क्‍या हैं इंश्योरेंस पॉलिसियों के सबसे अनदेखे पहलू, जानिए पूरी डिटेल

कई बल्क साइज और छोटी इंश्योरेंस पॉलिसियां डाइवर्स यूटिलिटी के लिए किसी के पोर्टफोलियो में जोड़ने लायक हैं.

LIC Saral, LIC, LIC insurance, annuity, sum assured

सम इंश्योर्ड में कोई मौद्रिक लाभ नहीं मिलता, केवल हानि/क्षति राशि की प्रतिपूर्ति होती है वहीं सम एश्योर्ड मंस मौद्रिक लाभ का भुगतान बीमित व्यक्ति या नोमिनी को किया जाता है.

सम इंश्योर्ड में कोई मौद्रिक लाभ नहीं मिलता, केवल हानि/क्षति राशि की प्रतिपूर्ति होती है वहीं सम एश्योर्ड मंस मौद्रिक लाभ का भुगतान बीमित व्यक्ति या नोमिनी को किया जाता है.

आज हम हेल्थ, इकोनॉमिक और फाइनेंशियल क्राइसिस (संकट) के समय में जी रहे हैं. कोविड -19 महामारी की वजह से कई खतरे की घंटियां एक साथ बज उठी हैं. वायरस की तीव्रता और व्यापक प्रभाव ने कई जरूरी चीजों की तरफ हमारा ध्यान खींचा है- उसमें से एक है पोटेंशियल लॉस को कवर करने के लिए इंश्योरेंस (Insurance) पॉलिसी. आम तौर पर, यदि आपके पास एक अच्छा टर्म इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, मोटर इंश्योरेंस और पर्सनल एक्सीडेंट कवर है, तो आपके इंश्योरेंस (Insurance) पोर्टफोलियो को अच्छा माना जाता है. हालांकि, ये ट्रेडिशनल विकल्प हैं. आज, मार्केट में कई प्रकार के इंश्योरेंस प्रोडक्ट मौजूद हैं जो आपको कुछ बड़ी और कुछ छोटी जरूरतों को पूरा करने में मदद कर सकते हैं. कई बल्क साइज और छोटी इंश्योरेंस पॉलिसियां डाइवर्स यूटिलिटी के लिए किसी के पोर्टफोलियो में जोड़ने लायक हैं.

आइए हम आपके लिए इनमें से कुछ खास, अक्सर ‘exotic’ कहे जाने वाले इंश्योरेंस प्रोडक्ट की लिस्ट बनाते हैं जो आपको जीवन को सुचारू रूप से चलाने में मदद कर सकते हैं.

किराएदार का इंश्योरेंस (रेंटर का इंश्योरेंस)

इसे अधिकतर एक टेम्परेरी अरेंजमेंट के रूम में देखा जाता है जब तक कि आप अपना घर नहीं खरीदते हैं, किराएदार का इंश्योरेंस एक ऐसी सुविधा है जिसके बारे में बहुत से लोग नहीं जानते हैं. इसे एक एक्स्ट्रा खर्चा माना जाता है, किराएदार के इंश्योरेंस को जरूरी नहीं समझा जाते ये सोचकर कि मकान मालिक वैसे भी अपनी प्रॉपर्टी का इंश्योरेंस करेगा.
लेकिन मान लीजिए, आपके किराए के अपार्टमेंट में आग, चोरी या किसी अन्य गंभीर दुर्घटना जैसी अप्रत्याशित स्थिति के मामले में, मकान मालिक अपने नुकसान को कवर कर सकता है, लेकिन आपके पर्सनल कीमती सामान, फर्नीचर, इलेक्ट्रिकल या

मैकेनिकल अप्लायंस, कपड़े आदि का क्या?

होम इंश्योरेंस पॉलिसी आपको किफायती प्रीमियम पर आपके घर के स्ट्रक्चर के साथ-साथ सामान और एसेट दोनों के लिए कवरेज प्रदान करती है. इसमें घरेलू उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, लैपटॉप, टेलीविजन, यहां तक कि कीमती सामान जैसे गहने, पेंटिंग, कलाकृतियां आदि जैसा सामान भी शामिल है. आप एक होम इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत कम से कम प्रीमियम पर ग्लोबल कवरेज का विकल्प भी चुन सकते हैं जो आपके एसेट को 24/7 सुरक्षा प्रदान करती है चाहें उन्हें घर पर रखा हो या लॉकर में या फिर चाहें कोई व्यक्ति इनका दुनिया में कहीं भी इस्तेमाल कर रहा हो.

