गाड़ी जितनी सुरक्षित उतना सस्ता बीमा! जानिए क्‍या है सरकार की तैयारी

भारत एनसीएपी (BharatNCAP) में 5 स्‍टार रेटिंग वाली गाड़ियों को इंश्योरेंस प्रीमियम कम होगा.

गाड़ी जितनी सुरक्षित उतना सस्ता बीमा! जानिए क्‍या है सरकार की तैयारी

सरकार ज्यादा सुरक्षित गाड़ियों को सस्ता बीमा देने पर विचार कर रही है. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (BharatNCAP) के तहत ऊंची रेटिंग वाले वाहनों का बीमा प्रीमियम अन्‍य वाहनों की तुलना में कम हो सकता है. Bharat NCAP के तहत सरकार वाहनों को उनकी सुरक्षा के आधार पर रेटिंग प्रदान करती है. अब बीमा कंपनियां भी इसी रेटिंग को प्रीमियम का पैमाना बनाने पर विचार कर रही हैं. इसका मतलब है कि गाड़ी जितनी सुरक्षित होगी उसका इंश्‍योरेंस प्रीमियम उतना ही कम होगा.

भारत एनसीएपी (BharatNCAP) में 5 स्‍टार रेटिंग वाली गाड़ियों को इंश्योरेंस प्रीमियम कम होगा.

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने देश का पहला कार दुर्घटना परीक्षण कार्यक्रम BharatNCAP को अगस्त में लॉन्च किया था. Bharat NCAP एक सेफ्टी असेसमेंट पहल है जिसका उद्देश्य भारत में उन 8 सीटर वाली पैसेंजर व्हीकल्स के सेफ्टी परफॉर्मेंस का मूल्यांकन कर सके जिनका वजन 3.5 टन से कम है.

Bharat NCAP के तहत 2 तरह से कार क्रैश टेस्ट किया जाएगा. इसमें फ्रंट और साइड क्रैश टेस्ट किया जाएगा. इस परीक्षण में कार के प्रदर्शन के आधार पर, उसे शून्य से पांच के पैमाने पर स्टार रेटिंग दी जाएगी. मंत्री ने कहा कि आज बाजार में लागत की जगह गुणवत्ता पर अधिक जोर दिया जा रहा है. ग्राहक गुणवत्ता को लेकर, मॉडल को लेकर, डिजाइन को लेकर सतर्क रहते हैं. गडकरी ने कहा कि वाहन परीक्षण के लिए कई कंपनियों से अनुरोध मिले हैं। इसके तहत 30 से अधिक मॉडलों का परीक्षण किया जाना है.

गडकरी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य भारतीय वाहन उद्योग को 12.50 लाख करोड़ रुपए से बढ़ाकर 15 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि जापान को पीछे छोड़कर भारत दुनिया का तीसरा बड़ा वाहन बाजार बन गया है. वाहन उद्योग ने देश के पहले ‘वाहन दुर्घटना’ परीक्षण कार्यक्रम ‘भारत एनसीएपी’ की सराहना की है.

Published - October 25, 2023, 07:58 IST