World Heart Day: विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, दुनिया भर में करीब 32 फीसदी मौतें हृदय रोगों की वजह से होती हैं. पहले जमाने में ज्यादातर बुजुर्गों को इससे संबंधित बीमारियां होती थीं, किंतु इन दिनों युवा भी इससे शिकार बन रहे हैं. असल, चिंता और तनाव से भरी मौजूदा लाइफ स्टाइल, हृदय रोगों को बढ़ावा दे रही है. World Heart Day के अवसर पर आपको थोड़ा रुककर अपने स्वास्थ्य और हृदय के बारे में सोचना चाहिए. हृदय सुरक्षा के महत्व को समझने और उस पर ध्यान देने के उद्देश्य से यह दिन मनाया जाता है.
भले आप स्वास्थ्य और हृदय पर काफी ध्यान दे रहे हों, इसके बावजूद अनिश्चित स्थिति कभी भी आ सकती है. इसलिए आपके पास एक अच्छी बीमा जरूर होना चाहिए.
हृदय रोगों का इलाज काफी महंगा होता है, इसलिए रेगुलर प्लान पर्याप्त नहीं होगा. ध्यान रहे गंभीर बीमारी को ठीक होने में लंबा वक्त लगता है, यदि अस्पताल से छुट्टी मिल भी गई हो तभी दवाइयों आदि पर काफी खर्च होता है.
कई बार तो इलाज के लिए एक शहर से दूसरे शहर तक जाना होता है.
यदि किसी व्यक्ति को दूसरे शहर जाना पड़े तो उसकी आमदनी पर भी बुरा असर पड़ता है. आपके पास पर्याप्त बीमा होनी चाहिए, जिससे आप उच्च स्तरीय हेल्थ केयर ट्रीटमेंट प्राप्त कर सकें.
इसका सबसे अच्छा तरीका यह है कि आपके पास क्रिटिकल इलनेस पॉलसी या फिर क्रिटिकल इलनेस राइडर होना चाहिए.
जब किसी गंभीर बीमारी का पता चलता है तो क्रिटिकल इलनेस कवर एकमुश्त सुविधाएं उपलब्ध कराता है. इस राशि से आप संबंधित बीमारी का इलाज कराने के अलावा उससे जुड़े अन्य खर्च को भी कवर कर सकते हैं.
बीमा कंपनियां दो तरीकों से क्रिटिकल इलनेस कवर उपलब्ध कराती हैं: पहला, स्टैंडअलोन पॉलिसी या फिर आपकी मौजूदा पॉलिसी पर क्रिटिकल इलनेस राइडर के द्वारा. क्रिटिकल इलनेस कवर लेने के दौरान इन बातों का रखें ख्याल:
ब्रांड की विश्वसनीयता: सबसे पहले तो उसी कंपनी को देखें जिनकी ग्राहक सेवा अच्छी है और क्लेम सेटलमेंट का रिकॉर्ड मजबूत है. बीमा, एक तरह का वादा है, इसलिए हमेशा भरोसेमंद कंपनी से बीमा पॉलिसी खरीदें.
बीमित राशि: अपने परिवार, अपनी उम्र और वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए आपको पर्याप्त बीमा कवर लेना चाहिए. यह राशि इतनी पर्याप्त होनी चाहिए कि लंबी अवधि में यह आपकी जरूरतों को पूरा करे और आपकी आमदनी प्रभावित होने की स्थिति में वित्तीय सुरक्षा प्रदान करें.
क्रिटिकल इलनेस राइडर का विकल्प: यदि आप हेल्थ इंश्योरेंस ले रहे हैं तो आपको क्रिटिकल इलनेस के लिए एक राइडर लेने के बारे में विचार करना चाहिए.
व्यक्तिगत प्लान या फैमिली फ्लोटर: आप क्रिटिकल इलनेस कवर को व्यक्तिगत या फिर फैमिली फ्लोटर प्लान के तौर पर ले सकते हैं. ध्यान रहे कि स्टैंडअलोन पॉलिसी को दूसरी कंपनी में पोर्ट किया जा सकता है, किंतु राइडर को पोर्ट नहीं किया जा सकता.
(डिस्क्लेमर: लेखक SBI General Insurance Product Development के हेड हैं. यह उनके निजी विचार हैं)