यह कहना गलत नहीं होगा कि टर्म इंश्योरेंस (Insurance) को लेकर हमेशा पुरुषों को प्राथमिकता दी गई है क्योंकि वो परिवार के लिए कमाते हैं और परिवार की पूरी फाइनेंशियल रिस्पांसिबिलिटी न केवल उनके जीते जी बल्कि उनके मरने के बाद भी उनके कंधों पर निर्भर करती है. इसके अलावा, टर्म इंश्योरेंस परिवार के कमाने वाले सदस्यों पर ही फोर्स किया जाता है, चाहे उनका कोई भी प्रोफेशन, उम्र और सैलरी हो.
आम तौर पर, हाउसवाइफ को कभी भी टर्म इंश्योरेंस (Insurance) स्कीम्स के लिए एलिजिबल नहीं माना जाता है क्योंकि वो कमाती नहीं हैं और न ही परिवार के लिए आर्थिक रूप से कोई योगदान देती हैं. इसलिए, लोग टर्म इंश्योरेंस के जरिए हाउसवाइफ को सुरक्षित करने के बारे में नहीं सोचते.
यदि आप सोच रहे हैं कि क्या हाउसवाइफ टर्म इंश्योरेंस (Insurance) प्लान खरीदने के लिए एलिजिबल हैं, तो, हां, वो निश्चित रूप से टर्म इंश्योरेंस के लिए एलिजिबल हैं और साथ ही, उनके लिए टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना काफी जरूरी है, क्योंकि आज के दौर में, एक पार्टनर या दोनों के साथ कुछ भी होने की स्थिति में परिवार के बाकी सदस्यों की वित्तीय सुरक्षा को डबल करना जरूरी हो गया है. हाउसवाइफ के लिए टर्म प्लान यह सुनिश्चित करता है कि उनके न रहने पर उनके बच्चे की जरूरतें पूरी करते समय कोई फाइनेंशियल दिक्कत न हो. साथ ही, बढ़ती हेल्थ केयर, लिविंग कॉस्ट और लाइलाज बीमारियों के बढ़ने के साथ, टर्म इंश्योरेंस जैसी बीमा पॉलिसी के तहत हाउसवाइफ को कवर करना उतना ही जरूरी है जितना परिवार के किसी कमाने वाले सदस्य को.
क्योंकि टर्म इंश्योरेंस केवल कमाने वाले लोगों को इश्यू किया जाता है, इसलिए, हाउसवाइफ के मामले में, उनके पतियों को स्पाउस पेमेंट क्लॉस के तहत प्रीमियम का पेमेंट करने की परमिशन है.
वास्तव में, फाइनेंशियल सिक्योरिटी टर्म इंश्योरेंस प्लान का मेजर एडवांटेज है, लेकिन टर्म इंश्योरेंस स्कीम के साथ हाउसवाइफ को और भी कई बेनिफिट दिए जाते हैं जैसे:
कम प्रीमियम पर अधिक कवरेज: हाउसवाइफ के लिए एक बड़ा कवर और सस्ती प्रीमियम राशि के साथ एक टर्म इंश्योरेंस प्लान.
बढ़ी हुई सुरक्षा: आपके पास कई लाफ ईवेंट जैसे शादी, बच्चे के जन्म आदि में बीमा राशि को बढ़ाने का विकल्प है.
टैक्स बचाएं: इन पॉलिसियों के तहत पेमेंट किए गए प्रीमियम पर इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 80C और 10(10D) के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है.
हर किसी के लिए एक सुटेबिल टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदना उनकी उम्र, जिम्मेदारियों और जेंडर की परवाह किए बिना एक जरूरी कदम है. इसलिए, हाउसवाइफ के लिए भी टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदते समय सिलेक्शन प्रोसेस को उतनी ही इंपॉर्टेंस दी जानी चाहिए.
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि बीमित राशि परिवार के लिए पर्याप्त होनी चाहिए और बीमारी के समय इलाज के लिए पर्याप्त होनी चाहिए. इसके अलावा, लायबिलिटीज और परिवार की जरूरतें के हिसाब से सफिशिएंट सम एश्योर्ड अमाउंट होना चाहिए.
क्लेम सेटलमेंट रेशियो एक और खास फीचर है जिसे प्लान खरीदते समय कंसीडर करना चाहिए जो कंपनी के क्लेम सेटलमेंट की सक्सेस रेट के बारे में बताता है ताकि आपके परिवार को क्लेम सेटलमेंट के लिए परेशान न होना पड़े.
फंक्शनल राइडर्स टर्म इंश्योरेंस प्लान के बेनिफिट को बढ़ा सकते हैं. इसलिए, जबकि एक्सीडेंट राइडर्स को मेल पॉलिसीहोल्डर्स द्वारा ज्यादातर चुना जाता है, महिलाओं को क्रिटिकल इलनेस और टर्मिनल इलनेस जैसे राइडर्स लेने चाहिए क्योंकि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर जैसी बीमारियां होने की संभावना होती है.