कब खरीदनी चाहिए एंडोमेंट बीमा पॉलिसी?

कई बार लोग ऐसी जीवन बीमा पॉलिसी खरीद लेते हैं जो उनके किसी काम की नहीं होती. अगर आप कोई एंडोमेंट बीमा प्लान खरीद रहे हैं, तो कुछ जरूरी बातों पर गौर करना चाहिए

कब खरीदनी चाहिए एंडोमेंट बीमा पॉलिसी?

सरकारी स्कूल में शिक्षक सुशीला देवी एक साल की बेटी की मां हैं. बेटी की उच्च शिक्षा के लिए वह कोई ऐसी जीवन बीमा पॉलिसी खरीदना चाहती हैं जिसमें सर साल थोड़ा थोड़ा निवेश करके एकमुश्त रकम मिल जाए. इस काम के लिए सुशीला को एंडोमेंट प्लान बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. एंडोमेंट जीवन बीमा का परंपराग प्लान है जो बचत और बीमा दोनों का मिश्रण है. इन पॉलिसियों को बीमा कंपनियां अलग-अलग नाम बेचती हैं. आपके लिए कौनसा इंश्योरेंस प्लान खरीदना बेहतर रहेगा. इसके लिए जरूरी है कि उस प्लान के बारे में बारीकी से जानकारी हासिल कर लें.

एंडोमेंट बीमा योजना में पॉलिसी मैच्योर होने तक अगर बीमाधारक जीवित है तो मैच्योरिटी के समय प्रीमियम के रूप में चुकाई गई रकम बोनस के साथ मिलती है. इसे समएश्योर्ड कहते हैं. अगर पॉलिसी की अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को बीमा कवर की राशि मिल जाती है. इस तरह जीवन बीमा में एंडोमेंट प्लान जोखिम से मुक्त है. यानी आपको पैसा हर हाल में मिलेगा. लेकिन इसके लिए नियमित रूप से प्रीमियम चुकाना जरूरी है.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
इंश्योरेंस एक्सपर्ट विकास सिंघल कहते हैं कि जिन लोगों को म्यूचुअल फंड और स्टॉक मार्केट के बारे में अच्छी जानकारी नहीं है उनके निवेश के जीवन बीमा का एंडोमेंट प्लान अच्छा विकल्प है. इस पॉलिसी में हर साल प्रीमियम जमा करके बड़ी रकम जोड़ सकते हैं. इस पहल के जरिए परिवार की वित्तीय सुरक्षा भी मिलती रहेगी. अगर सुशीला टैक्स के दायरे में आती हैं तो आयकर की धारा 80सी के तहत सालाना प्रीमियम पर कर कटौती का लाभ भी ले सकती हैं. लेकिन बीमा पॉलिसी का चुनाव करने से पहले उन्हें कुछ बुनियादी बातों पर गौर करना चाहिए.

खरीदने से पहले होमवर्क जरूरी
बीमा पॉलिसी खरीदते समय एजेंट की बातों पर आंख मूंद कर भरोसा न करें. आपको जो भी पॉलिसी बताई जा रही है उसकी खूबियों के बारे में अच्छी तरह से होमवर्क करें. एंडोमेंट पॉलिसी में आपको मैच्योरिटी के समय कितना पैसा मिलेगा, इस बारे में बीमा एजेंट आमतौर पर सालाना 8% फीसद रिटर्न के हिसाब से गणना करके बताते हैं. यह रिटर्न हकीकत में नहीं मिलता. इस बारे में किसी एक्सपर्ट से जानकारी हासिल करनी चाहिए.

इसमें कोई दोराय नहीं कि लंबी अवधि के निवेश के लिए जीवन जीवन बीमा का एंडोमेंट प्लान अच्छा विकल्प है. यह योजना बीमा के साथ-साथ निवेश की सुविधा देती है. इसमें पालिसी का प्रीमियम बीमा कवर की राशि, पॉलिसी धारक की आयु और स्वास्थ्य पर निर्भर करता है. हालांकि वित्तीय जोखिमों को कवर करने के लिए टर्म बीमा प्लान सबसे सस्ता और अच्छा विकल्प है. जो लोग बिना बचत या निवेश के बीमा कवर चाहते हैं, उन्हें टर्म प्लान खरीदना चाहिए.
Story: Devendra Sharma

Published - May 25, 2023, 09:08 IST