यह साल का वो हिस्सा होता है जब मानसून चिलचिलाती गर्मी से राहत देता है लेकिन साथ ही मच्छरों के बढ़ते खतरे के साथ बीमार होने का डर भी लाता है. बारिश की खुशी के साथ ही ये डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी वेक्टर जनित बीमारियों के फैलने का डर भी पैदा करता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, मलेरिया से दुनिया भर में हर साल 400,000 से अधिक मौतें होती हैं. इसके अलावा, वेक्टर जनित रोग सभी संक्रामक रोगों का लगभग 17% हैं.
ऐसे में हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी (Insurance Policy) आपके लिए मददगार साबित हो सकती है. मार्केट में ऐसे कई सारे प्लान मौजूद हैं जो इन वेक्टर जनित रोगों को बहुत कम कीमत पर कवर करते हैं. ये पॉलिसी आपके इंश्योरेंस पॉलिसी (Insurance Policy) के आधार पर इनपेशेंट और आउट पेशेंट दोनों तरह के ट्रीटमेंट की पेशकश करती है. इसी तरह, दो प्रकार की पॉलिसी उपलब्ध हैं जो आपके अस्पताल में भर्ती खर्चों को पूरा करती हैं या कवर किए गए वेक्टर जनित रोगों के डायग्लॉस होने पर एकमुश्त राशि का भुगतान करती हैं.
वेक्टर जनित रोगों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए, इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डवलपमेंट अथॉरिटी (IRDAI) ने सभी जनरल और हेल्थ इंश्योरेंस प्रोवाइडर्स को एक अप्रैल 2021 से स्टैंडर्ड वेक्टर जनित रोग हेल्थ कवर – मास्क रक्षक की पेशकश करने के लिए कहा है. स्टैंडर्ड पॉलिसी रोग डायग्नोस होने पर एकमुश्त राशि प्रदान करती है.
वेक्टर-बोर्न डिजीज वो बीमारियां हैं जो वायरस, बैक्टीरिया और परजीवी के कारण होती हैं जो मच्छरों द्वारा फैलाई जाती हैं. डेंगू बुखार, मलेरिया, फाइलेरिया, चिकनगुनिया, जापानी इंसेफेलाइटिस, जीका वायरस, के कारण पॉलिसी होल्डर के 24-72 घंटों के लिए अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में ये बीमा योजनाएं आपको बीमा राशि का भुगतान करती हैं. ये पॉलिसियां आम तौर पर पहले दिन से लेकर 25 साल तक के बच्चों को कवर करती हैं. ये पॉलिसियां आपको और आपके परिवार के सदस्यों को भी कवर करती हैं जिनमें पति या पत्नी, माता-पिता और सास-ससुर शामिल हैं.
ये पॉलिसियां आम तौर पर 10,000 रुपये से 20 लाख रुपये के बीच कवर प्रदान करती हैं और इन्हें बहुत अफोर्डेबल पॉलिसी माना जाता है जहां प्रीमियम दरें उम्र पर निर्भर नहीं करती हैं. स्टैंडर्ड वेक्टर-जनित योजनाओं के लिए प्रीमियम दरें उपलब्ध नहीं हैं क्योंकि किसी भी कंपनी ने इसे अभी तक लॉन्च नहीं किया है. लेकिन सामान्य तौर पर, 5000 रुपये की बीमा राशि के लिए एक व्यक्ति के लिए बेसिक प्रीमियम एक साल के लिए लगभग 40-50 रुपये है, और 1 लाख रुपये की बीमा राशि के लिए प्रीमियम लगभग 800-900 रुपये है.
वेक्टर-बोर्न प्लान के लिए बाजार में कई ऑप्शन मौजूद हैं. जो वाइडर कवरेज और फ्लेक्सिबिलिटी देते हैं. अपने साथ अपनों की रक्षा करने के लिए इस तरह के प्लान एक बढ़िया विकल्प हैं. बेसिक कॉम्प्रिहेंसिव प्लान सभी बीमारियों से अस्पताल में भर्ती होने की लागत को कवर करते हैं और ये केवल स्पेसिफिक डिजीज तक सीमित नहीं हैं.