फेस्टिवल और आयोजनों का भी हो सकता है इंश्योरेंस, इनपर मिलता है कवर

Event Insurance: इवेंट चाहे किसी भी प्रकार का हो, धार्मिक समारोह, संगीत समारोह या खेल आयोजन, इन सभी पर इंश्योरेंस कवरेज मिल जाता है

what is festival and event insurance, what all is included in its cover

ICICI लोम्बार्ड के अनुसार, इवेंट रद्द होने, सामान का नुकसान, व्यक्तिगत दुर्घटना और पब्लिक देयता घटना इंश्योरेंस के तहत कवर की जाती है

ICICI लोम्बार्ड के अनुसार, इवेंट रद्द होने, सामान का नुकसान, व्यक्तिगत दुर्घटना और पब्लिक देयता घटना इंश्योरेंस के तहत कवर की जाती है

फेस्टिवल कवर के बारे में कम ही लोग जानते हैं. बीते महीने सामने आईं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश के प्रसिद्ध मैसूर दशहरा उत्सव में भाग लेने वाले आठ हाथियों का बीमा किया गया था. हाथी के मालिकों के लिए इंश्योरेंस कवरेज खरीदना असामान्य नहीं है.

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, इंश्योरेंस कंपनियों की भाषा में इवेंट इंश्योरेंस कहलाने वाले फेस्टिवल कवर के तहत हाल में दशहरा हाथियों का कुल 25 लाख रुपये का बीमा किया गया. 16 महावतों और कांवड़ियों का एक-एक लाख रुपये का बीमा किया गया. सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा के लिए 30 लाख रुपये का एक अलग इंश्योरेंस कवर दिया गया.

चूंकि त्योहारों का मौसम पहले ही आ चुका है, इसलिए यह समझना फायदेमंद होगा कि इवेंट इंश्योरेंस क्या है? कोई भी घटना हो, चाहे वह धार्मिक सभा, खेल आयोजन या संगीत समारोह, कस्टमाइज्ड इवेंट इंश्योरेंस अप्रत्याशित परिस्थितियों में व्यक्तियों और संस्थाओं को होने वाले नुकसान से सुरक्षा देता है.

इवेंट इंश्योरेंस में क्या कवर होता है

ICICI लोम्बार्ड के अनुसार, इवेंट रद्द होने, सामान का नुकसान, व्यक्तिगत दुर्घटना और पब्लिक देयता घटना इंश्योरेंस के तहत कवर की जाती है.

  • इवेंट कैंसेलेशन : कवरेज में आग, भूकंप, चोरी के कारण इवेंट का रद्द होना शामिल है.
  • पब्लिक लायबिलिटी: थर्ड पार्टी लायबिलिटी, जिसमें शामिल घटना परिसर में एक्सीडेंट के परिणामस्वरूप घटना के दौरान होने वाली चोट और संपत्ति को नुकसान शामिल है.
  • सामान का नुकसान: आग और अन्य खतरों के कारण मंच और उपकरणों का नुकसान और विनाश, जैसे झटके भी अलग से कवर किए जाते हैं.

क्या कवर नहीं होता है

बीमा कंपनी फ्यूचर जेनराली ने इवेंट इंश्योरेंस के तहत उन इवेंट की सूची तैयार की है, जो इंश्योरेंस में कवर नहीं होते हैं –

  • किसी व्यक्ति, सेलेब्रिटी या ग्रुप की गैर-मौजूदगी
  • इंश्योर्ड व्यक्ति की देखभाल, मेहनत या विवेकपूर्ण व्यवहार की कमी
  • आयोनाइजिंग रेडिएशन
  • प्रतिकूल मौसम
  • किसी संचारी रोग या खतरा या संचारी रोग का डर
  • इंश्योर्ड व्यक्ति द्वारा किसी धोखाधड़ी, गलत बयानी या छुपाने पर
  • वास्तविक या संकटग्रस्त युद्ध या युद्ध जैसी स्थितियां
  • रिसाव और/या प्रदूषण और/या कंटिमिनेशन

ICICI लोम्बार्ड की सूची के मुताबिक इवेंट इंश्योरेंस के तहत ऐसी परिस्थितियों में कवर नहीं मिलता है –

  • किसी भी वैधानिक जरूरत के साथ जानबूझकर या जानबूझकर नियम का पालन नहीं करना
  • जुर्माना, दंड, दंडात्मक या अनुकरणीय नुकसान, या कंपनसेटरी नुकसान के मल्टीप्लिकेशन के परिणामस्वरूप या किसी क्रिमिनल दायित्व से पैदा होने वाला अन्य नुकसान
Published - October 18, 2021, 11:00 IST