क्या होता है मनी इंश्योरेंस? आपके लिए बड़े काम का है ये बीमा

अगर आप अपने घर या ओफिस में किसी भी तरह का धन रखते हैं या उसे एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर करते हैं तो ये बीमा आपके लिए महत्वपूर्ण हो जाता है.

what is money insurance, Your money will be safe with money insurance

इस बीमा के तहत कैश की परिभाषा में मौजूदा चलन में सिक्के, बैंक और करेंसी नोट, बैंक ड्राफ्ट, ट्रेजरी नोट, चेक व पोस्टल ऑर्डर और चलन में मौजूद पोस्टेज स्टैम्प शामिल हैं.

इस बीमा के तहत कैश की परिभाषा में मौजूदा चलन में सिक्के, बैंक और करेंसी नोट, बैंक ड्राफ्ट, ट्रेजरी नोट, चेक व पोस्टल ऑर्डर और चलन में मौजूद पोस्टेज स्टैम्प शामिल हैं.

आपने ट्रैवल इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस, टर्म इंश्योरेंस और एसे कइ इंश्योरेंस के बारे में तो खूब सुना होगा लेकिन कैश इंश्योरेंस के बारे में बेहद कम सुना होगा. इसको मनी इंश्योरेंस या धन बीमा भी कहा जाता है. अगर आप अपने घर या ओफिस में किसी भी तरह का धन रखते हैं या उसे एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर करते हैं तो ये बीमा आपके लिए महत्वपूर्ण हो जाता है. अब यहां धन का मतलब सिर्फ पैसा नहीं है और भी कइ चीजे इसमें आती है. ये इंश्योरेंस कराने के बाद अगर आपको पैसों का नुकसान होता है तो इस नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी करती है. ऐसे में चोरी या डकैती होने पर आपको नुकसान नहीं झेलना पड़ता.

कैश इंश्योरेंस के तहत ये चीजें होती हैं शामिल

इस बीमा के तहत कैश की परिभाषा में मौजूदा चलन में सिक्के, बैंक और करेंसी नोट, बैंक ड्राफ्ट, ट्रेजरी नोट, चेक व पोस्टल ऑर्डर और चलन में मौजूद पोस्टेज स्टैम्प शामिल हैं. इसका कैश इंश्योरेंस कराया जा सकता है. इस तरह के माध्यम से पैसों का नुकसान होने पर इसकी भरपाई बीमा कंपनी करती है.

इन परिस्थितियों में होगी नुकसान की भरपाई

अगर कोई व्यक्ति बैंक से पैसा निकालकर अपनी फैक्ट्री के कर्मचारियों को तनख्वाह देने जा रहा है और रास्ते में र्को उससे पैसा लूट ले, तो इस बीमा के तहत नुकसान की भरपाई इंश्योरेंस कंपनी द्धारा हो सकेगी.

कोइ व्यक्ति अपने घर या ऑफिस से कैश लेकर बैंक में जमा करने जा रहा है और उससे पैसा लूट लिया जाता है तब भी बीमा के तहत नुकसान की भरपाई की जा सकेगी.

आपने अपने घर की तिजोरी में एक रात के लिए या बैंक हॉलीडे की वजह से बड़ी मात्रा में धन रखा है और कोई घर में डाका डालकर उसे चुराकर ले जाए, तो भी आपको बीमित राशि मिल जाएगी.

कोई बैंकिंग संस्था एटीएम में कैश जमा कराने जा रही है और रास्ते में पैसा चोरी हो जाए, तो कैश इंश्योरेंस से नुकसान की भरपाई हो सकती है.

Published - August 7, 2021, 05:05 IST