Term Plan: टर्म प्लान खरीदते वक्त लोग कई तरह की गलतियां कर बैठते हैं और बाद में पछताते हैं. कम उम्र में ही टर्म प्लान (Term Plan) नहीं खरीदने की गलती सबसे ज्यादा देखी गई है.
इंश्योरेंस एक्सपर्ट मानते हैं कि 20-30 साल की उम्र में टर्म प्लान खरीद लेना चाहिए, लेकिन लोग इसके बारे में 30-35 साल के बाद ही सोचते है.
भले एक बार टर्म प्लान खरीदते वक्त आप स्वास्थ्य से जुड़ी किसी स्थिति का खुलासा नहीं करेंगे, तो शायद कम प्रीमियम का फायदा जरूरत मिल जाए.
लेकिन आपकी मृत्यु की वजह कोई पहले की बीमारी हुई, तो आपका क्लेम रिजेक्ट हो सकता है और आपका परिवार बेनिफिट से वंचित रह सकता है.
टर्म प्लान की अवधि तक आप जीवित रहते हैं, तब तक कोई लाभ नहीं मिलता है. इसलिए कई लोग टर्म इंश्योरेंस प्लान को पैसे की बर्बादी मानते हैं और रिटर्न कमाने के इरादे से मैच्योरिटी बेनिफिट वाले प्लान खरीदते हैं.
याद रखिए जीवन का बीमा किसी भी चीज से ऊपर एक सुरक्षा कवच है और इसे खरीदने का मुख्य उद्देश्य आपकी अनुपस्थिति में आपके परिवार की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करना है, इसलिए इंवेस्टमेंट को इंश्योरेंस से अलग रखना ही बेहतर है.
कितने कवर का टर्म प्लान लेना चाहिए, ये तय करने में लोग केवल टैक्स में बचत का हिसाब लगाते हैं.
सेल्स एक्जिक्यूटिव की बातें मान कर प्लान खरीदने की गलती करते हैं, लेकिन वास्तव में कौन सा प्लान लेना चाहिए ये समझने का प्रयास नहीं करते हैं, जिसके कारण वह अंडर इंश्योर्ड या ओवर इंश्योर्ड हो जाते हैं.
आपको सालाना इनकम के हिसाब से कवर पसंद करना चाहिए. एक्सपर्ट कहते हैं कि आपकी वार्षिक आय का कम से कम 8 से 10 गुना कवर हो उतना टर्म प्लान खऱीदना चाहिए.
दुर्भाग्य से, बहुत से लोग अपनी आवश्यकताओं का गलत अनुमान लगाते हैं और कम कवर के लिए समझौता कर लेते हैं.
कम प्रीमियम होने के कारण बहुत से लोग छोटी अवधि के टर्म प्लान खरीदते हैं, ऐसी गलती के कारण आपके आश्रितों को जरूरत के वक्त ही बेनिफिट में बड़ा घाटा हो सकता है.
मान लीजिए, आप 25 साल के हैं और 20 साल की अवधि के लिए टर्म प्लान खरीदते हैं, तो जब आप 45 के होंगे तब आपको फिर से टर्म प्लान खरीदना पड़ेगा और उस वक्त उम्र ज्यादा होने के कारण ज्यादा प्रीमियम चुकाना पड़ेगा.
कम प्रीमियम के लालच में आने से बचना चाहिए जो केवल 10 या 20 वर्षों के लिए कवर प्रदान करते हैं. इसके बजाय, आपको ऐसी पॉलिसी चुननी चाहिए जो आपको कम से कम तब तक कवर करे, जब तक आप रिटायरमेंट तक नहीं पहुंच जाते.
आज भी कई लोग पॉलिसी की विशेषताओं पर चर्चा करने के लिए बीमा कंपनी के एजेंट से मिलने के पुराने विकल्प में विश्वास करते हैं और उनसे ही प्लान खरीदते हैं. आज सब कुछ ऑनलाइन खरीदी जा सकता है. वहीं, बीमा भी उसमें शामिल है. ऑनलाइन खरीदने से आपको डिस्काउंट भी मिलता है औऱ ये काफी आसान भी होता है.
टर्म प्लान खरीदते वक्त लोग उस कंपनी को पसंद करते हैं, जिसे वे वर्षों से जानते हैं. जिसके कारण, वे उस कंपनी की योजना की तुलना दूसरी कंपनियों के साथ नहीं करते हैं.
ऐसा करने से वे दूसरी कंपनी का बेहतर प्लान खरीद नहीं पाते और अपनी पसंद की कंपनी के प्लान के लिए ज्यादा प्रीमियम चुकाते हैं.