बीमा का जीवन भर रहना बहुत जरूरी है. अगर आप पर कई लोग निर्भर हैं, तो टर्म इंश्योरेंस लेना आवश्यक होता है. बाजार में कई उत्पाद हैं, ऐसे में सही पॉलिसी चुनने में कंफ्यूजन हो सकती है. इस स्थिति में इन चीजों का रखें ध्यान:
शामिल लाभ
कुछ टर्म इंश्योरेंस पॉलिसियां ऐसी हैं जिनमें बिना अतिरिक्त लागत के अधिक लाभ मिलते हैं. जैसे कि कुछ कंपनियां टर्मिनल इलनेस की सुविधा देती हैं. इसमें डायग्नोसिस पर ही क्लेम दे दिया जाता है. टर्मिनल इलनेस, बीमारी की ऐसी स्थिति होती है जब मरीज के ठीक होने की कोई संभावना नहीं होती. इसी तरह, कुछ प्लान में प्रीमियम में छूट की सुविधा होती है.
PolicyX के सीईओ नवल गोयल बताते हैं, ‘कई प्लान में टर्मिनल इलनेस और प्रीमियम छूट की सुविधा मिलती है. ICICI Prudential Life Insurance, Max Life Insurance और HDFC Life Insurance इस तरह के प्लान पेश करती हैं. यह सुविधा पहले से ही पॉलिसी में शामिल होती है. इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता, या फिर नाममात्र का प्रीमियम देना होता है.’
प्रीमियम पेमेंट टर्म
आपका प्रीमियम पेमेंट टर्म कवरेज के टर्म से कम या उसके बराबर होना चाहिए. यानी, अगर आप 20 साल के लिए कवरेज ले रहे हैं, तो आपको 20 साल तक सालाना प्रीमियम देना चाहिए. यदि कवरेज टर्म से कम अवधि के प्रीमियम टर्म चुनते हैं, तो आपको कुछ छूट भी मिल सकती है. ऐसे लोग जिनका करिअर छोटा होता है, उनके लिए यह बेहतर विकल्प है. हालांकि, कुछ लोग कवरेज की पूरी अवधि तक सालाना प्रीमियम देना पसंद करते हैं.
क्लेम सेटलमेंट के विकल्प
कंपनियां डेथ क्लेम पर विभिन्न तरीके से भुगतान करती हैं. कुछ मामलों में क्लेम की राशि को एक बार में दे दिया जाता है या फिर किस्तों में, या दोनों में. जब आप पॉलिसी खरीद रहे होते हैं, तब आपको इसका चुनाव करना होता है.
गोयल समझाते हैं कि क्लेम सेंटलमेंट को लेकर कंपनियां कई विकल्प देती हैं. चाहे तो कोई क्लेम राशि का आधा हिस्सा एक बार में और बाकी का हिस्सा मासिक किस्तों में ले सकता है. यह एक तरह से मासिक आमदनी की तरह हो जाता है. इसके बारे में आपको परिवार में सदस्यों की संख्या और उनकी जरूरतों को देखते हुए फैसला लेना चाहिए.
यदि आप टर्म इंश्योरेंस अपने होम लोन की बचत राशि को कवर करने के लिए ले रहे हैं, तो आपको एक बार में क्लेम राशि को लेना चाहिए. अगर आपकी कोई बड़ी देनदारी नहीं है, तो आप किस्तों में क्लेम राशि लेने पर विचार कर सकते हैं. किस्तों में क्लेम राशि का विकल्प चुनने पर प्रीमियम कुछ कम हो जाता है.