इंश्योरेंस की मदद से इस तरह पूरे कर सकते हैं अपने फाइनेंशियल गोल्‍स

Economic Freedom: फाइनेंशियल प्लानिंग के साथ आप अपनी जिंदगी के कई सपने जैसे घर खरीदना, गाड़ी खरीदना जैसे कई काम पूरे कर सकते हैं.

  • Team Money9
  • Updated Date - August 24, 2021, 08:43 IST
Economic Advisor, CEA, Chief Economic Survey, K V Subramaniam, Manmohan Singh, Raghuram Rajan

जब इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री बनी तो उनके कार्यकाल में 1967 से 1969 तक वीके रामास्वामी देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार रहें

जब इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री बनी तो उनके कार्यकाल में 1967 से 1969 तक वीके रामास्वामी देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार रहें

महामारी का ये दौर इंसानों के लिए कई तरह की चुनौतियां लेकर आया है. इस महामारी ने ग्राहकों को जीवन के विकल्पों को लेकर दोबारा सोचने का मौका दिया है. इन विकल्पों में आर्थिक स्वतंत्रता (Economic Freedom) और भलाई का महत्व शामिल है. आर्थिक स्वतंत्रता (Economic Freedom) के जरिए आप अपने करीबियों का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं, इसके साथ ही आप जीवन के सपनों को बिना किसी समस्या के पूरा कर सकते हैं. आदर्श रूप से आपको फाइनेंशियल प्लानिंग की शुरुआत, कमाने के साथ शुरू कर देनी चाहिए.

फाइनेंशियल प्लानिंग (Economic Freedom) के साथ आप अपनी जिंदगी के कई सपने जैसे घर खरीदना, गाड़ी खरीदना, बच्चों की शिक्षा या शादी जैसे कई काम पूरे कर सकते हैं. अगर आप सावधानी पूर्वक इनवेस्ट करते हैं, तो आप रिटायरमेंट से पहले अपने लिए एक ऐसा फंड तैयार कर सकते हैं, जो आपको भविष्य में हर आर्थिक समस्या से बचाने में सक्षम होगा.

इन सब सपनों को पूरा करने के लिए आपको शुरुआत से ही मजबूती रणनीति के साथ एक रोडमैप तैयार करना होगा, ये आपको वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त करने में मदद करेगी.

अपने सपनों को इंश्योरेंस से पूरा कीजिए

आपके दिमाग में जिंदगी के लिए लॉन्ग टर्म गोल हो सकते हैं. जैसे एक मां-बाप के रूप में, आप अपने बच्चे के सपनों को पूरा करने के लिए उसे किसी प्रतिष्ठित इंस्टिट्यूशन में दाखिला दिलवाना चाहेंगे.

आप अपने लिए घर या किसी वाहन को खरीदना चाहेंगे

आप एक रिटायर ग्लोबट्रॉटर बनने की ख्वाहिश रख सकते हैं जो दुनिया की यात्रा करना चाहता है. आपका लक्ष्य जो भी हो, उसे पूरा करने के लिए कभी पीछे नहीं हटना. ये लक्ष्य हमेशा आपकी आंखों के सामने होने चाहिए, आप चाहें जहां भी हों जैसे भी हों. बिस्तर पर जाने से पहले या जब आप काम पर जाते समय इन विचारों में खो जाते हैं.

ULIPs जैसे वेल्थ प्लान में रेगुलर इनवेस्टमेंट करें या गारंटीड इनकम जैसे प्लान न सिर्फ आपको लॉन्ग टर्म के लिए बेहतर रिटर्न देंगे बल्कि किसी भी दुर्घटना में बचाव करेंगे. इस तरह की योजनाओं से आपको दोहरा फायदा होता है. अनिश्चितताओं के खिलाफ आपको वित्तीय सुरक्षा देने के साथ साथ सपने पूरा करने के लिए पैसा भी देते हैं. इसके अलावा, ये योजनाएं, एक अनुशासित निवेश के साथ, बचत की आदत पैदा करने में मदद करती है.

