Whole life insurance: बड़े काम की है यह जीवन बीमा पॉलिसी, आजीवन प्रदान करती है कवरेज

पॉलिसीधारक Whole life insurance पॉलिसी पर ऋण भी ले सकता है.

LIC Bachat Plus LIC Investment Plan LIC policy LIC Premium Life Insurance

ग्रेस पीरियड खत्म होने के बाद भी अगर प्रीमियम नहीं भरा तो पॉलिसी लैप्स हो जाएगी और कोई फायदा नहीं मिलेगा.

ग्रेस पीरियड खत्म होने के बाद भी अगर प्रीमियम नहीं भरा तो पॉलिसी लैप्स हो जाएगी और कोई फायदा नहीं मिलेगा.

जीवन बीमा फाइनेंशियल प्लानिंग का एक अहम हिस्सा है. यह आर्थिक सहयोग प्रदान करता है, ताकि आपके बच्चे आपके ना होने पर भी अपने सपनों को पूरा कर सकें. अधिकांश जीवन बीमा पॉलिसियों का कार्यकाल 10 से 30 वर्षों का होता है, वहीं कुछ योजनाएं आपको आजीवन कवरेज प्रदान करती हैं. इन योजनाओं को संपूर्ण जीवन बीमा (Whole life insurance) के रूप में जाना जाता है. whole life insurance के बारे में पूरी जानकारी यहां बताई गई है.

Whole life insurance पॉलिसी क्या है?

Whole life insurance पॉलिसी आजीवन कवर प्रदान करती है. यह अन्य इंश्योरेंस पॉलिसियों की तरह 10, 20 या 30 वर्षों के लिए नहीं, बल्कि पूरे 100 वर्षों के लिए कवर प्रदान करती है. यह पॉलिसी आपको एस्टेट प्लानिंग (estate planning) में मदद करती है क्योंकि इसके ज़रिए आप अपने परिवार के लिए एक विरासत छोड़ सकते हैं. मान लीजिए कि पॉलिसी की अवधि पूरी होने से पहले पॉलिसीधारक व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो बीमा की राशि लाभार्थियों को मिलती है. बीमा पॉलिसी के तहत क्लेम अमाउंट आयकर अधिनियम की धारा 10(10)(डी) के तहत टैक्स फ्री होती है.

किसे खरीदनी चाहिए यह पॉलिसी?

विशेष जरूरतों वाले बच्चे: ऐसे बच्चे जो शारीरिक या मानसिक तौर पर अक्षम होते हैं, उन्हें नियमित देखभाल जैसे चेक-अप और इलाज की जरूरत होती है. ऐसे में माता-पिता को बीमा कवर जरूर लेना चाहिए, ताकि उनके ना होने पर बच्चे को किसी तरह की आर्थिक समस्या ना हो. अगर परिवार में ऐसे सदस्य हैं, जो आर्थिक रूप से पूरी तरह आप पर निर्भर हैं, तो उनके भविष्य का ध्यान रखते हुए आपको होल लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी जरूर खरीदनी चाहिए.

बच्चे के लिए छोड़ सकते हैं विरासत: अगर आप अपनी मौजूदा संपत्ति के अलावा अपने बच्चों के लिए कर-मुक्त विरासत छोड़ना चाहते हैं, तो Whole life insurance पॉलिसी एक अच्छा विकल्प है. विशेषज्ञों का कहना है कि आप अपने एक उत्तराधिकारी को मौजूदा संपत्ति देने और दूसरे को होल लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी का लाभ प्रदान करने पर भी विचार कर सकते हैं.

लोन का भी है विकल्प

एक पॉलिसीधारक होल लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी पर ऋण भी ले सकता है. पॉलिसी के सरेंडर वैल्यू पर कर्ज दिया जाता है. चूंकि ये बहुत लंबी अवधि की योजनाएं हैं, इसलिए पॉलिसी की सरेंडर वैल्यू समय के साथ बढ़ती जाती है. लेकिन ध्यान रखने वाली बात यह है कि आप सरेंडर वैल्यू का केवल एक निश्चित प्रतिशत ही कर्ज ले सकते हैं, पूरी राशि नहीं.

Whole life insurance पॉलिसी, पॉलिसीधारक को आजीवन कवरेज प्रदान करती हैं. इस तरह ये एस्टेट प्लानिंग (estate planning) के लिए भी एक व्यावहारिक तरीका है.

Published - July 24, 2021, 03:31 IST