अगर आपकी उम्र 45 साल से ऊपर है और आपके पास हेल्थ प्लान नहीं है, लेकिन आप उसे खरीदना चाहते हैं, मगर प्रीमियम ज्यादा होने की वजह से हिचकिचा रहे हैं तो शायद SBI जनरल का आरोग्य प्लस प्लान आपके काम आ सकता है. इस प्लान को खरीदने के लिए आपको Fixed प्रीमियम का भुगतान करना होता है, फिर चाहे आप 25 साल के हो या 50 साल के. यानी किसी भी उम्र का व्यक्ति ये प्लान खरीदता है तो उसे एकसमान प्रीमियम चुकाना होता है.
किसे लेना चाहिए ये प्लान
इंश्योरेंस टेक्नोलॉजी स्टार्टअप insurancedekho.com के मुताबिक, यदि आप किफायती प्रीमियम में व्यापक कवर खरीदना चाहते हैं तो ये बेहतर विकल्प है. लेकिन, उम्र ज्यादा होने से ज्यादा प्रीमियम चुकाना पड़ेगा इस डर से यदि आप हेल्थ प्लान नहीं खरीद रहे हैं तो इस प्लान के बारे में सोच सकते हैं.
SBI जनरल के आरोग्य प्लस प्लान में प्रीमियम Fixed है, यानी उम्र के हिसाब से प्रीमियम बढ़ता नहीं है. आपको कम प्रीमियम पर ज्यादा कवरेज मिलता है. केवल 8,900 रुपये (+18% GST) में पति-पत्नी और दो बच्चों को 3 लाख रुपये का हेल्थ कवर मिलता है. 18 साल से 65 साल का व्यक्ति पॉलिसी खरीद सकता है जिसमें बच्चे की उम्र 3 महीने से 23 साल तक होनी चाहिए.
एक्सपर्ट्स की राय
इंश्योरेंस प्रोडक्ट बेचने का IRDAI लाइसेंस होल्डर और प्रूडेंट कैपिटल के डायरेक्टर राहुल कामदार बताते हैं, “मान लीजिए आपकी उम्र 60 साल है तो 3 लाख रुपये का हेल्थ कवर कम से कम 25,000 रुपये के प्रीमियम में मिलता है, वहीं, SBI जनरल का आरोग्य प्लस प्लान GST के साथ केवल 10,853 रुपये में मिल जाता है. मेरे हिसाब से ज्यादा उम्र का व्यक्ति बेसिक कवर के लिए इसे चुन सकता है.”
उनके मुताबिक, दूसरी कंपनियों के प्लान के स्लैब हर 5 साल में बदलते हैं, जिसके कारण प्रीमियम बढ़ जाता है, वहीं इस प्लान में स्लैब नहीं बदलता, यानी आज जितना प्रीमियम दे रहे हैं उतना ही प्रीमियम जीवनभर देना होगा.
कम प्रीमियम में ज्यादा कवरेज
इंश्योरेंस टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म turtlemint के मुताबिक, “यदि आप किफायती प्रीमियम और व्यापक कवरेज के साथ एक साधारण स्वास्थ्य योजना की तलाश कर रहे हैं, तो ये एक अच्छा विकल्प है. इस पॉलिसी से HIV/AIDS, मानसिक बीमारियों, जन्मजात बीमारियों और उन्नत रोबोटिक सर्जरी के लिए कवरेज मिलता है, जिसके कारण ये प्लान बेहतरीन है. आपको किफायती कवरेज मिल सके इसलिए सम इंश्योर्ड को कम रखा गया है. अगर आप अपने या अपने परिवार को महंगे मेडिकल खर्च से सुरक्षित रखना चाहते हैं और किफायती प्रीमियम में व्यापक कवरेज पाना चाहते है तो ये बेसिक हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीद सकते है.”
क्या कवर नहीं होता?
मैटरनिटी एक्स्पेंस में OPD तक के चार्जेज मिलते हैं. ड्रग या अल्कोहल की लत छुड़वाने के लिए होने वाला इलाज कवर नहीं होता. युद्ध या न्यूक्लियर हमले से होने वाली बीमारी या सर्जरी भी कवर नहीं होती. इस प्लान में दो से ज्यादा बच्चे को कवर नहीं कर सकते. कुछ बीमारी के लिए 1 साल से 4 साल का वेटिंग पीरियड है. इसमें रीस्टोर बेनेफिट नहीं मिलता और नो-क्लैम बोनस नहीं मिलता, यानी आप 3 लाख रुपये का कवर लेते हैं तो 10 साल बाद भी वो उतना ही रहेगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।