महिलाओं के लिए क्यों जरूरी है हेल्थ कवर लेना, जानिए किन बातों का रखें ख्याल

घर और काम की जिम्मेदारियों से महिलाओं में लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियां होने की आशंका होती है, इससे बचने के लिए उन्हें हेल्थ इंश्योरेंस लेना चाहिए.

NDHM, National Digital Health Mission, Health Mission, Digital Health ID, Health ID, One Nation One ID

सौजन्य: नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन

सौजन्य: नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन

बेटी, पत्नी और माता के रूप में महिलाएं ना केवल परिवार को संभालती है, लेकिन प्रोफेशनल लाइफ में भी सफलता के झंडे गाड़ रही है. करियर और परिवार की जिम्मेदारियों की वजह से महिलाएं अपने लिए समय का प्रबंधन नहीं कर पातीं, ऐसे में उनका स्वास्थ्य बिगड़ने के चांस बढ़ जाते हैं. ऐसी मेहनती महिलाओं के लिए हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों ने खास स्वास्थ्य बीमा प्लान लॉन्च किए हैं.

विमेन हेल्थ इंश्योरेंस प्लान क्या है

महिलाओं के जीवन के विभिन्न चरणों में उनके स्वास्थ्य से जुडी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए बीमा उत्पादों को विमेन हेल्थ इंश्योरेंस कहते है. ऐसे प्लान आमतौर पर गर्भावस्था, प्रसव और संबंधित स्वास्थ्य खर्चों और एक विशिष्ट उम्र के बाद महिलाओं में अधिक होने वाली बीमारीओं को कवर करते है.

महिलाओं के लिए खास प्लान की क्यों है जरूरत

गायनेकोलोजिस्ट डो. सोनल मर्चंट बताती हैं, “घर और काम दोनों जिम्मेदारियों को बैलेंस करने में महिलाओं का स्वास्थ्य बिगड़ने के आसार पैदा हो जाते हैं. वर्क फ्रॉम होम के कारण आज महिलाएं अत्यधिक शारीरिक तनाव और मानसिक तनाव के संपर्क में आ रही हैं, जिससे उनमें जीवनशैली से संबंधित बीमारियों में वृद्धि हो रही है.”

अध्ययनों से पता चला है कि पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं में भी जीवनशैली से संबंधित बीमारियां (कैंसर, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हार्ट डिसीज) बढ़ रही हैं. उम्र बढ़ने के साथ, महिलाओं को ऑस्टियोपोरोसिस और यूटीआई की भी आशंका होती है. ऐसे हालात में विमेन हैल्थ इंश्योरेंस का महत्व बढ़ रहा है.

प्रीमियम

यदि आप उम्र 23 साल की यंग लेडी है और 3 लाख रुपये का बेसिक हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदना चाहती है तो सालाना 3,000 रूपए से 5,000 रुपये तक का प्रीमियम चुकाना होगा. अगर आपको पहले से कोई बीमारी या हेल्थ इश्यू है तो 23 साल की उम्र में 3 लाख रुपये का कवर खरीदने के लिए सालाना 10,000 रुपये से अधिक प्रीमियम चुकाना होगा.

महिलाओं के हेल्थ प्लान क्या-क्या कवर करते हैं

स्तन कैंसर, योनि का कैंसर, फैलोपियन ट्यूब कैंसर, अंडाशयी कैंसर, गर्भाशय / एंडोमेट्रियल कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, जलन जैसी गंभीर बीमारियां, चाइल्ड एज्युकेशन बोनस, जन्मजात विकलांगता लाभ (बीमित राशि के 50% तक), यदि बीमित व्यक्ति निदान के 3 महीने के भीतर नौकरी खो देता है, तो जॉब कवर का नुकसान, अंग दाता खर्च, मातृत्व और नवजात शिशु से संबंधित खर्च, प्रथम वर्ष के टीकाकरण, प्रि-होस्पिटलाइजेशन और पोस्ट-होस्पिटलाइजेशन खर्च आदि.

महिलाओं के लिए हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने से पहले क्या ध्यान रखना चाहिए

कवरेजः सुनिश्चित करें कि आप जो बीमा योजना का विकल्प चुनते हैं, उसमें पर्याप्त कवर शामिल हो. यदि आप स्वस्थ है तो बेजिक प्लान खरीद सकते है, लेकिन पहले से कोई बीमारी, जैसे डायाबिटीज, बीपी इत्यादि है तो कम से कम 5 लाख रुपये का कवर लेना चाहिए. ऐसी पॉलिसी खरीदें जो आपात स्थिति में चिकित्सा खर्चों को पूरा करने के लिए व्यापक कवरेज प्रदान करे.

बेनिफिटः आपके प्लान में चिकित्सा लाभों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल होनी चाहिए. अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद के खर्च, आकस्मिक कवर, मातृत्व लाभ, बीमित व्यक्ति और उसके परिवार के लिए आपातकालीन उपचार कवर इत्यादि शामिल हो ऐसा प्लान खरीदे.

नेटवर्क होस्पिटल कवरेज

ऐसी बीमा कंपनी से प्लान खरीदे जो पूरे देश में अस्पतालों के व्यापक नेटवर्क को कवर करती हो और पूरे नेटवर्क में कैशलेस सुविधा प्रदान करती हो. जांचें कि क्या बीमा पॉलिसी में आपके घर के नजदीक के शीर्ष अस्पतालों की सूची शामिल है, ताकि आपको आपात स्थिति के दौरान आपको कीमती समय बर्बाद न करना पड़े.

क्लेम सेटलमेंट रेशियोः ऐसे बीमाकर्ता को चुनें जिसका दावा निपटान अनुपात यानि क्लैम सेटलमेंट रेशियो IRDAI मानदंडों के अनुसार अच्छा हो.

Published - July 14, 2021, 07:24 IST