मोटर पॉलिसी समाप्त होने वाली है तो जल्द करवाएं रिन्यू, ये हैं इसके फायदे

मोटर बीमा पॉलिसीः लैप्स हो चुकी बीमा पॉलिसी को रिन्यू करने की दिशा में कई नुकसानों और जटिलताओं को देखते हुए, समय पर नवीनीकरण करने में ही समझदारी है.

  • Team Money9
  • Updated Date - September 8, 2021, 03:12 IST
What happens when your car insurance policy lapses?

PIXABAY - वक्त पर मोटर पॉलिसी रिन्यू नहीं करवाने पर आपको नो-क्लेम बोनस का सबसे बडा लाभ खोना पडेगा.

PIXABAY - वक्त पर मोटर पॉलिसी रिन्यू नहीं करवाने पर आपको नो-क्लेम बोनस का सबसे बडा लाभ खोना पडेगा.

Lapsed Motor Insurance Policy: यदि आप लोन या बिजली का बिल या क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि का भुगतान समय पर नहीं करते हैं तो आपको जुर्माना या अन्य किसी प्रकार का नुकसान उठाना पड़ता है. ठीक वैसे ही अगर आप अपने मोटर इंश्योरेंस को वक्त पर रिन्यू नहीं कराएंगे तो आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. कई वाहन मालिक जानबूझकर अपने वाहन की मोटर बीमा पॉलिसी को नवीनीकृत नहीं करते हैं. वाहन का बीमा समय पर रिन्यू करवा लेना एक अनिवार्य आवश्यकता हैं, जिससे आपको प्रीमियम कम रखने में मदद मिल सकती हैं. एक लैप्स हो चुकी मोटर बीमा पॉलिसी (lapsed motor insurance policy) को नवीनीकृत करने की दिशा में कई नुकसानों और जटिलताओं को देखते हुए समय पर नवीनीकरण करने में ही समझदारी है.

नहीं मिलेगा नो क्लेम बोनस

यदि आप एक साल में कोई दावा नहीं करते हैं, तो बीमा कंपनी आपको नो-क्लेम बोनस (NCB) का लाभ देती है. बिना दावे का निरंतर ट्रैक रिकॉर्ड रखने पर आपको प्रीमियम में 50% तक का डिस्काउंट मिलता हैं, लेकिन लैप्स हो चुकी पॉलिसियां उन लाभों को भी खो देती हैं जो आपने NCB (नो क्लेम बोनस) के रूप में जमा किए होंगे.

नए वाहन के लिए चुकाना होगा अधिक प्रीमियम

यदि आपका वाहन 90 दिनों से अधिक समय तक बिना बीमा के रहता है, तो आप NCB के अर्जित लाभों को खो देंगे. इस प्रक्रिया में यदि आप एक वाहन खरीदना चाहते हैं तो आप NCB को नए वाहन में स्थानांतरित करने के लाभ से वंचित रह जाते हैं. एक नए वाहन के लिए प्रीमियम एक पुराने वाहन की तुलना में कहीं अधिक होगा.

फिर से लेनी पड़ेगी नई पॉलिसी

मोटर बीमा पॉलिसी एक निश्चित अवधि का अनुबंध है जिसे हर साल नवीनीकरण की आवश्यकता होती है. आमतौर पर पॉलिसी उस दिन से आधी रात से प्रभावी होती है जिस दिन कोई पॉलिसी खरीदता है. यदि आप पॉलिसी को नवीनीकृत करने से चूक जाते हैं, तो आपकी पॉलिसी टूट जाएगी. इसका मतलब है, आपको बीमा कंपनी से फिर से नई पॉलिसी खरीदनी होगी, ऐसे में आपको ज्यादा प्रीमियम भी चुकाना पड़ता है.

चाहे कोई भी कारण हो, यदि आप एक दिन के लिए भी अपने वाहन की मोटर पॉलिसी को नवीनीकृत करना भूल जाते हैं तो वह समाप्त हो जाएगा और पॉलिसी को बहाल करने का अर्थ होगा नई मोटर बीमा पॉलिसी खरीदते समय लागू प्रक्रिया का पालन करना.

आपकी जेब से जाएगा मुआवजा

वाहन का बीमा अवधि समाप्त होने से पहले रिन्यू नहीं कराने से आपको संचित लाभों को खोना पड़ता है. इसके अलावा वाहन की मरम्मत के मामले में वित्तीय दायित्व भी आपका बन जाता है. इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि दुर्घटना में शामिल मृतक के परिवार को कोई भी मुआवजा वाहन मालिक की जिम्मेदारी बन जाता है.

लंबी प्रक्रिया से गुजरना होगा

यदि आप थर्ड-पार्टी मोटर बीमा कवर के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो प्रक्रिया बहुत कठिन नहीं है, क्योंकि बीमा कंपनी ब्रेक-इन के बाद भी पॉलिसी की पेशकश करती हैं. लेकिन, यह ध्यान रखें कि, बीमाकर्ता उस अवधि के दौरान वाहन पर किसी भी दावे को कवर नहीं करेगा जब वाहन बीमाकृत नहीं था. हालांकि, यदि आप एक व्यापक (comprehensive) पॉलिसी का चयन कर रहे हैं तो आपको थोड़ी लंबी प्रक्रिया से गुजरना होगा.

यदि आपकी व्यापक (comprehensive) मोटर बीमा पॉलिसी समाप्त हो चुकी है और आप उसका नवीनीकरण भूल गए हैं तो उसे खरीदने के लिए आपको फिर से एक नए वाहन का बीमा करने के लिए जिस तरह की प्रक्रिया का पालन करना पड़ता है उसी प्रक्रिया से गुजरना होगा और एक नया प्रस्ताव फॉर्म भरना होगा.

पहले से मौजूद नुकसान का नहीं मिलेगा कवर

ऐसे में बीमा कंपनी आपके वाहन का निरीक्षण करेगी. आपकी कार में पहले से किसी भी तरह का नुकसान मौजूद है या नहीं उसका दस्तावेजीकरण करने के लिए निरीक्षण किया जाता है. इन नुकसानों को भविष्य में बीमा कंपनी द्वारा कवर नहीं किया जाएगा, भले ही वह वाहन का बीमा करने का निर्णय ले.

अधिक प्रीमियम या अस्वीकार

यह ध्यान रखना चाहिए कि बीमा कंपनी उस वाहन के लिए अधिक प्रीमियम ले सकती है जिसकी पॉलिसी समाप्त हो गई है या बीमा प्रस्ताव को अस्वीकार करने का निर्णय भी ले सकती है.

Published - September 8, 2021, 01:31 IST