HDFC एर्गो जनरल इंश्योरेंस ने बंद किए ये 3 प्लान, जानें बीमाधारकों पर क्या होगा असर?
कंपनी ने माई हेल्थ सुरक्षा योजना के जिन तीन वेरिएंट को खत्म किया है उनमें माई हेल्थ सुरक्षा गोल्ड, माई हेल्थ सुरक्षा सिल्वर और माई हेल्थ सुरक्षा प्लेटिनम शामिल है
एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस ने अपने मौजूदा तीन प्लान को बंद करने का फैसला किया है. बीमा कंपनी ने बुधवार को इसका ऐलान किया. कंपनी ने माई हेल्थ सुरक्षा योजना के जिन तीन वेरिएंट को खत्म किया है उनमें माई हेल्थ सुरक्षा गोल्ड, माई हेल्थ सुरक्षा सिल्वर और माई हेल्थ सुरक्षा प्लेटिनम शामिल है. कंपनी ने मौजूदा पॉलिसीधारकों को अपनी दूसरी योजना में ट्रांसफर करने की बात कही है. साथ ही उन्हें पिछली बीमा योजना से होने वाले फायदे मुहैया कराने का भरोसा दिया है.
एचडीएफसी एर्गो का कहना है कि मौजूदा योजनाओं में दी जाने वाली स्वास्थ्य कवरेज उनके रिन्युअल तारीख तक सक्रिय रहेगी. बीमाकर्ता ने सुझाव दिया है कि जिन ग्राहकों की मायहेल्थ सुरक्षा बीमा पॉलिसी का रिन्युअल 7 अगस्त, 2024 को या उसके बाद होना है, वे एचडीएफसी एर्गो ऑप्टिमा रिस्टोर में ट्रांसफर कर सकते हैं. ऑप्टिमा रिस्टोर के एक बार रिन्यू हो जाने के बाद बीमाधारक को पिछली पॉलिसी के तहत मिलने वाले बोनस का भी लाभ मिलेगा. चूंकि दोनों प्रोडक्ट एचडीएफसी एर्गो के हैं इसलिए माइग्रेट करने वाले ग्राहकों को उनकी मूल पॉलिसी में दर्ज अस्पतालों के उसी नेटवर्क तक पहुंच मिलती रहेगी.
बीमाकर्ता ने आधिकारिक तौर पर प्लान बंद करने के पीछे कोई कारण नहीं बताया. मगर जानकारों का मानना है कि अपोलो म्यूनिख के अधिग्रहण के बाद एचडीएफसी एर्गो अपने प्रोडक्ट की पेशकश को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है. खासतौर पर जहां दो प्रोडक्ट की विशेषताएं ओवरलैप हो रही हो. इसके अलावा आईआरडीए के नियमों में हालिया बदलाव के बाद अपने उत्पाद पोर्टफोलियो को तर्कसंगत बनाने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है.