हम सभी काम और रिश्तों में बदलाव से गुजरते हैं. कुछ लंबे समय तक टिकी शादी की तरह हो सकते हैं, वहीं दूसरे अचानक से सामने आई किसी गंभीर बीमारी की तरह हो सकते हैं. लाइफ में आए ये सभी बदलाव हमें एडजस्टमेंट के लिए कहते हैं चाहे फिर वो पर्सनल लाइफ में हों या फाइनेंशियल लाइफ में. हमें इस तरह के बदलावों के लिए तैयार रखने में इंश्योरेंस एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इसलिए, यह हमेशा सलाह दी जाती है कि अपनी आज और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी की समय-समय पर समीक्षा करते रहें.
महंगी स्वास्थ्य सेवा
कोरोना वायरस के चलते आप जिस शहर में रहते हैं और जिस तरह का हॉस्पिटल चुनते हैं, उसके आधार पर हॉस्पिटल में एडमिट होने की कॉस्ट काफी बढ़ गई है.
इसके अलावा, एक संक्रामक वायरस होने की वजह से यदि परिवार का एक सदस्य भी इससे संक्रमित हो जाता है, तो इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि परिवार के अन्य सदस्य भी वायरस की चपेट में आ जाएं.
ऐसी स्थिति में खासकर टियर I शहरों में रहने वालों के लिए लगभग 25 लाख रुपये का पर्याप्त कवरेज खरीदना जरूरी हो जाता है.
यदि आपके पास पर्याप्त कवर नहीं है तो आपको अपनी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान की बीमा राशि बढ़ाने के बारे में सोचना चाहिए.
इसी तरह, आपके पास टर्म इंश्योरेंस प्लान के तहत पर्याप्त कवरेज होना चाहिए, एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह आपकी सालाना आय का कम से कम 10 गुना होना चाहिए.
बढ़ी हुई लायबिलिटी
जिम्मेदारियां बढ़ने पर आपको अपना कवरेज भी बढ़ाने की जरूरत है. इसलिए, शादी या परिवार में नए सदस्य के आने के बाद, इंश्योरेंस कवरेज को भी बढ़ाना चाहिए.
अगर आपके पास पहले से ही फैमिली हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी है तो आप इसमें बच्चे का नाम शामिल करवा सकते हैं. पेरेंट्स को भी होम लोन जैसी बढ़ी हुई जिम्मेदारियों की वजह से टर्म प्लान बढ़ाने या नया टर्म प्लान लेने के बारे में सोचना चाहिए.
अपने कवर को बढ़ाएं
बेसिक हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत पर्याप्त कवरेज होने के बाद आपको अपने हेल्थ इंश्योरेंस पोर्टफोलियो को बनाने के बारे में सोचना चाहिए. आपके पास एक क्रिटिकल इलनेस प्लान भी होना चाहिए जो व्यक्ति को किसी भी गंभीर बीमारी से पीड़ित होने पर पूरी बीमा राशि का भुगतान करता है.
परिवार की मेडिकल हिस्ट्री को ध्यान में रखते हुए डायबिटीज और कैंसर जैसी बीमारियों के लिए डिजीज स्पेसिफिक प्लान लेने के बारे में सोचना चाहिए.
सबसे जरूरी बात यह है कि हेल्थकेयर कोस्ट बढ़ने की वजह से हेल्थ कवरेज की आवश्यकता अब पहले से कहीं ज्यादा हो गई है इसलिए आपको अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए मौजूदा हेल्थ कवरेज को लगातार रिव्यू करते रहने की जरूरत है.