डेमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस से जुड़ी ये बातें जरूर जान लें

Travel Insurance Tips : एक बार की यात्रा या फिर सालभर में होने वाली कई यात्राओं के हिसाब से आप ट्रैवल इंश्योरेंस का प्लान चुन सकते हैं

1/12
स्‍पेशल टूरिस्‍ट ट्रेन चलने से लोगों को कई लाभ मिलेंगे. लोगों को बेहद आसानी से धार्मिक स्‍थलों पर घूमने का मौका मिलेगा
2/12
यात्राओं के दौरान वॉलेट चोरी होने से लेकर फ्लाइट कैंसिल होने और सामान खोने जैसी परेशानियां कभी भी आपके सामने आ सकती हैं. ऐसे में ट्रैवल इंश्योरेंस बेहद जरूरी हो जाता है.
3/12
कंपनी का क्‍लेम सेटलमेंट रेश्यो जरूर देखें. कई ऐसी पॉलिसी हैं जिनमें आप और आपका परिवार कवर होता है. यह जरूर चेक कर लें कि पॉलिसी में कोरोनावायरस का इलाज शामिल है या नहीं. इसे प्राथमिकता में रखिए.
4/12
यात्राओं के लिए टिकट बुकिंग की सुविधा देने वाले ज्यादातर प्लेटफॉर्म्स का किसी ना किसी इंश्योरेंस कंपनी से टाइअप होता है. आप चाहें तो इसे अलग से किसी जनरल इंश्योरेंस कंपनी से भी खरीद सकते हैं.
5/12
ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदते समय आप सिर्फ एक बार की यात्रा या फिर सालभर में होने वाली कई यात्राओं के हिसाब से प्लान चुन सकते हैं.
6/12
पर्यटन सीजन के करीब आने के साथ, ज्यादा देशों द्वारा भारतीय पर्यटकों पर अपने प्रतिबंध में जल्द ही ढील देने की संभावना है
7/12
कभी-कभार यात्रा करने वाले सिंगल-ट्रिप इंश्योरेंस खरीद सकते हैं या टिकट बुक करते समय उसी के साथ जोड़ सकते हैं.
8/12
फैमिली फ्लोटर प्लान लेते समय मेडिकल इन्फ्लेशन और परिवार के प्रत्येक सदस्य की साल दर साल बढ़ती उम्र को ध्यान में रखना जरुरी है
9/12
इंश्योरेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय परिवारवालों के नाम, पता और आयु देने होंगे. इस आधार पर फिर बीमा की कीमत कैल्कुलेट की जाएगी. इसके लिए पेमेंट ऑनलाइन किया जा सकता है.
10/12
पॉलिसी में आयु सीमा के हिसाब से परिवारवाले किस श्रेणी में आते हैं, यह जरूर जांच लेना चाहिए. वरिष्ठ नागरिकों को 85 साल की उम्र तक ट्रैवल इंश्योरेंस मिलता है. इसके लिए उन्हें किसी तरह के मेडिकल टेस्ट कराने की जरूरत नहीं होती.
11/12
पॉलिसी में कई बार तीर्थयात्रा के लिए अलग से कवर शामिल करने का विकल्प भी होता है. इसमें आपको दुर्घटनाओं, पैन या अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट चोरी होने पर भी कवर मिलता है.
12/12
पश्चिम रेलवे के उपनगरीय स्टेशनों पर 2700 से अधिक कैमरे लगाये हैं. इनमें से 450 कैमरों में फेस रिकग्निशन फीचर मौजूद हैं, जो संवेदनशील क्षेत्रों में लगाये गये हैं.
Published - August 6, 2021, 03:48 IST