Wellness Benefit: हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां जहां पहले तय प्रीमियम पर सिर्फ अस्पताल में भर्ती होने पर कवरेज देने पर फोकस करती हैं, वहीं अब लोगों के स्वास्थ्य पर भी फोकस बढ़ा है. इंश्योरेंस कंपनियां कई ऐसे प्लान लाई हैं जिसके तहत लोगों को स्वस्थ्य रहने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. अगर पॉलिसीहोल्डर हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाता है तो उसे इन प्लान में डिस्काउंट भी मिलता है.
इन वेलनेस प्रोग्राम में मुख्यतः तीन तरह के फायदे मिलते हैं. पॉलिसी को हर साल रीन्यू कराने पर डिस्काउंट के तौर पर फायदे मिलते हैं. इसके अलावा फिटनेस सेंटर की मेंबरशिप लेने पर भी डिस्काउंट मिल सकते हैं. वहीं दूसरी ओर कई इंश्योरेंस कंपनियों ऐसे ग्राहकों को दवाएं और डायग्नोस्टिक टेस्ट की कीमतों पर डिस्काउंट मुहैया कराती हैं.
इंश्योरटेक कंपनी टर्टलमिंट (Turtlemint) के को-फाउंडर धीरेंद्र माहयावंशी कहते हैं, “इंश्योरेंस कंपनियों स्वस्थ रहने वाले लोगों को कई तरह के फायदे देती हैं क्योंकि इससे उनके क्लेम लेने की संभावना कम रहती है. यही वजह है कि ऐसे ग्राहकों को फायदा पहुंचाना चाहती हैं जो फिटनेस पर काम करते हैं जिससे उनके क्लेम कम आए. पॉलिसी होल्डर को हेल्थ बेनिफिट और रिवॉर्ड के तौर पर ये फायदे दिए जाते हैं. इससे ग्राहक भी सेहत पर ध्यान देता है जिससे पॉलिसी होल्डर और इंश्योरेंस कंपनी, दोनों को फायदा होता है.”
पॉलिसीबाजार के साझा किए डेटा के मुताबिक, 15 फीसदी ग्राहकों ने अपने वेलनेस पॉइंट का इस्तेमाल करते हुए पॉलिसी रीन्यू कराते वक्त डिस्काउंट का फायदा उठाया. इनमें मैक्स रीएश्योर, ABHI-एक्टिव एश्योर, HDFC माय हेल्थ सुरक्षा, HEHI-ऑप्टिमा रिस्टोर और सिग्ना प्रो हेल्थ के प्रोडक्ट्स शामिल हैं जो वेलनेस बेनिफिट देते हैं.
बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस – रिटेल अंडरराइटिंग के हेड गुरदीप सिंह बत्रा के मुताबिक, “महामारी की वजह से लोगों ने हेल्दी लाइफस्टाइल को अपनी जीवन शैली का हिस्सा बनाया है. बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस हेल्थ-गार्ड या हेल्थ इन्फिनिटी जैसे कई प्लान देते हैं जिसमें ग्राहकों को इलाज, दवाओं, हेल्थ चेक-अप, डायग्नोस्टिक, हेल्थ सप्लीमेंट्स, फिटनेस सेंटर, स्पोर्ट्स क्लब की मेंबरशिप जैसी कई सर्विस पर डिस्काउंट मिलता है.
अगर पॉलिसी होल्डर स्वस्थ लाइफस्टाइल को ढाल रहा है तो उस आधार पर डिस्काउंट मिल सकता है. इस डिस्काउंट या रिवॉर्ड पॉइंट्स को पाने के लिए ग्राहकों को इंश्योरेंस कंपनी का ऐप डाउनलोड कर उसे अपने फिटनेस डिवाइस से लिंक करना होता है. दिन में कितने कदम चले, कितनी एक्सरसाइज की, ग्लूकोज आदि स्तर कितना है, इन सब को भी आसानी से ट्रैक कर सकती हैं.
ईएक्सपेडाइज हेल्थकेयर (eExpedise Healthcare) के फाउंडर और CEO अमित शर्मा का कहना है, “कई इंश्योरेंस कंपनियों ने प्रीमियम पर 30 फीसदी तक के डिस्काउंट देने शुरू किए हैं, अगर आप अपने आप को स्वस्थ रखें. इसके साथ ही जिम, स्पा, और हेल्थ स्टूडियो की मेंबरशिप पर भी डिस्काउंट मिलता है.”
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।