एक्सटेंडेड वारंटी इंश्योरेंस लेने से पहले जान ले कितना होता है प्रीमियम और कवर

अगर आप महंगे इलेक्ट्रोनिक प्रोडक्ट्स खरीद रहे है तो उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए, क्योंकि उनके बीगडने पर मरम्मत कराने का खर्च काफी ज्यादा होता है

INSURANCE, FIVE MISTAKES, HEALTH INSURANCE, COMPARISON BETWEEN POLICIES, CLAIM, MEDICAL COVERAGE, बेहतर ऑफर हासिल करने के लिए अलग-अलग हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों की तरफ से दिए जाने वाले ऑफरों की तुलना जरूर करनी चाहिए.

Extended Warranty Insurance: ग्राहक किसी भी वस्तु खरीदते वक्त उम्मीद रखता है कि, इसके उपयोग से संबंधित कोई चिंता या परेशानी ना आए और इसके लिए ग्राहक कंपनी या रिटेलर से उसकी वारंटी सुनिश्चित करता है. कंपनियां उनकी वस्तुओं के निर्माण संबंधी खराबी के सामने अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने के लिए खास तरह से डिजाइन किए गए एक्सटेंडेड वारंटी इंश्योरेंस प्लान ऑफर करती है, जो ग्राहक को अतिरिक्त वर्षो के लिए वारंटी कवर बढाने का विकल्प देते है. आप कोई वस्तु खरीदते है तो उस कंपनी के कर्मचारी आपको वस्तु की सुरक्षा बढाने के लिए एक सर्विस प्लान बेचने के लिए कडी मेहनत करते है. ऐसे प्लान को एक्सटेंडेड वारंटी के रूप में भी जाना जाता है.

एक्सटेंडेड वारंटी इंश्योरेंस प्लान क्या है 

यह निर्माता द्वारा प्रदान की गई मूल वारंटी (OMW) की एक्सटेंशन है, जिसमें निर्माता द्वारा प्रदान की गई मूल वारंटी से ऊपर अतिरिक्त वारंटी दी जाती है. जैसे, कोई एयर कंडीशनर निर्माता अपनी स्प्लिट एसी की पूरी रेंज पर एक वर्ष की वारंटी का ऑफर प्रदान कर सकता है और वह पैकेज में दो या तीन सालों की वारंटी जोड़कर अतिरिक्त वारंटी इंश्योरेंस द्वारा इस डील को आगे बढ़ाने का ऑफर दे सकता है.

शायद आप वस्तु को खरीदते समय ऐसा प्लान लेना उचित ना समझें, इसलिए कंपनियां बाद की तारीख में भी ऐसा प्लान खरीदने का विकल्प देती है. कुछ एक्सटेंडेड वारंटी बीमा कंपनियां बिल की तारीख के छह महीने के बाद की तारीख में इसे खरीदने की सुविधा भी प्रदान करती हैं.

क्या कवर होता है

अगर इंश्योर्ड एसेट निर्माण संबंधी किसी खराबी के कारण बिगड़ जाता है, तो अतिरिक्त वारंटी अवधि के दौरान, उसे ठीक करने या बदलने में खर्च होने वाली राशि को इस पॉलिसी के तहत कवर किया जाता है.

अवधि

पॉलिसी की अवधि निर्माता द्वारा प्रदान की गई प्रोडक्ट वारंटी की अवधि की समाप्ति पर शुरू होगी और चुनी गई एक्सटेंडेड वारंटी की अवधि तक लागू रहेगी. आपकी प्रोडक्ट की लाइफ साइकिल के आधार पर अवधि तय होती है.

सम इंश्योर्ड

केवल अधिकृत डीलर / रिटेलर से खरीदे गए नए कंज्यूमर ड्यूरेबल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के इनवॉइस में दर्ज कीमत के बराबर सम इंश्योर्ड मिलता है.

प्रीमियम

प्रीमियम, प्रोडक्ट के प्रकार, इनवॉइस में दर्ज कीमत, खराब होने की दर, निर्माता द्वारा दी गई वारंटी और पॉलिसी के तहत चुनी गई एक्सटेंडेड वारंटी की अवधि के आधार पर तय होता है.

क्या करना चाहिए

एक्सटेंडेड वारंटी इंश्योरेंस का चयन करने से पहले आपको यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि, उससे वास्तव में कितना फायदा हो सकता हैं, कहीं ऐसा ना हो कि, उसका खर्च आपके प्रोडक्ट के मरम्मत की लागत से ज्यादा हो जाए, ऐसा एक्स्पर्ट मानते है. “यदि आप बहुत ही महंगी चीज जैसे एपल का आइफोन, 5-स्टार AC, रेफ्रिजरेटर या दूसरे गेजेट खरीद रहे है तो शायद एक्सटेंडेड वारंटी इंश्योरेंस से उनके बिगडने के वक्त फायदा हो सकता है,” ऐसा स्वस्तिक इलेक्ट्रोनिक रिटेल चेइन के डिरेक्टर निखिल छेडा बताते है.

Published - July 30, 2021, 06:34 IST