आसानी से ले सकते हैं ये इंश्‍योरेंस, नहीं होगी कोई परेशानी 

ये सिंपल लाइफ कवर है. हर कंपनी की पॉलिसी के नाम से सरल जीवन बीमा जुड़ा होगा ताकि आप इन्हें पहचान जाएं.

LIC Jeevan Umang:

 पॉलिसी को किसी भी समय सरेंडर किया जा सकता है बशर्ते प्रीमियम का भुगतान पूरे तीन वर्षों के लिए किया गया हो. पॉलिसी सरेंडर करने पर, पॉलिसीधारक को सरेंडर वैल्यू गारंटीड सरेंडर वैल्यू और स्पेशल सरेंडर वैल्यू के बराबर मिलेगा. 

 पॉलिसी को किसी भी समय सरेंडर किया जा सकता है बशर्ते प्रीमियम का भुगतान पूरे तीन वर्षों के लिए किया गया हो. पॉलिसी सरेंडर करने पर, पॉलिसीधारक को सरेंडर वैल्यू गारंटीड सरेंडर वैल्यू और स्पेशल सरेंडर वैल्यू के बराबर मिलेगा. 

इंश्योरेंस (Insurance) की पहुंच बढ़ाने के लिए इंश्योरेंस रेगुलेटर ने पिछले साल से सरल बीमा (Saral Insurance Plan) का एक सिलसिला शुरू किया. टर्म एंड कंडीशन की भूल भुलैया, इंश्योरेंस से जुड़े बड़े-बड़े शब्द और हर कंपनी के अपने रूल्स- इंश्योरेंस को जटिल बना देते हैं. इंश्योरेंस हर कंज्यूमर की जरूरत है लेकिन लोग इनसे दूर भागते हैं, क्योंकि समझ नहीं पाते कि जो इंश्योरेंस बेचा जा रहा है, उसमें क्या शामिल है क्या नहीं? इसलिए इंश्योरेंस रेगुलेटर ने सभी कंपिनयों को आसान और standardised भाषा में एक जैसे एक नाम वाले बेसिक इंश्योरेंस प्रोडक्ट लाने के लिए कहा है. कुछ सरल बीमा योजनाएं शुरू भी हो चुकी हैं और कुछ शुरू होने वाली हैं. सरल बीमा की लिस्ट पर डालते हैं नज़र-

सरल जीवन बीमा- ये प्योर लाइफ टर्म प्लान यानि आपका जीवन का बीमा (Saral Life insurance) है. टर्म प्लान है तो कोई मैचयोरिटी बेनेफिट नहीं है. 18 साल से 65 के उम्र वाले लोग ले सकते हैं. 5 लाख से 25 लाख का कवर मिलेगा यानि आपके नहीं रहने पर आपके परिवार को 5 से 25 लाख का सम एश्योर्ड मिलेगा. अगर आप 25 साल के हैं और 20 साल की टर्म वाला सरल बीमा लेगें तो मिनिमम 412 रुपए हर महीने की प्रीमियम वाले प्रोडक्ट है. वहीं 35 साल के हैं तो इसी कवर के लिए 700 से 800 रुपए चुकाने पड़ेंगे. ये सिंपल लाइफ कवर है. हर कंपनी की पॉलिसी के नाम से सरल जीवन बीमा जुड़ा होगा ताकि आप इन्हें पहचान जाएं.

आरोग्य संजीवनी- 1 अप्रैल 2020 से कंपनियों ने इस सिंपल हेल्थ इंश्योरेंस (Saral Health Insurance) को लाना शुरू किया. 1 से 5 लाख का हेलथ कवर लिया जा सकता है, जिसमें अस्पताल का खर्च भी शामिल है. पूरे परिवार के लिए भी लिया जा सकता है. 3500 से लेकर 8000- 10,000 रुपए का प्रीमियम हो सकता है. ICU का खर्च भी कवर करवा सकते हैं. 5% Co-pay का ऑप्शन होता है, मतलब पूरे क्लेम का 5% कंज्यूमर को देना होता है. सभी 24 से 48 महीने का एक वेटिंग पीरियड फॉलो करते हैं. 5000 रुपए का रूम रेंट मिलेगा और एंबुलेंस का खर्च भी कवर्ड होगा. कैटरैक्ट, स्टेम सेल, रोबोटिक सर्जरी जैसे खर्चे भी आरोग्य संजीवनी कवर करती है.

1 अप्रैल 2021 से ये तीन बीमा योजना बाज़ार में एंट्री लेने वाली हैं

Standard ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी- इंश्योरेंस रेगुलेटर ने ट्रैवल इंश्योरेंस कंपनियों को 1 अप्रैल से बेसिक इंश्योरेंस पॉलिसी लाने के निर्देश दिए हैं. जिसमें आप चाहे हैदराबाद में हो या चंडीगढ़ में आपको ज़ोन पर आधारित प्रीमियम नहीं चुकाना होगा, एक फ्लैट प्रीमियम सबके लिए होगा. इसमें सिर्फ ट्रैवल ही नहीं बल्कि स्टे और ट्रैवल दोनों को कवर कर सकते हैं. इसमें इंडिविजुअल प्लान भी है और फैमिली फ्लोटर भी है. ओवरसीज और डोमेस्टिक ट्रैवल दोनों के लिए कवर होंगे. अगर कंपनी एड ऑन देगी तो प्रीमियम बढ़ भी सकता है. मिस्ड फ्लाइट, बैगेज लॉस, डोमेस्टिक ट्रैवेल में एक्सीडेंट की वजह से हॉस्पिटलाइजेशन, मृत्यु और डिसेबिलिटी भी शामिल होंगे. पैंडेमिक की वजह से फ्लाइट कैंसिल होने पर भी क्लेम देने का प्रावधान होगा.

सरल सुरक्षा बीमा- 1 अप्रैल से सभी जनरल और हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी को एक सिंपल पर्सनल एक्सिडेंट बीमा (Saral Suraksha Bima) देना होगा. सभी कंपनियों के पॉलिसी डॉक्यूमेंट की भाषा एक जैसी होगी. 2.5 लाख से 1 करोड़ का सम एश्योर्ड है. पूरी फैमिली भी इस पॉलिसी में आ सकती है. अगर इंश्योर्ड व्यक्ति परमानेंनटली डिसेबल हो जाएगा तो भी वो सम अशोयर्ड का हकदार होगा. बच्चों की पढ़ाई और हॉस्पिटल का खर्च भी कवर हो सकता है.

सरल पेंशन योजना- सिंगल प्रीमियम पेंशन प्लान (Saral Pension plan) है, जो पॉलिसी लेते समय एक ही बार में पूरा प्रीमियम चुकाना होगा. 40 साल से उपर की उम्र के लोग ही इसे खरीद पाएंगे. पति-पत्नी दोनों के लिए कवर लिया जा सकता है. मंथली , क्वॉटरली और सालाना पेंशन मिल सकती है. वन टाइम प्रीमियम दो लाख से 25 लाख हो सकता है. इसके बाद आपको पूरे जीवन एक फिक्स पेंशन की राशि मिलती रहेगी. इसमें पति या पत्नी, जो भी लंबी अवधि तक जिंदा रहते हैं, उन्हें पेंशन मिलती रहती है. जितनी पेंशन किसी एक व्यक्ति को जिंदा रहते मिलेगी, उतनी ही पेंशन राशि उसके जीवनसाथी को भी मिलेगी. जब दोनों की मृत्यु हो जाएगी तो नॉमिनी को बेस प्राइस प्रीमियम का भुगतान कर दिया जाएगा.

Published - July 10, 2021, 05:07 IST