क्यों जरूरी है ट्रेवल इंश्योरेंस?

डोमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस लेना कई कारणों से सही रहता है. अगर आपके पास यह इंश्योरेंस है तो आपको कई लाभ मिलते हैं.

क्यों जरूरी है ट्रेवल इंश्योरेंस?

Travel credit card benefits

Travel credit card benefits

ऋषभ किसी काम के सिलसिले में जयपुर से मुंबई गए थे. मायानगरी का एक हफ्ते का दौरा था. एक दिन कहीं घूमने निकले तो रास्ते में उनका बैग गायब हो गया. अब वह कहां मिलने वाला था. उनका काफी नुकसान हुआ. अगर उन्होंने डोमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस ले रखा होता तो नुकसान की काफी हद तक भरपाई हो जाती. ऋषभ जैसी हालत आपकी भी हो सकती है.. इससे बचने के लिए आप भी डोमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान ले सकते हैं. ये इंश्योरेंस कैसे काम करता है, इसके क्या फायदे हैं, चलिए समझते हैं-

विदेश यात्रा के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस अनिवार्य होता है, लेकिन देश के भीतर यात्रा करते समय हम ट्रैवल इंश्योरेंस नहीं लेते. इसकी कई वजहें हैं. एक तो ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं कि डोमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस नाम की कोई चीज होती है, दूसरा ज्यादातर लोगों को लगता है कि ट्रैवल इंश्योरेंस का मतलब केवल एक्सीडेंट होने पर मिलने वाले क्लेम से है. जबकि ऐसा नहीं है. डोमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस में मेडिकल इमरजेंसी के अलावा लगेज लॉस, पासपोर्ट लॉस, ट्रिप कैंसिलेशन आदि कवर होते हैं.

जब आप डोमेस्टिक ट्रैवल प्लान लेते हैं तो आप कवर के लिए जो पैसे देते हैं, वह ज्यादा नहीं होते. लेकिन ये इस लिहाज से कारगर होता है कि बदकिस्मती से कोई मेडिकल इमरजेंसी आ गई या सामान खो गया तो जेब को जो बड़ा झटका लगता है, उससे आप बच सकते हैं. डोमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस में मेडिकल इमरजेंसी, एक्सीडेंट, ट्रैवल रूट से जुड़ी समस्याएं, फ्लाइट डिले, डैमेज, कैंसलेशन, बैगेज का नुकसान आदि शामिल होते हैं.

डोमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस लेना कई कारणों से सही रहता है. अगर आपके पास यह इंश्योरेंस है तो आपको कई लाभ मिलते हैं. जैसे-

– किसी नई जगह पर ट्रैवल करते समय यात्रा से जुड़ी कोई हेल्थ इमरजेंसी हुई तो इलाज के खर्च में मदद मिलती है.
– सामान चोरी होने या लूटपाट की कोई घटना होने पर, इंश्योरेंस कंपनी से पूरा कवरेज मिलता है
– किसी अप्रिय स्थिति और वित्तीय नुकसान की फिक्र किए बिना आप यात्रा की अच्छे से योजना बना सकते हैं
– यात्रा से जुड़ी डिले या टिकट कैंसलेशन आदिे की स्थिति में बीमा कंपनी आपको रिफंड देती है
– पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड आदि खोने पर उसकी डुप्लीकेट कॉपी बनाने पर होने वाला खर्च कवर होता है
– कई प्लान में यात्रा के दौरान कार या टैक्सी के खराब होने पर एसिस्टेंस सर्विस दी जाती है. चिकित्सा से जुड़ी समस्या आने पर एंबुलेंस संबंधी मदद मिलती है.

कुछ प्रमुख डोमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान की बात करें तो बाजार में न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी की सुहाना सफर पॉलिसी, फ्यूचर जेनराली की शुभ यात्रा पॉलिसी, बजाज आलियांज की भारत भ्रमण पॉलिसी, टाटा एआईजी डोमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी आदि उपलब्ध हैं. ये प्लान माइक्रो प्लान भी हैं और महीने, छह महीने, साल भर के और लंबे समय के भी हैं.

