Health insurance: हेल्थ इंश्योरेंस मौजूदा वक्त की सबसे बड़ी जरूरतों में से एक है. इंश्योरेंस एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हर परिवार के पास कम से कम 5 लाख रुपये की एक फ्लोटर हेल्थ इंश्योरेंस (floater health insurance) पॉलिसी जरूर होनी चाहिए. अगर आप इस कवर को बढ़ाकर 8-10 लाख रुपये करा सकें तो और भी अच्छा होगा. मनी9 आपको 5 लाख रुपये प्रति परिवार के लिए सबसे कम प्रीमियम वाले फ्लोटर इंश्योरेंस पॉलिसीज की जानकारी दे रहा है.
फ्लोटर इंश्योरेंस कवरेज (floater insurance coverage)
फैमिली फ्लोटर एक ऐसा हेल्थ इंश्योरेंस प्लान होता है जिसमें आपके पूरे परिवार को कवरेज मिलता है. सीधे शब्दों में floater पॉलिसी में आपके घर के सभी सदस्यों को कवर मिलता है.
Floater plan के तहत कवर्ड हरेक परिवार को ज्यादा बड़े कॉमन पूल का फायदा मिलता है. मान लीजिए आप 4 सदस्यों वाले अपने परिवार के लिए 5 लाख रुपये का कवर लेते हैं. इसका मतलब ये है कि हर साल आपके घर के चारों सदस्य 5 लाख रुपये तक का इलाज करा सकते हैं.
अगर ये रकम एक साल में खर्च हो जाती है तो आप साल के बाकी वक्त में और क्लेम नहीं कर सकते हैं. अगले साल आप क्लेम के हकदार होंगे. floater health insurance में आपको सेक्शन 80D के तहत टैक्स डिडक्शन मिलता है.
9 सस्ती दरें
सभी प्रीमियम 30 साल की उम्र वाले शादीशुदा लोगों के लिए कैलकुलेट किए गए हैं. इसमें 18 फीसदी GST शामिल नहीं है. आपकी उम्र, जेंडर, निवास स्थान, पहले से मौजूद बीमारियां, कवर साइज और फीचर्स या कोई दूसरे नियम और शर्तों के हिसाब से ये प्रीमयम अलग-अलग हो सकता है.
1. यूनाइटेड इंडिया – 5,581 रुपये
2. न्यू इंडिया – 5,791 रुपये
3. SBI जनरल – 6,088 रुपये
4. टाटा AIG – 6,347 रुपये
5. आदित्य बिड़ला – 6,371 रुपये
6. यूनिवर्सल सोंपो – 6,393 रुपये
7. नेशनल इंश्योरेंस – 6,486 रुपये
8. मैक्स बूपा – 6,542 रुपये
9. रॉयल सुंदरम – 6,560 रुपये
हेल्थ इंश्योरेंस की जरूरत
महामारी ने हमें बताया है कि हमें सिखाया है हेल्थ इंश्योरेंस का कोई विकल्प नहीं है. घर में इलाज से लेकर हॉस्पिटलाइजेशन तक हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में कई तरह के खर्चों को शामिल किया जाता है.
एक सामान्य मेडीक्लेम पॉलिसी और हेल्थ इंश्योरेंस के बीच मामूली फर्क होता है.
एक अच्छी हेल्थ पॉलिसी में आमतौर पर डॉक्टर की कंसल्टेशन फीस, मेडिकल टेस्ट का खर्च, एंबुलेंस चार्ज, हॉस्पिटलाइजेशन और यहां तक कि पोस्ट-हॉस्पिटलाइजेशन रिकवरी कॉस्ट जैसे खर्च शामिल होते हैं.
एक्सपर्ट कहते हैं कि एक बढ़िया हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में आपकी मेडिकल जरूरतों की 180 डिग्री कवरेज शामिल होती है, जिसमें आपकी मेडिक्लेम पॉलिसी कुल जरूरत का 85 फीसदी मुहैया कराती है. हेल्थ इंश्योरेंस में कैशलेस फैसिलिटी भी होनी चाहिए.