जीवन बीमा खरीदना चाहते हैं तो इन 9 बातों का रखें ध्यान

आपको अपने साथ जुड़े रिस्क, सालना इनकम और परिवार की जरूरतें जैसे पहलू को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त कवर का जीवन बीमा खरीदना चाहिए.

LIC Jeevan Umang:

 पॉलिसी को किसी भी समय सरेंडर किया जा सकता है बशर्ते प्रीमियम का भुगतान पूरे तीन वर्षों के लिए किया गया हो. पॉलिसी सरेंडर करने पर, पॉलिसीधारक को सरेंडर वैल्यू गारंटीड सरेंडर वैल्यू और स्पेशल सरेंडर वैल्यू के बराबर मिलेगा. 

 पॉलिसी को किसी भी समय सरेंडर किया जा सकता है बशर्ते प्रीमियम का भुगतान पूरे तीन वर्षों के लिए किया गया हो. पॉलिसी सरेंडर करने पर, पॉलिसीधारक को सरेंडर वैल्यू गारंटीड सरेंडर वैल्यू और स्पेशल सरेंडर वैल्यू के बराबर मिलेगा. 

Life Insurance: यदि आपकी उम्र 20-25 साल के बीच है और आपने हाल ही में नौकरी शुरू की है या कारोबार शुरू किया है तो निश्चित रूप से आपको जीवन बीमा लेना चाहिए. जीवन बीमा सबसे महत्वपूर्ण फाइनेंशियल प्रोडक्ट है जो हर किसी व्यक्ति के पास होनी ही चाहिए, क्योंकि इस दुनिया से आपके चले जाने के बाद आपके परिवार को बीमा की रकम ही आर्थिक मदद दे सकती है. यहां बताई गई बातों से आपको जीवन बीमा खरीदने में आसानी होगी.

सबसे पहले टर्म प्लान

बीमा का प्रमुख उद्देश्य आपके जल्दी गुजर जाने के बाद परिवार को आपके द्वारा प्रदान की गई जीवन शैली को बनाए रखने में मदद करना है. यदि आप पहली बार जीवन बीमा ले रहे है तो टर्म प्लान खरीदना बेहतर है. जीवन बीमा के साथ निवेश को नहीं जोडना चाहिए. निवेश के लिए दूसरे कई प्रोडक्ट है लेकिन टर्म प्लान प्योर लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट है. इसे लेने के बाद ही इंश्योरेंस से जुडे दूसरे प्रोडक्ट जैसे एंडोमेंट प्लान, युलिप आदि ले सकते है, ऐसा सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर विशाल शाह बताते है.

पर्याप्त कवर

आपके जीवन बीमा का आधार कई कारकों पर निर्भर है, जैसे परिवार में आश्रितों की संख्या, आपकी देनदारियां, आपकी वर्तमान और भविष्य की आय और आपकी संपत्ति. “आदर्श रूप से, आपका जीवन बीमा आपकी वार्षिक आय का कम से कम 10 गुना होना चाहिए. लेकिन, उच्च मुद्रास्फीति और लाइफस्टाइल की बढ़ती लागत को देखते हुए वार्षिक आय का कम से कम 20 गुना कवर लेना चाहिए,” ऐसा शाह बताते है.

इनकम को ध्यान में रखें

यदि आपकी सालाना आय 5 लाख रूपए है तो कम से कम 50 लाख रूपए और अधिकतम 1 करोड रूपए का जीवन बीमा होना चाहिए. यह राशि आपके परिवार को उनके वार्षिक खर्चों को कवर करने और आपकी अनुपस्थिति में उनके जीवन स्तर को बनाए रखने में मदद करेगी. आप बीमा कंपनियों के कैलकुलेटर का उपयोग करके आवश्यक जीवन बीमा राशि गीन सकते है.

अपने फाइनेंशियल टार्गेट तय करें

अपने फाइनेंशियल लक्ष्यों को तय करने से जीवन बीमा का कवर तय करने में आसानी होगी. मान लीजिए, आप शादी करके अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहते है और परिवार को अच्छी जीवनशैली प्रदान करना चाहते है तो इस लक्ष्य का सीधा ताल्लुक निश्चित रूप से आपके जीवन बीमा के साथ है.

टर्म ज्यादा रखें

आप जीतने लंबे समय के लिए निवेश करेंगे उतना ही ज्यादा फंड इकट्ठा कर सकेंगे क्योंकि लंबे वक्त से ही आपको पावर ऑफ कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है.

भविष्य में प्रीमियम बढ़ेगा

जो पॉलिसी का कवर 50 साल की उम्र में खत्म हो जाए उसे लेना बेकार है क्योंकि फिर 50 साल की उम्र में आपको फिर से नया कवर लेना पडेगा और उस वक्त उम्र ज्यादा होने की वजह से आपको काफी ज्यादा प्रीमियम चुकाना पडेगा. आदर्श रूप से, आपको छोटी उम्र में ही अधिकतम संभव कार्यकाल का विकल्प चुन कर कवर खरीदना चाहिए.

चार्जेज और बेनेफिट समझें

जीवन बीमा पॉलिसी में कई तरह के प्लान आते है. आपको उसके चार्जिस और बेनिफिट के बारे में जानकारी हासिल करनी चाहिए और यह भी देखना चाहिए कि टैक्स बेनिफिट मिलते है या नहीं.

क्लेम सेटलमेंट रेशियो चेक करें

बीमा कंपनियां आपको कम प्रीमियम का ऑफर देकर प्लान बेचने का प्रयास करेगी, लेकिन आपको उनका क्लेम सेटलमेंट रेशियो चेक कर लेना चाहिए. यह रेशियो कंपनी द्वारा प्राप्त दावों की संख्या की तुलना में कंपनी द्वारा निपटाए गए दावों का एक संकेत है. ऐसी कंपनी का चयन करना उचित है जिसका रेशियो अधिक हो. आप IRDAI की वेबसाइट पर जाकर यह रेशियो चेक कर सकते है.

एड-ऑन बेनेफिट

आपके बेसिक कवर के साथ ऐड-ऑन अतिरिक्त लाभ होते हैं, जैसे गंभीर बीमारी राइडर, आकस्मिक मृत्यु लाभ राइडर, प्रीमियम राइडर की छूट, विकलांगता राइडर, आदि. आप मामूली प्रीमियम का भुगतान करके यह लाभ चुन सकते हैं.

Published - July 19, 2021, 05:33 IST