कार इंश्योरेंस पॉलिसी वक्त पर करा लें रिन्यू, बाद में होगी दिक्कत

आपने समय पर अपनी कार का इंश्योरेंस रिन्यू नहीं कराया है, तो किसी दुर्घटना की स्थिति में इंश्योरेंस प्रोवाइडर द्वारा आपका क्लेम रिजेक्ट कर दिया जाएगा.

  • Team Money9
  • Updated Date - September 7, 2021, 01:35 IST
Delhi: Banks to link car loan data with govt portal

image: Unsplash, सर्कुलर में वाहन ऋण प्रदाता बैंकों को 31 अक्टूबर तक अपनी सेवाओं को VAHAN पोर्टल के साथ इंटीग्रेट करने का निर्देश दिया गया है.

image: Unsplash, सर्कुलर में वाहन ऋण प्रदाता बैंकों को 31 अक्टूबर तक अपनी सेवाओं को VAHAN पोर्टल के साथ इंटीग्रेट करने का निर्देश दिया गया है.

कार इंश्योरेंस कराने का महत्व हम सभी जानते हैं. यह हमें अनावश्यक खर्चों से बचाता है. उदाहरण के लिए कार चोरी होना, आग लगना या फिर किसी एक्सीडेंट के कारण कार को होने वाला डैमेज. लेकिन क्या आप अपनी कार इंश्योरेंस पॉलिसी को समय पर रिन्यू करते हैं? यह पॉलिसी पीरियड के पूरा होने से पहले भी उतना ही जरूरी है. भारतीय कानून के तहत, देश में किसी भी पब्लिक प्लेस पर कार चलाने के लिए वैलिड कार इंश्योरेंस होना जरूरी है. यह देश में हर कार मालिक के लिए इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट है. हम आपको बताएंगे कि कार इंश्योरेंस पॉलिसी को समय पर रिन्यू कराना क्यों जरूरी है.

लीगल इश्यू

भारत में एक एक्सपायर्ड कार इंश्योरेंस प्लान के साथ ड्राइविंग करना अवैध है. इसलिए जब आप कार चलाते हैं तो इन अनवॉन्टेड इश्यू से बचने के लिए आपके पास एक वैलिड इंश्योरेंस पॉलिसी होनी चाहिए.

ज्यादा प्रीमियम

यदि आपकी कार इंश्योरेंस पॉलिसी नॉन-रिन्यूअल की वजह से लैप्स हो जाती है, तो एक नई पॉलिसी खरीदने पर आपको मौजूदा अमाउंट से ज्यादा प्रीमियम का भुगतान करना पड़ सकता है.

इस अतिरिक्त खर्चे को पूरी तरह से टाला जा सकता है यदि आप रेगुलर प्रीमियम का भुगतान करते है और समय पर पॉलिसी को रिन्यू करते हैं.

नो क्लेम बोनस

नो क्लेम बोनस (NCB) पॉलिसी टेन्योर के दौरान क्लेम नहीं करने के लिए इंश्योरेंस प्रोवाइडर द्वारा पॉलिसी होल्डर को मिलने वाला इनाम है.

NCB पॉलिसी ईयर के आधार पर 20 -50% के बीच की छूट है और पॉलिसी को रिन्यू करते समय इंश्योरेंस होल्डर को दी जाती है. यदि आप अपनी पॉलिसी को समय पर रिन्यू नहीं करते, तो आप इस छूट का फायदा नहीं उठा पाएंगे.

कोई कवरेज रिस्क नहीं

यदि आपने समय पर अपनी कार का इंश्योरेंस रिन्यू नहीं कराया है, तो किसी दुर्घटना की स्थिति में इंश्योरेंस प्रोवाइडर द्वारा आपका क्लेम रिजेक्ट कर दिया जाएगा. कार इंश्योरर आमतौर पर पॉलिसी की समाप्ति के बाद एक ग्रेस पीरियड ऑफर करते हैं. हालांकि, इस पीरियड में कवरेज एक्सटेंड नहीं होता. तो कार इंश्योरेंस को समय पर रिन्यू करने का मतलब है मन की शांति.

कार इंस्पेक्शन

एक कार इंश्योरर, इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू करने से पहले व्हीकल का निरीक्षण कर सकता है यदि इसे लंबे समय से रिन्यू नहीं किया गया है. यह व्हीकल की मौजूदा स्थिति का पता लगाने और पहले से मौजूद किसी भी डैमेज को नोट करने के लिए किया जाता है. इसके अलावा, कार इंस्पेक्शन के बाद प्रीमियम बढ़ सकता है.

Published - September 7, 2021, 01:35 IST