बढ़िया स्कीम है. इस स्कीम के तहत अधिकतम 5 हजार रुपये महीने ही अधिकतम पेंशन मिलती है. संभव है कि किसी वर्ग के लिए बढ़ती महंगाई को देखते हुए यह पर्याप्त रकम न लगे, लेकिन ये रिटायरमेंट में एक मजबूती देती है. अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yoajana- APY) रिटायरमेंट में आपकी मदद के लिए बढ़िया स्कीम साबित हो सकती है, जो आपको और आपके जीवनसाथी को ताउम्र पेंशन के साथ-साथ नॉमिनी को शेष रकम मिलने जैसे तीन फायदे देती है.

Published - July 27, 2021, 12:23 IST