अगर आप भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के ग्राहक हैं और आपकी पॉलिसी लैप्स तो अब आपको इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आप 22 अक्टूबर तक अपनी बंद पड़ी पॉलिसी को फिर शुरू करा सकते हैं. दरअसल LIC ने आज यानी 23 अगस्त से एक विशेष रिवाइवल अभियान शुरू किया है. जिसके तहत आप 23 अगस्त से 22 अक्टूबर के बीच कभी भी अपनी बंद पड़ी पॉलिसी को शुरू करा सकते हैं. LIC से मिली जानकारी के मुताबिक इस विशेष रिवाइवल अभियान के तहत ग्राहक को इसके लिए जो भी टोटल प्रीमियम होगा, उस पर छूट दी जाएगी. हालांकि, ग्राहकों को मेडिकल की जरूरतों पर कोई छूट नहीं मिलेगी. वहीं लेट फीस में मैक्रो इंश्योरेंस और हेल्थ दोनों पर देर से दी गई फीस में छूट मिलेगी.
इस रिवाइवल अभियान के तहत उन इंश्योरेंस स्कीम्स को शामिल किया जाएगा, जो पॉलिसी टर्म और प्रीमियम के पेमेंट के नियमों को पूरा करती हैं. LIC की मानें तो इस अभियान को शुरू करने का उनका उद्देश्य उन ग्राहकों को सहूलियत देना है जो किसी कारण से समय पर प्रीमियम नहीं भर पाए हैं. इस रिवाइवल अभियान में आपका चालू होने वाली पॉलिसी में पुरानी पॉलिसी का जो भी कवर होगा, वह मिलेगा.
इस स्पेशल रिवाइवल अभियान के तहत उन सभी स्पेशल इंश्योरेंस की फिर से चालू किया जा सकता है, जो पांच साल से कम समय से बंद पड़ी हैं. हालांकि जिनके पास टर्म इंश्योरेंस और मल्टीपल रिस्क पॉलिसी से उन्हें इस पर छूट नहीं दी जाएगी. LIC ने कहा है कि एक लाख रुपये के सालाना प्रीमियम वाले इंश्योरेंस पर 20 फीसद या अधिकतम 2 हजार रुपये की छूट मिलेगी. जबकि, 1 लाख 1 रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक के सालाना प्रीमियम वाली पॉलिसी पर 25% या अधिकतम 2,500 रुपये की छूट मिलेगी. वहीं 3 लाख 1 रुपये और इससे ऊपर के प्रीमियम वाली पॉलिसियों पर 30% या अधिकतम 3 हजार रुपये की दी जाएगी.
— LIC India Forever (@LICIndiaForever) August 23, 2021