ये किसी के लिए बुरे सपने से कम नहीं होगा कि कोई भी मां-बाप अपने बच्चों को बिना कोई मजबूत सहारा दिए बीच मंझधार में छोड़कर दुनिया को अलविदा कह दें. इस बात से चिंता मुक्त होने के लिए सबसे पहला कदम इंश्योरेंस कवर (Term Insurance) लेना है. फाइनेंशियल प्लानर खासकर टर्म प्लान (Term Insurance) पर ज्यादा जोर देते हैं, उनका तर्क होता है कि ये पॉलिसी मौत के खतरे से निपटने के लिए सबसे ज्यादा कारगर होती है.
टर्म इंश्योरेंस प्लान (Term Insurance) कम कीमत पर ज्यादा कवर देता है और पॉलिसी होल्डर की मौत पर नॉमिनी को एक मुश्तराशि देता है. कई बार आश्चर्य होता है कि क्या वे अपने बच्चों के लिए भी अलग टर्म इंश्योरेंस खरीद सकते हैं? आइए इससे पहले समझते कि आखिर टर्म इंश्योरेंस प्लान काम कैसे करते हैं?
कोटक लाइफ इंश्योरेंस के चीफ एक्यूटरी और चीफ रिस्क ऑफिसर सुनील शर्मा के मुताबिक “टर्म इंश्योरेंस प्लान एक पूरी तरह लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी की तरह है. अगर एक्टिव टर्म के दौरान पॉलिसी होल्डर की मौत हो जाती है तो नॉमिनी को फाइनेंशियल कवरेज मिलेगी. इन अप्रत्याशित वक्त में अपने प्रियजनों के भविष्य को सुरक्षित करने का यह एक किफायती तरीका है. एक टर्म इंश्योरेंस प्लान खास टेन्योर के लिए पॉलिसी होल्डर को फिक्स्ड प्रीमियम पर लाइफ इंश्योरेंस कवर देता है.”
पॉलिसी होल्डर की मौत के केस में लाइफ इंश्योरेंस कवर के तहत मिलने वाली राशि नॉमिनी को दी जाती है. ये पूरी तरह एक रिस्क प्लान है, इसमें जीवित रहने पर किसी तरह का कोई फायदा नहीं मिलता है. हालांकि, कुछ टर्म प्रोडक्ट्स में प्रीमियम की वापसी का विकल्प होता है.
सभी लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स में, टर्म लाइफ इंश्योरेंस कम से कम प्रीमियम पर ज्यादा से ज्यादा लाइफ कवरेज का ऑफर देता है.
टर्म इंश्योरेंस प्लान सिर्फ उन्हीं लोगों को ऑफर किया जाता है, ये बेरोजगार बच्चों के नाम से नहीं लिया जा सकता है. टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी होल्डर की मौत के कारण इनकम की अप्रत्याशित नुकसान की भरपाई के लिए होता है.
शर्मा ने कहा कि “टर्म प्लान बच्चों के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए माता-पिता की जिंदगी में महत्वपूर्ण रोल अदा करता है. टर्म प्लान यह सुनिश्चित करते हैं कि कमाई करने वाले माता-पिता के किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण नुकसान में बच्चे को आर्थिक सुरक्षा और मजबूती मिलती है. इसलिए, सैद्धांतिक रूप में, अपने बच्चे के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए माता-पिता के जीवन पर टर्म इंश्योरेंस लिया जाना चाहिए, न कि बच्चे के जीवन पर. ”
टर्म इंश्योरेंस प्लान आमतौर पर कमाई करने वाले व्यक्ति या माता-पिता को ऑफर किया जाता है ताकि वो अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित कर सकें. हालांकि, बच्चों का एजुकेशन खर्च रॉकेट की तरह आसमान छू रहा है, एजुकेशन लोन एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं क्योंकि वे उच्च शिक्षा प्राप्त करने वालों की मदद करने का इरादा रखते हैं.
शर्मा ने आगे बताया कि “एजुकेशन लोन के जरिए उच्च शिक्षा के लिए माता-पिता और बच्चों का सपोर्ट करने के लिए, छात्र के जीवन पर इंश्योरेंस कवर मिलता है.”