इंश्योरेंस के साथ सुविधाजनक रिटायरमेंट

रिटायरमेंट प्लान आपको रिटायरमेंट के बाद भी कमाई के रास्ते बनाए रखने में मदद करता है, इसके साथ ही उन्हें प्राप्त करने के लिए आवश्यक कार्य और निर्णय में मददगार होता है. जब बात रिटायरमेंट प्लानिंग की आती है, तो सूचना के स्रोत खोजना, खर्चों का पूर्वानुमान लगाना, बचत योजना बनाना और एसेट्स और जोखिमों का मैनेजमेंट करना सभी महत्वपूर्ण विचार हैं.

आपका रिटायरमेंट प्लान किसी भी वक्त शुरू हो सकता है लेकिन अगर आप जीवन के प्रारंभिक सालों में इसकी शुरुआत कर देते हैं तो ये अच्छा फैसला है.

आप एक पेंशन योजना पर विचार कर सकते हैं, जो एक रिटायरमेंट फंड है जिसे आप रिटायरमेंट के बाद स्थिर कमाई हासिल करने के लिए खरीदते हैं. ये एक निश्चित आय प्रदान करती है. यह कमाई आपको अपने दिन-प्रतिदिन के खर्चों, स्वास्थ्य संबंधी खर्च सहित बहुत कुछ खर्च को पूरा करने में मदद कर सकती है.

अपने करीबियों को इंश्योरेंस से सुरक्षा दें

टर्म इंश्योरेंस प्लान सबसे कम खर्चीले होते हैं, जिनकी मदद से आप अपने परिवार को भविष्य में किसी भी अनिश्चिता के दौरान आर्थिक मजबूती प्रदान कर सकते हैं. सालाना छोटे छोटे प्रीमियम की बदौलत आप, अपने परिवार की आर्थिक सुरक्षा की चिंता दूर कर सकते हैं. टर्म लाइफ इंश्योरेंस परिवार को मौत के समय क्लेम की रकम देता है जो आपके परिवार को उनके वर्तमान जीवन स्तर को बनाए रखने में मदद कर सकता है.

इंश्योरेंस कंपनी का ये योगदान यह सुनिश्चित कर सकता है कि आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले और आपने अपने परिवार के लिए जो सपने देखे थे, वे चलते रहें और कोई बाधा न आए.

कम उम्र में खरीदें इंश्योरेंस

कम उम्र में टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदना कम लागत में एक फायदे का सौदा है. टर्म प्लान में आपको किसी भी मेडिकल खर्च से सुरक्षा और गंभीर बीमारी में इलाज की सुविधा देता है.

ज्यादातर लोग इस बात को नहीं जानते हैं कि उन्हें कौन सा सही इंश्योरेंस कवर लेना चाहिए. आपको यह सुनिश्चित करने के लिए एक बड़ा कवर खरीदना चाहिए कि आपके परिवार के पास आने वाले सालों में अपने रोजाना के खर्चों को पूरा करने, मौजूदा लोन को चुकाने, शिक्षा से संबंधित खर्चों को पूरा करने आदि के लिए एक स्थिर कमाई हो.

लंबे समय में, आर्थिक स्वतंत्रता के लिए सावधानीपूर्वक प्लानिंग बनाने और अच्छे वित्तीय निर्णय लेने की जरूरत होती है. ताकि आप और अपने करीबियों के लिए सुरक्षा सुनिश्चित हो सकें. एक मजबूत फाइनेंशियल प्लानिंग आपको मन को बहुत जरूरी शांति देगी, जो आपके अपनों को आर्थिक रूप सुरक्षा और स्वतंत्रता मिलती है.

(Author: Murli Jalan, Head – Tied Agency & Direct Distribution, Bharti AXA Life Insurance )

Published - August 24, 2021, 08:43 IST