इसे बजाज आलियांज की भारत भ्रमण पॉलिसी के उदाहरण से समझते हैं. इसका सिंगल ट्रिप इंश्योरेंस प्लान केवल 242 रुपए से शुरू होता है और इसके तहत 5 लाख रुपए का कवर मिलता है. इसी तरह मल्टी ट्रिप के लिए प्लान 2,998 रुपए के सालाना प्रीमियम के साथ ले सकते हैं जिसमें 3 लाख रुपए का कवर मिलेगा. बाकी पॉलिसियों में भी कमोबेश इतना ही प्रीमियम है.

इन पॉलिसियों में अलग-अलग चीजें कवर होती हैं. चलिए इनके बारे में समझते हैं-

New India Assurance Suhana Safar Policy
इसमें मेडिकल असिस्टेंस के तहत एक्सीडेंट, चोट, बीमारी आदि की स्थिति में इलाज पर होने वाला खर्च कवर होता है. ट्रैवल रिलेटेड बेनिफिट के तहत चोरी, एक्सीडेंट, बाढ़ आदि की वजह से होने वाला लॉस ऑफ बैगेज कवर होता है. सड़क, हवाई यात्रा, रेल यात्रा के अलावा कार से सफर के दौरान होने वाले नुकसान कवर होते हैं. बेनिफिट इंश्योर्ड व्यक्ति के साथ सफर कर रहे परिवार के एक से ज्यादा लोगों को भी एक्सडेंट किया जा सकता है. 15 दिन का फ्री लुक पीरियड भी मिलता है यानी यानी पॉलिसी लेने के 15 दिनों के भीतर इसे कैंसल करा सकते हैं, प्रीमियम का रिफंड पा सकते हैं.

Future Generali Shubh Yatra
इस पॉलिसी में एक्सीडेंट में मौत, परमानेंट फिजिकल डिसेबिलिटी का कवरेज, पॉलिसी की शर्तों के मुताबिक फ्लाइट में पूरे चेक इन बैगेज और उसमें पड़े सामान की रिप्लेसमेंट/मुआवजा, ट्रिप में देरी, ट्रिप कैंसलेशन, मिस्ड फ्लाइट जैसी चीजें कवर होती है. इनके अलावा कंफर्म्ड फ्लाइट टिकट, होटल रूम कैंसलेशन की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था, वैकेशन के दौरान किसी एडवेंचर स्पोर्ट्स में मौत, परमानेंट टोटल डिसेबिलिटी आदि कवर होते हैं. साथ ही पॉलिसी पीरियड के दौरान इंश्योर्ड व्यक्ति या उसके परिवार के किसी सदस्य के एक्सीडेंट में चोटिल होने पर अस्पताल में भर्ती होने की वजह से ट्रिप पीरियड एक्सटेंड होता है तो होटल में स्टे का खर्च, निजी कार या टैक्सी के ब्रेकडाउन की स्थिति में असिस्टेंस सर्विस सहित अन्य चीजें शामिल होंगी.

Bajaj Allianz Bharat Bhraman Policy
इस पॉलिसी में एक्सीडेंट की वजह से हॉस्पिटलाइजेशन, हॉस्पिटल में डेली अलाउंस, ट्रिप कैंसलेशन, ट्रिप डिले, इमरजेंसी होटल एक्सटेंशन, चेक-इन बैगेज मिलने में देरी, चेक-इन बैगेज का लॉस, एडवेंचर स्पोर्ट्स बेनिफिट कवर जैसी चीजें आती हैं.

TATA AIG Domestic Travel Insurance
इस पॉलिसी में एक्सीडेंट की वजह से अस्पताल में भर्ती होने या मौत, ट्रैवल असिस्टेंस, पर्सनल लायबिलिटी यानी इंश्योर्ड व्यक्ति की कार से एक्सीडेंट में किसी और के चोटिल होने या उसकी प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचना, ट्रैवल पीरियड में एक्सीडेंट या बीमारी की वजह से अस्पताल में भर्ती होने पर परिवार के किसी सदस्य के राउंडट्रिप का खर्च जैसी चीचें कवर होती हैं. साथ ही हवाई या रेल टिकट लॉस होने की वजह से यात्रा ना कर पाने की स्थिति में टिकट का कॉस्ट रिएम्बर्स किया जाता है.

तो उम्मीद करते हैं कि अब आप डोमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे और जरूरत पड़ने पर अपने लिए बेस्ट प्लान चुनने में आपको मदद मिलेगी.

Published - August 6, 2023, 10:41 IST