बच्चों के लिए ये हैं LIC के बेस्ट 3 चाइल्ड प्लान, जानिए इनके बारे में सब कुछ

एलआईसी चाइल्ड इंश्योरेंस माता-पिता को बच्चों के भविष्य के लिए निवेश और सुरक्षित करने का साधन प्रदान करती हैं

  • Team Money9
  • Updated Date - November 5, 2021, 12:21 IST
This is LIC's best 3 child plans for children, know everything about it

जीवन तरुण योजना एक नॉन-लिंक्ड, प्रॉफिट शेयर करने वाली सीमित प्रीमियम भुगतान पॉलिसी है

जीवन तरुण योजना एक नॉन-लिंक्ड, प्रॉफिट शेयर करने वाली सीमित प्रीमियम भुगतान पॉलिसी है

LIC चाइल्ड इंश्योरेंस माता-पिता को बच्चों के भविष्य के लिए निवेश और सुरक्षित करने का साधन प्रदान करती है. अगर आप भी अपने बच्चे के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए LIC की चाइल्ड पॉलिसी लेना चाहते हैं तो आज हम आपको LIC के ऐसे 3 प्लान बताएंगे जो आपको अपने बच्चे के लिए सही इंश्योरेंस पोलिसी का चुनाव करने में मदद करेंगे.

LIC न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान

इस प्लान में तीन बार मनी बैक मिलता है. पहला जब बच्चे की उम्र 18 साल होती है तब सम एश्योर्ड का 20%, दूसरी बार 20 वर्ष की उम्र में सम एश्योर्ड का 20% और तीसरी बार 22 की उम्र में सम एश्योर्ड का 20% मिलता है. जब बच्चा 25 साल का हो जाता है तो पॉलिसी मच्योर हो जाती है. तब सम एश्योर्ड का 40% और बोनस का भुगतान किया जाता है.

इस पॉलिसी में अगर आपको 18, 20 या 22वें साल में मनी बैक नहीं चाहिए तो उसे मैच्योरिटी पर ले सकते हैं. इस बीमा को लेने की आयु 0 से 12 वर्ष है. इस पॉलिसी में न्यूनतम बीमा राशि 10,000 रुपये है जबकि अधिकतम बीमा राशि की कोई सीमा नहीं है. इस प्लान में प्रीमियम वेवर बेनिफिट राइडर-ऑप्शन भी उपलब्ध है. इसका कुल टर्म 25 साल का होता है.

LIC जीवन तरुण योजना

जीवन तरुण योजना एक नॉन-लिंक्ड, प्रॉफिट शेयर करने वाली सीमित प्रीमियम भुगतान पॉलिसी है, जो एक बच्चे के सुरक्षित भविष्य के लिए इंश्योरेंस और बचत का एक मिश्रण है. LIC का जीवन तरुण प्लान 0 से 12 साल तक के बच्चों के लिए है. इसमें 4 ऑप्शन ऑफर किए जाते हैं.

पहला विकल्प आपको मैच्योरिटी के समय 100 प्रतिशत राशि मिल जाएगी. दूसरे विकल्प में 20 साल होने पर अगले पांच सालों तक आप बीमा राशि का 5-5 फीसदी ले सकते हैं. फिर मैच्योरिटी के समय आपको बाकी 75 फीसदी पैसा मिल जाएगा.

तीसरे विकल्प में इन्हीं पांच सालों में 10-10 फीसदी कर 50 फीसदी पैसा मिलेगा, जबकि बाकी 50 फीसदी मैच्योरिटी पर एक साथ मिलेगा. चौथे और अंतिम ऑप्शन में ये राशि 15-15 फीसदी दी जाती है और मैच्योरिटी पर बाकी 25 फीसदी पैसा मिलता है. इस प्लान के तहत कम से कम एश्योर्ड राशि 75000 रु है. खास बात ये है कि आप पॉलिसी बच्चे के नाम पर ही ले सकते हैं.

LIC जीवन लक्ष्य

इस पोलिसी को आप अपने नाम पर लेकर बच्चे को नॉमिनी में रख सकते हैं. इसमें आप 13 से 25 वर्ष का पॉलिसी पीरियड होगा. आप जितने साल की पॉलिसी लेते हैं उससे 3 साल कम का भुगतान करना होगा.

इसमें प्रीमियम वेवर बेनिफिट राइडर इनबिल्ट है. पोलिसी के तहत अगर वीमाधारक के साथ अनहोनी हो जाती है तो नॉमिनी को हर साल सम एश्योर्ड का 10 फीसदी भुगतान होता है और भविष्य के सारे प्रीमियम माफ हो जाते हैं. जबकि मैच्योरिटी पे सम एश्योर्ड का 110 फीसदी और साथ में बोनस के साथ मैच्योरिटी का भुगतान होता है. 18 से 50 वर्ष आयु वर्ग के लोग इस पॉलिसी को ले सकते हैं. इस योजना में न्यूनतम बीमाधन एक लाख रुपए और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है.

Published - November 5, 2021, 12:21 IST