अपनी LIC पॉलिसी का ऐसे जान सकते हैं ऑनलाइन स्टेटस, काफी आसान है तरीका

पॉलिसी स्टेटट में आम तौर पर जैसे पॉलिसी की स्थिति, कब पॉलिसी परिपक्व होगी और पॉलिसी के बदले चुकाए जाने वाले प्रीमियम की जानकारी ली जाती है.

  • Team Money9
  • Updated Date - October 18, 2021, 03:36 IST
This is LIC's best 3 child plans for children, know everything about it

जीवन तरुण योजना एक नॉन-लिंक्ड, प्रॉफिट शेयर करने वाली सीमित प्रीमियम भुगतान पॉलिसी है

जीवन तरुण योजना एक नॉन-लिंक्ड, प्रॉफिट शेयर करने वाली सीमित प्रीमियम भुगतान पॉलिसी है

लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया LIC) देश की सबसे भरोसेमंद इंश्योरेंस कंपनी है. इस कंपनी की अलग-अलग पॉलिसी में करोड़ों लोगों ने निवेश किया हुआ है. एलआईसी यानी भारतीय जीवन बीमा की कोई पॉलिसी खरीदने के बाद उसके बारे में हर कुछ जानना काफी मुश्किल होता है. नई पॉलिसी के बारे में जानने के लिए ऑफिस जाना पड़ता है. कई बार हम प्रीमियम जमा करने की तारीख, पॉलिसी स्टेटस, या फिर उसका टाइम पीरियड याद नहीं रख पाते हैं. अगर आपने भी एलआईसी की पॉलिसी ली है तो आप अपने पॉलिसी के बारे में पूरी जानकारी और स्टेटस ऑनलाइन (LIC policy status check) जान सकते हैं. पॉलिसी स्टेटट में आम तौर पर जैसे पॉलिसी की स्थिति, कब पॉलिसी परिपक्व होगी और पॉलिसी के बदले चुकाए जाने वाले प्रीमियम की जानकारी ली जाती है.

ऑनलाइन स्टेटस चेक ऐसे करें

अपनी पॉलिसी की स्थिति जानने के लिए आपको भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है. आप इसके लिए https://www.licindia.in/ पर विजिट कर सकते हैं. यहां आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है. रजिस्ट्रेशन करने के लिए वेबसाइट लिंक https://ebiz.licindia.in/D2CPM/#Register पर जाएं. यहां आप अपना नाम, पॉलिसी संख्या और जन्मतिथि डालें. एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने पर आप कभी भी अपना एलआईसी अकाउंट खोलकर स्टेटस जांच सकते हैं. अब आपको policy status टैब पर क्लिक करना है. इस अकाउंट से जितनी भी पॉलिसी चल रही हैं, उन सबके बारे में यहां एक साथ जानकारी मिलेगी. अगर आपके नाम एक से ज्यादा पॉलिसी है लेकिन उसकी लिस्टिंग नहीं की है, तो यहां कर सकते हैं. इसके लिए आपको enroll policy ऑप्शन को क्लिक करना होगा. यह e-services tools सेक्शन में मिलेगा. अब अपना पॉलिसी नंबर दर्ज कर उसकी डिटेल पा सकते हैं. इसी के साथ पॉलिसी नेम, पॉलिसी टर्म, टेबल नंबर, नेक्स्ट प्रीमियम ड्यू डेट, सम एस्योर्ड की जानकारी एक साथ मिल जाएगी.

आप इस नंबर पर LICHELP <पॉलिसी नंबर> लिखकर 9222492224 पर भी भेज सकते हैं. इसके लिए कोई लागत नहीं आती है.

एसएमएस से पा सकते हैं जानकारी (how to check status through SMS)

एलआईसी की पॉलिसी की जानकारी या स्टेटस आप राह चलते मोबाइल फोन से एसएमएस कर भी पा सकते हैं. इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन से 56677 पर एसएमएस करना होता है. अगर आपको पॉलिसी का प्रीमियम जानना है तो आप ASKLIC PREMIUM टाइप कर 56677 नंबर पर एसएमएस भेज सकते हैं. अगर पॉलिसी लैप्स हो गई है तो इसके लिए ASKLIC REVIVAL टाइप कर एसएमएस करें.

इसी तरह पॉलिसी बोनस की जानकारी चाहिए तो ASKLIC BONUS टाइप कर एसएमएस करें. अगर आपने अपनी पॉलिसी पर कोई लोन ले रखा है तो ASKLIC Loan टाइप कर एसएमएस भेजें. इसी प्रकार अगर आप अपनी एलआईसी पॉलिसी के नॉमिनी संबंधी जानकारी चाहते हैं तो ASKLIC NOM टाइप करें और 56677 नंबर पर एसएमएस भेज दें. ऐसा करने पर आपको एसएमएस अलर्ट के रूप में जानकारी आपके मोबाइल फोन पर मिल जाएगी.

नए यूजर अपने को ऐसे रजिस्टर करें

एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. होम पेज की बायीं तरफ online services का टैब दिखेगा.
यहां LIC e-services लिंक पर क्लिक करें. यहां से आप सीधा नए पेज पर जाएंगे जहां new user टैब दिखेगा.
यहां new user बटन को दबा दें. यहां से एक नए पेज पर रीडायरेक्ट होगा जहां पॉलिसी से जुड़ा फॉर्म भरना होगा.

Published - October 18, 2021, 03:36 IST