“किरायेदारों द्वारा उनके सामान को सुनिश्चित करने के लिए होम इंश्योरेंस भी किया जा सकता है. होम इंश्योरेंस पॉलिसियों के तहत कई ऐड-ऑन कवर अवेलेबल हैं जैसे रेंट लॉस, टेम्परेरी रीसेटलमेंटस कवर, पब्लिक लायबिलिटी कवर, डॉग इंश्योरेंस कवर, एटीएम विड्रॉल कवर, लॉस्ट वॉलेट कवर, की एंड लॉक रिपलेसमेंट कवर आदी.” बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के मुख्य तकनीकी अधिकारी टीए रामलिंगम

आपके द्वारा खरीदी गई होम इंश्योरेंस पॉलिसी के आधार पर, आमतौर पर उस अमाउंट की लिमिट होती है जिसे आप हर क्लेम पर पा सकते हैं. महंगी कलाकृतियों के लिए, व्यापक कवरेज के लिए जाना समझदारी होगी.

विकलांगता बीमा ( डिसेबिलिटी इंश्योरेंस)

विकलांगता बीमा, बीमारी, चोट या किसी अन्य विकलांगता के कारण आपकी खोई हुई आय के एक हिस्से को बदल देता है. एक्सीडेंट के मामले में जो विकलांगता का कारण बनता है, बीमित (इंश्योर्ड) व्यक्ति को जो पेमेंट मिलेगा वो दोनों को कवर करेगा- वास्तविक खर्च और इनकम लॉस.

एक तरह से ये इंश्योरेंस किसी को अपने वित्तीय दायित्वों को पूरा करने और आर्थिक संकट से बचने में मदद कर सकता है. इस सुविधा में पेड सिक लीव्स, शॉर्ट टर्म डिसेबिलिटी बेनिफिट(अल्पकालिक विकलांगता लाभ) और लॉन्ग टर्म डिसेबिलिटी बेनिफिट (दीर्घकालिक विकलांगता लाभ) शामिल हैं.

पर्सनल लायबिलिटी कवर

एक पर्सनल लायबिलिटी इंश्योरेंस एक्सीडेंट के मामले में संभावित मुकदमों से आपकी रक्षा करता है जहां आप शायद गाड़ी चला रहे हैं और पब्लिक प्रॉपर्टी, अन्य वाहनों आदि को नुकसान पहुंचाते हैं. हालांकि, जानबूझकर नुकसान( इंटेशनल डैमेज), क्रिमिनल प्रॉसिक्यूशन (आपराधिक अभियोजन) और कॉन्ट्रैक्चुअल लायबिलिटी (संविदात्मक देनदारियों) के लिए दायर किए गए दावे किसी भी देयता बीमा पॉलिसी में शामिल नहीं हैं.

पर्सनल एक्सीडेंट कवर

पर्सनल एक्सीडेंट कवर एक बेनेफिट पॉलिसी है जो एक्सीडेंट से होने वाली मौत, कुल, आंशिक या अस्थायी विकलांगता को कवर करती है.
“बहुत सारी पर्सनल एक्सीडेंट पॉलिसियां मृत्यु, परमानेंट टोटल डिसेबिलिटी, परमानेंट पार्शियल डिसेबिलिटी, एडवेंचर स्पोर्ट्स बेनेफिट, चिल्ड्रन एजूकेशन बेनेफिट, फ्रैक्चर केयर, ईएमआई पेमेंट और लोन प्रोटेक्टर कवर के साथ-साथ आकस्मिक शारीरिक चोट के कारण कोमा को भी कवर करती हैं.” रामलिंगम

ट्रेड क्रेडिट इंश्योरेंस

यह इंश्योरेंस ट्रेडर्स, मैन्युफैक्चरर और सर्विस प्रोवाइडर्स को कमर्शियल ट्रेड डेट का भुगतान न करने के कारण होने वाले नुकसान से बचाता है. यदि कोई लेनदार अपने डेट का भुगतान करने में असमर्थ है, तो इंश्योरेंस कंपनी आउटस्टैंडिंग ड्यूस को क्लियर करने के लिए आगे आएगी.

Published - July 13, 2021, 02:31 IST