बिना किसी खर्च के मिलती हैं ये 6 इंश्योरेंस पॉलिसी, मुसीबत में मिलेगी बड़ी मदद

आमतौर पर होता यह है कि जब भी कोई लाइफ इंश्‍योरेंस पॉलिसी लेते हैं, उसका एक निश्चित प्रीमियम तय समय पर देना होता है. लेकिन कुछ चीजें फ्री होती है.

  • Team Money9
  • Updated Date - September 3, 2021, 02:35 IST
IT Return:

धारा 80TTB के तहत पर मिलने वाली छूट, धारा 80C के तहत मिलने वाली 1.5 लाख रुपए की राहत से अलग है

धारा 80TTB के तहत पर मिलने वाली छूट, धारा 80C के तहत मिलने वाली 1.5 लाख रुपए की राहत से अलग है

आज के दौर में इंश्योरेंस की जरूरत बढ़ती जा रही है, फिर चाहे वह जीवन बीमा हो या स्वास्थ्य बीमा. आमतौर पर होता यह है कि जब भी कोई लाइफ इंश्‍योरेंस पॉलिसी लेते हैं, उसका एक निश्चित प्रीमियम तय समय पर देना होता है. लेकिन कुछ चीजें या यूं कहें सर्विस ऐसी हैं, जिन पर फ्री जीवन या स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध रहता है. यहां हम कुछ ऐसे इंश्‍योरेंस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके लिए आपको कोई प्रीमियम नहीं देना होता है.

SIP इंश्‍योरेंस कवर

म्‍यूचुअल फंड में सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) के जरिए निवेश करने वाले अधिकांश निवेशकों यह नहीं मालूम होगा कि कई कंपनियों के फंड पर लाइफ इंश्‍योरेंस कवर भी मिलता है. आमतौर पर इस प्रोडक्‍ट को एसआईपी प्‍लस इंश्‍योरेंस प्रोडक्‍ट (SIP plus Insurance products) कहते हैं. हर कंपनी अपने फंड के साथ अलग-अलग नाम से यह इंश्‍योरेंस कवर देती है.

LPG पर बीमा

LPG कनेक्शन के साथ ग्राहक को पर्सनल एक्सीडेंट कवर मिलता है. 50 लाख रुपये तक का यह बीमा LPG सिलेंडर से गैस लीकेज या ब्लास्ट के चलते दुर्भाग्यवश हादसा होने की स्थिति में आर्थिक मदद के तौर पर है.

इस कवर में रसोई गैस सिलिंडर की वजह से हुए हादसे में ग्राहक की प्रॉपर्टी/घर को नुकसान पहुंचता है तो प्रति एक्सीडेंट 2 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस क्लेम मिलता है. हादसे में मौत होने पर प्रति एक्सीडेंट प्रति व्यक्ति 6 लाख रुपये का मुआवजा मिलता है.

हादसे में घायल होने पर मेडिकल खर्च के लिए प्रति एक्सीडेंट 30 लाख रुपये का मुआवजा मिलता है, जो प्रति व्यक्ति 2 लाख रुपये तक होता है. साथ ही प्रति व्यक्ति 25000 रुपये तक की तुरंत राहत सहायता भी है.

क्रेडिट-डेबिट कार्ड पर बीमा

कई बैंकों के डेबिट कार्ड पर इंश्योरेंस कवर रहता है. अलग-अलग तरह के इंश्योरेंस कवर में पर्सनल एक्सिडेंट कवर, पर्चेज प्रोटेक्शन कवर और पर्मानेंट डिसएबिलिटी कवर आदि शामिल हैं. यह कवर 10 लाख रुपये तक का है.

जनधन अकाउंट पर बीमा

जनधन खाताधारकों (JanDhan account) के लिए भी सरकार ने एटीएम कार्ड पर बीमा की सुविधा दी हुई है. जिन लोगों के पास जनधन खाता है और वे रूपे डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 30,000 रुपये का बीमा कवरेज दिया जाता है.

इसके अलावा, जनधन खाताधारकों को सरकार 2 लाख रुपये का बीमा कवरेज अलग से देती है. इस तरह जनधन खाताधारकों को कुल 2.30 लाख रुपये का बीमा कवरेज मिलता है.

मोबाइल रिचार्ज पर बीमा

एयरटेल अपने दो प्रीपेड रिचार्ज के साथ फ्री टर्म लाइफ इंश्योरेंस की पेशकश करती है. ये प्लान हैं- 279 रुपये वाला रिचार्ज और 179 रुपये वाला रिचार्ज.

279 रुपये वाले प्लान पर अन्य बेनिफिट्स के साथ 4 लाख रुपये का टर्म लाइफ इंश्योरेंस मिल रहा है. वहीं 179 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज पर 2 लाख का लाइफ इंश्योरेंस है.

PF पर इंश्योरेंस

EPFO मेंबर्स को इंश्योरेंस कवर की सुविधा एम्‍प्लॉई डिपॉजिट लिंक्‍ड इंश्योरेंस स्‍कीम (EDLI Insurance cover) के तह‍त मिलती है.

स्‍कीम में नॉमिनी को अधिकतम 7 लाख रुपए का इंश्योरेंस कवर के तहत भुगतान किया जा सकता है. किसी कर्मचारी की मौत होने पर नॉमिनी को पिछले 12 महीने की औसत सैलरी की 30 गुना राशि, 20 फीसदी बोनस के साथ मिलती है.

Published - September 3, 2021, 02:35 IST